बी फार्मा कितने साल का कोर्स है? | B.Pharma kitne saal ka course hai?

इस आर्टिकल में हम popular medical course बी फार्मा की अवधि की बात करेंगे, कि बी फार्मा कितने साल का कोर्स है? 

बी फार्मा कोर्स की अवधि कितनी होती है?

दोस्तों, medical में एक popular नाम फार्मा का आता है। और इसमें 2 courses के नाम आते हैं, बी फार्मा और डी फार्मा। 

जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री चाहते हैं, वे B Pharma यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी का कोर्स करते हैं। 

अब जाहिर है शुरुआत में विद्यार्थियों के मन में इस कोर्स से संबंधित कई सवाल रहते हैं। 

इसी में, कईयों के मन में यह सवाल भी रहता है कि बी फार्मा कितने साल का कोर्स है? 

या बी फार्मा की अवधि कितनी होती है? बी फार्मा करने में कितने साल लगते हैं? 

बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

बी फार्मा की अवधि के साथ-साथ, इस कोर्स से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातों को भी जान लेंगे। 

यदि आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख में अंत तक बने रहें। 

आज हम जानेंगे

बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?

B. Pharma 4 साल का एक bachelor level pharmacy course होता है। इसका पुरा नाम Bachelor of Pharmacy है। B Pharma की 4 साल की अवधि के दौरान विद्यार्थियों को 6-6 महीने के कुल 8 semesters पढ़ने होते हैं। 

12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी बी फार्मा के कोर्स के लिए जा सकते हैं। 

और 4 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बी फार्मा की डिग्री पा सकते हैं। 

विद्यार्थी B Pharma course offer करने वाले किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से 12वीं के बाद बी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं, जिसे पूरा करने में उन्हें 4 साल का समय लगेगा। 

Bachelor level courses सामान्यतः 3 साल की अवधि के होते हैं, लेकिन B Pharma की पढ़ाई विद्यार्थियों को 4 साल तक करनी होती है। 

जैसा कि हमने कहा, इन 4 सालों के दौरान कुल 8 सेमेस्टर होते हैं, विद्यार्थियों को semester wise बी फार्मा कोर्स में परीक्षा देनी होती है।

Distance से बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?

अब बी फार्मा कोर्स की अवधि से संबंधित ही, विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है, कि यदि वे distance (distance education) से बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं तो उसी स्थिति में कोर्स की अवधि कितनी होती है? 

क्यूंकि कई अंडर ग्रेजुएशन courses में ही, ऐसा होता है कि यदि वह डिस्टेंस से कोर्स करते हैं तो उन्हें 3 साल (सामान्यतः लगने वाले समय) से ज्यादा का समय मिलता है। 

यदि वे किसी open University जैसे कि IGNOU से कोई अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं तो उन्हें 4, 5 या कई बार 6 साल का भी समय मिलता है, कि वह इतने समय तक अपना ग्रेजुएशन कोर्स पूरा कर सकते हैं। 

B Pharma Distance Education की बात करें तो इसकी अवधि भी 4 साल की ही होती है। 

यदि आप किसी open university से भी B Pharma करने का निश्चय करते हैं, तो वहां भी इसके लिए आपको 4 साल का ही समय मिलता है। 

अपनी जरूरत के हिसाब से बहुत से विद्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन को भी चुनते हैं। 

पिछले कुछ सालों में, corona महामारी के दौरान इसमें वृद्धि भी हुई है। 

कई open universities हैं, जो डिस्टेंस से बी फार्मा करने का विकल्प देती हैं। 

लेकिन अवधि वहां भी 4 साल की ही होती है।

इन्हें भी पढ़ें

B Pharma क्या है?

हालंकि B Pharma क्या है, इस बारे में हमें पहले बात करनी चाहिए थी। 

पर क्यूंकि हमारा मुख्य टॉपिक बी फार्मा की अवधि थी, इसीलिए हमने पहले उसे जाना। 

B Pharma कोर्स की बात करें तो बी फार्मा, का full form “Bachelor of Pharmacy” होता है। 

बी फार्मा 4 साल की अवधी का स्नातक (Bachelor) डिग्री कोर्स है। 

इस बी फार्मा कोर्स की 4 साल की अवधि में विद्यार्थियों को फार्मेसी से संबंधित जरूरी चीजें सिखाई जाती हैं। 

जैसे दवा कैसे बनाई जाती है, किस बीमारी में किस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, उस दवा बनाने की प्रक्रिया क्या है, कब किस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए, आदि।  

Basically, General Medicine और drugs से संबंधित जरूरी बातें बी फार्मा में पढ़ाई जाती है। 

B Pharma डिग्री कोर्स में admission लेने के लिए, आपको Physics, Chemistry, Biology या Mathematics और English के साथ 12th पास होना जरूरी है। 

बी फार्मा मेडिकल कोर्स है, लेकिन इसके लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में बायोलॉजी विषय होना अनिवार्य नहीं है, गणित पढ़ने वाले विद्यार्थी भी B Pharma कर सकते हैं। 

B.Pharma के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 28-35 (कॉलेज के नियमानुसार) साल मांगी जाती है। 

12th में, आपको मिनिमम 50% marks के साथ पास होना चाहिए।

बी. फार्मा में दाखिले के लिए कुछ कॉलेज कट-ऑफ लिस्ट या 12th मेरिट लिस्ट के आधार पर भी सीधे B Pharma में admission देते हैं। 

कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करके एडमिशन लेना होता है।

 

बी फार्मेसी का कोर्स कितने साल का होता है?

B Pharma 4 साल का एक pharmacy course है। यह एक undergraduate level course है, जिसमें कुल 8 सेमेस्टर होते हैं

बी फार्मा के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बी फार्मा के लिए विद्यार्थी को science stream (maths/bio) के साथ, minimum 50% marks के साथ 12th पास होना जरूरी है।

B Pharma का फूल फॉर्म क्या है ?

B Pharma का पूरा नाम Bachelor of Pharmacy है, जो एक undergraduate level degree course है।

बी फार्मा करके क्या बन सकते है?

बी फार्मा करके आप एक pharmacist बन सकते है। आप medical store खोल सकते हैं, या pharmacy में भी अच्छा career बना सकते हैं।

बी फार्मा करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

B.Pharma के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 28-35 साल साल मांगी जाती है, यह अलग अलग कालेजों के लिए अलग-अलग होती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बी फार्मा कोर्स की अवधि के बारे में बात की है, कि बी फार्मा कितने साल का कोर्स है? 

यहां हमने distance यानी दूरस्थ बी फार्मा की अवधि के बारे में भी बात की है। 

साथ ही हमने बी फार्मा से संबंधित जरुरी basic details को भी देखा है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *