स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है? | Station Master Salary 

इस आर्टिकल में हम Station Master Salary के बारे में बात करेंगे। 

स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है? रेलवे में स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी है? 

दोस्तों, सरकारी नौकरी में रेलवे का नाम सबसे पहले आता है, यह देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है। 

रेलवे के अंतर्गत नौकरी में बहुत से पद आते हैं, और इन्हीं में station master रेलवे के सबसे पॉपुलर पदों में से एक है। 

बहुत से विद्यार्थी रेलवे की सरकारी नौकरियों की तैयारी में, स्टेशन मास्टर की तैयारी करते हैं। 

एक स्टेशन मास्टर किसी एक रेलवे स्टेशन का इंचार्ज होता है। 

यह रेलवे ग्रुप सी के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है, इसीलिए विद्यार्थियों के मन में इससे संबंधित कई अलग अलग सवाल रहते हैं। 

उन्हीं में एक सवाल यह भी रहता है कि स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है? Station Master Salary? 

स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। 

यहां हम रेलवे में स्टेशन मास्टर की सैलरी और उससे संबंधित दूसरी जरूरी बातों को भी अच्छे से जानेंगे। 

आज हम जानेंगे

स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है? 

Station Master के तौर पर नियुक्ति हो जाने के बाद उनकी शुरुआती औसतन सैलरी ₹38,000 प्रति महीने तक रहती है। Ambitionbox.com के मुताबिक भारत में रेलवे में कार्यरत एक स्टेशन मास्टर की in hand salary औसतन ₹ 37,693 – ₹ 38,893 per month तक है। 

नियुक्ति के तुरंत बाद शुरुआती सैलरी कम होती है, पर जैसे-जैसे पद पर उनका अनुभव बढ़ता है, उनका स्तर और सैलरी दोनों में बढ़ोतरी होती है। 

दो-तीन साल के अनुभव के बाद स्टेशन मास्टर की औसतन सैलरी ₹50,000 प्रति महीने यानी ₹6,00,000 सालाना तक चली जाती है। 

इसके बाद भी स्टेशन मास्टर के तौर पर बढ़ते अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती रहती है। 

स्टेशन मास्टर रेलवे में ग्रुप सी के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक है। 

न सिर्फ अच्छी सैलरी बल्कि इसके साथ-साथ और कई भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। 

जिसमें (DA) Dearness Allowance, HRA (House Rent Allowance), TA (Travelling Allowance) आदि शामिल होते हैं। 

स्टेशन मास्टर के तौर पर आपकी सैलरी कितनी होगी यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस जगह पर नियुक्त किए गए हैं। 

हालांकि बेसिक सैलरी सभी जगह समान होती है, पर इसके अलावा मिलने वाले अन्य भत्ते जैसे (DA) Dearness Allowance, HRA (House Rent Allowance) आदि में अलग-अलग जगहों में अंतर हो सकता है। 

जैसे यदि आप किसी बड़े शहर में पोस्टेड हैं, तो वहां आपको ये allowances किसी छोटे शहर में नियुक्त रहने पर थोड़े कम देखने को मिल सकते हैं। 

Station Master post पर promotion?

भर्ती के समय स्टेशन मास्टर level 6 में किसी स्टेशन पर deputy station manager या कहें deputy station superintendent के post पर तैनात होते हैं। 

एक promotion मिलने के बाद स्टेशन मास्टर level 7 में station manager या station superintendent बन जाते हैं। 

इसके बाद MACP द्वारा स्टेशन मास्टर level 8 में जा सकते हैं। 

भर्ती होने के बाद पांच साल की सर्विस पूरी होने पर एक स्टेशन मास्टर, LDCE डिपार्टमेंट एग्जाम पास कर अस्सिटेंट ऑपरेशनल मैनेजर (AOM) या असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर के post पर भी जा सकते हैं। 

एक बार AOM बनने के बाद कर्मचारी आगे चलकर डिविशनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डिविशनल ऑपरेशनल मैनेजर आदि भी बन सकते हैं जो रेलवे में ऑफिसर लेवल की पोस्ट है। 

इन्हें भी पढ़ें

Station Master Salary Structure

एक station master की कुल सैलरी यानी कि basic pay, grade pay, dearness allowance, house rent allowance आदि को मिलाकर यह लगभग ₹55,000 प्रति महीने तक रहती है। 

स्टेशन मास्टर की शिफ्ट के आधार पर उन्हें night duty यानी रात का भत्ता अलग से प्राप्त होता है। 

Station Master की कुल salary में –

S. No. Included AllowancesAmount
1.Basic Pay ₹35,400
2.Grade Pay₹4,200
3.DA (वर्तमान में Basic Pay का 34%)₹12,036
4.Travel Allowance (Fixed)₹2,016
6.HRA (स्थान के हिसाब से अलग-अलग)Minimum ₹3,186
Total = ₹56,838

स्टेशन मास्टर को मिलने वाले अन्य भत्ते –

भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर को वेतन के साथ-साथ अन्य कई भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। 

Category के हिसाब से उम्मीदवारों को मिलने वाले भत्तों में अंतर होता है। 

विशेष वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को कुछ विशेष भत्ते और सुविधाएं प्रदान की जाती हैं –

  • Night Duty Allowance (रात्रि ड्यूटी भत्ता) 2700 रुपये प्रति महीने।
  • Over Time Allowance – OTA (ओवरटाइम का भत्ता) 
  • Travel and Other Allowances (यात्रा और अन्य भत्ते)
  • छुट्टियों में बदलाव (lieu holidays) करने का मुआवजा।
  • Indian Railways द्वारा जारी एक यात्रा कार्ड जो कर्मचारी (station master) और उसके परिवार के सदस्यों को 3AC में पूरे भारत में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा देता है।
  • 8 km से अधिक के local travel के लिए मील-भत्ता (mileage allowance) और उसके साथ Daily Allowance भी मिलता है।
  • दिव्यांग महिलाओं (Disabled Females) के बच्चों के देखभाल के लिए Special Allowance  (विशेष भत्ता) और Education Allowance (शैक्षणिक भत्ता)।
  • महिला उम्मीदवारों को station master के तौर पर posting के दौरान विशेषाधिकार मिलता है। और इनमें महिला उम्मीदवार ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में ही नियुक्त किया जाता है।
  • आदिवासी/अनुसूचित क्षेत्र के उम्मीदवारों को Special Compensation Allowance (विशेष मुआवजा भत्ता).

तो अच्छे खासे सैलरी के साथ-साथ एक स्टेशन मास्टर को यह सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। 

Station Master का काम क्या होता है? 

अब हम एक station master के काम के बारे में बात कर लेते हैं कि रेलवे में एक station master को क्या काम करना होता है। 

रेलवे में एक station master के निम्नलिखित काम होते हैं –

  • स्टेशन मास्टर का मुख्य काम अपने स्टेशन चुस्त-दुरुस्त रखना, और सभी यात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, वह स्टेशन के रखरखाव और स्वच्छता के लिए भी जिम्मेदार होता है।
  • Station Master ही सिग्नलों को ऑपरेट करता है, और यह सुनिश्चित करता है कि सब कुछ नियमों के हिसाब से हो।
  • Station Master ही अपने स्टेशन पर आने वाले सभी ट्रेनों का record रखने के लिए भी बाध्य है।
  • स्टेशन पर चलने वाली ट्रेनों का प्रभारी स्टेशन मास्टर (SM) होता है।
  • स्टेशन छोटा रहने पर वहां की स्टेशन मास्टर को ही फाइनेंशियल काम जैसे  टिकट/पार्सल बुकिंग, रिजर्वेशन आदि करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
  • स्टेशन मास्टर के सबसे महत्वपूर्ण काम में, किसी भी आवश्यकता/दुर्घटना के मामले में, स्टेशन मास्टर अपने स्टेशन प्रबंधक की भूमिका निभाता है और बचाव अभियान आदि का ध्यान रखता है।
रेलवे स्टेशन मास्टर कौन से ग्रुप में आता है?

स्टेशन मास्टर रेलवे में group c का एक प्रतिष्ठित पद है। इसके लिए graduation पास की शैक्षणिक योग्यता चाहिए।

स्टेशन मास्टर के लिए योग्यता क्या है?

रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएशन यानि स्नातक पास होना जरूरी है।

स्टेशन मास्टर में कितने पेपर होते हैं?

स्टेशन मास्टर की परीक्षा में CBT 1 और CBT 2 दो written exams होते हैं, इनमें maths, GK और रिजनिंग विषय से प्रश्न रहते हैं।

स्टेशन मास्टर को हिंदी में क्या कहते हैं?

Station Master को हिंदी में स्टेशन प्रबंधक या रेलवे स्टेशन का प्रधान अधिकारी कहते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने स्टेशन मास्टर की सैलरी के बारे में बात की है। 

हमने यहां स्टेशन मास्टर की सैलरी स्ट्रक्चर की विस्तार से जानकारी लेने के साथ-साथ इससे संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातों पर भी चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न रहता है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *