रेलवे टीटी की सैलेरी कितनी होती है? | Railway TT Salary 

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि रेलवे टीटी की सैलेरी कितनी होती है? 

रेलवे में टीटी को कितनी सैलेरी मिलती है? 

दोस्तों भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, और सरकारी नौकरी के मामले में इसका नाम सबसे पहले आता है। 

रेलवे की सरकारी नौकरियों में कई अलग-अलग पद आते हैं, इन्हीं में हम यहां रेलवे में टीटी के पोस्ट की, और उनकी सैलरी के बारे में बात करने वाले हैं। 

जो विद्यार्थी रेलवे की नौकरियों की तैयारी करते हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर रहता है कि रेलवे टीटी की सैलरी कितनी होती है? 

या रेलवे में जो टीटी होते हैं उन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

रेलवे टीटी की सैलेरी कितनी होती है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

यदि आपको इंडियन रेलवे में टीटी की सैलरी की जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

रेलवे टीटी की सैलेरी कितनी होती है? (Railway TT Salary)

Indian Railways में TTE/TC को शुरुआत में, बेसिक सैलरी और अन्य सभी भक्तों को मिलाकर लगभग ₹36000 प्रति महीने की सैलरी मिलती है। रेलवे में टीटीई/टीसी को 5,200-20,200 + 1800 grade pay scale पर salary दी जाती है।  

भारतीय रेलवे में टीटी की औसतन सैलरी ₹50,000 प्रति महीने तक रहती है। Ambition.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे में एक टीटी को औसतन ₹6,00,000 सालाना की सैलरी मिलती है। 

प्रति महीने एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ टीटीई को अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं। 

एक TTE/TC की सैलरी में, ग्रेड पे + डीए (dearness allowance) + एचआरए(house rent allowance) + और भी कई भत्ते शामिल होते हैं। 

रेलवे में TTE और उनके परिवार के सदस्यों को कहीं भी आने-जाने के लिए ट्रेन में free यात्रा करने की सुविधा भी मिलती है। 

रेलवे के टीटीई के पद पर नौकरी करते हुए आपकी सैलरी बढ़ती भी है। 

टीटीई बनने के बाद आपको अलग- अलग पदों पर प्रमोशन भी मिल सकता है। 

टीटीई के बाद प्रमोशन से आप, सीनियर टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, प्रधान टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि के posts तक भी जा सकते हैं। 

जिस भी पद पर आपका प्रमोशन होता है उसी हिसाब से आपकी सैलरी और अन्य उपलब्ध सुविधाओं में भी वृद्धि होती है। 

रेलवे में टीसी की सैलेरी कितनी होती है?

रेलवे में टीटी और टीसी की सैलरी एक समान ही होती है। 

जैसा कि हमने ऊपर जाना, रेलवे में TTE/TC की शुरुआती सैलरी ₹36,000 प्रति महीने तक रहती है, जो थोड़ा अनुभव पढ़ने के बाद औसतन 50-55 हजार प्रति महीने तक चली जाती है। 

रेलवे में टीटी और टीसी में क्या अंतर है?

इसमें सबसे पहली बात तो यह है कि असल में railway TT नहीं, रेलवे TTE होता है। 

रेलवे टीटीई को ही लोग रेलवे टीटी कहते हैं। 

TTE का पुरा नाम ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (travelling ticket examiner) होता है। 

वहीं TC का पुरा नाम Ticket Collector होता है। 

TTE और TT दोनों ही same cadre के rank हैं। 

बस दोनों का कार्यक्षेत्र थोड़ा अलग अलग हो जाता है। 

TTE यानी traveling ticket examiner मतलब कि जो रेलवे में सफर के दौरान यात्रियों की टिकट की जांच करते हैं।

TTE का काम ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की टिकट की जांच करने से लेकर, उनकी आईडी चेक करना, उन्हें सही सीट मिली है या नहीं यानी चेक करना, यानी basically पूरे सफर के दौरान यात्रियों के मैनेजमेंट करने का होता है। 

वहीं Ticket Collector का काम भी टिकट जांचने का ही होता है, लेकिन वे प्लेटफार्म पर यात्रियों के टिकट की जांच करते हैं। 

TC का काम ग्राउंड लेवल पर होता है। 

असल में दोनों पदों को आप एक ही समझ सकते हैं, जब एक कर्मचारी को ट्रेन में टिकट जांचने कि ड्यूटी पर लगा दिया जाता है तो वह TTE है, और जब उनकी ड्यूटी प्लेटफार्म पर टिकट जांचने की लगती है तब वे TC होते हैं। 

अलग-अलग शिफ्ट में एक कर्मचारी के साथ ऐसा हो सकता है। 

तो टीटीई और टीटी में अंतर बस थोड़ा कार्यक्षेत्र का होता है, salary दोनों ही पदों पर same ही रहती है। 

शहर (City) के हिसाब से railway TTE की सैलरी –

अलग-अलग शहरों में नियुक्ति के हिसाब से रेलवे टीटी की सैलरी में थोड़ा अंतर होता है। 

X class city, Y Class City और Z Class City में posting के आधार पर रेलवे में TTE की सैलरी में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। 

Basically cities की आबादी आदि को ध्यान में रखकर शहरों को अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाता है।

शहर के हिसाब से टीटीई का सैलरी structure कुछ इस प्रकार से रहता है –

Particulars (भत्ते)X Class CityY Class CityZ Class City
Basic Pay21,70021,70021,700
डीए (Dearness Allowance)3,6893,6893,689
एचआरए (HRA – House Rent Allowance)5,4003,6001,800
टीए (TA – Transport Allowance)4,2122,1062,106
कुल (Total)35,00131,09529,295

तो इस आधार पर भी रेलवे में टीटीई की सैलरी में अंतर देखने को मिलता है। 

रेलवे टीटीई को मिलने वाले अन्य फ़ायदे –

एक रेलवे टीटीई के रूप में career एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ और भी कई सारे फायदे देता है।  Railway TTE को मिलने वाले अन्य फायदों में –

  • रेलवे अपने कर्मचारियों को रेलवे colonies के भीतर रहने के लिए quarter प्रदान करता है। भारतीय रेलवे में जितने भी ऐसे कर्मचारी होते हैं उनमें से लगभग 45% कर्मचारी इन रेलवे कॉलोनियों में ही रहते हैं।
  • देश के सबसे बड़े नियोक्ता की सरकारी नौकरी होने के कारण भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को उतनी ही security भी देता है।
  • TTE कर्मचारियों को रेलवे की तरफ से फ्री मेडिकल सर्विस ही मिलती है। रेलवे कर्मचारी, और उनके परिवार के सदस्य भी अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। 
  • इसके साथ क्यूंकि यह सरकारी नौकरी है इसीलिए भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को पेंशन भी देता  है। जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी financial security मिलती है। 
रेलवे में टीटी का काम क्या होता है?

रेलवे में टीटीई का काम यात्रा के दौरान यात्रियों की टिकट जांचने, आईडी check करने, सही seat allot करने आदि, यानी यात्रियों के पूरे मैनेजमेंट का होता है।

रेलवे में TC क्या करते हैं?

रेलवे में TC यानी ticket collector का काम platforms पर यात्रियों ticket check करने का होता है। रेलवे TC की ड्यूटी प्लेटफार्म पर लगती है।

रेलवे टीटी किस ग्रुप में आता है?

रेलवे TTE (Travelling Ticket Examiner) India Railways के Group A का एक popular post होता है।

रेलवे TTE बनने के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लें?

किसी भी stream से 12वीं पास student रेलवे की परीक्षा पास करके TTE की नौकरी ले सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने रेलवे टीटीई की सैलरी के बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको इसकी विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

रेलवे में टीटी को मिलने वाली सैलरी और अन्य भक्तों की जानकारी के साथ-साथ हमने यहां रेलवे में टीटीई और टीसी के अंतर को भी समझा है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी सवाल यदि आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *