बी फार्मा सिलेबस | B Pharma syllabus

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है बी फार्मा सिलेबस? B Pharma syllabus? बी फार्मा का सिलेबस क्या है?  B Pharma syllabus? 

दोस्तों medical line में बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद pharmacy के कोर्स की तरफ जाते हैं। 

मुख्यतः जो मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, या मेडिकल में थोड़ा research की तरफ जाना चाहते हैं, वे इन courses की तरफ जाते हैं। Pharmacy courses में बी फार्मा और डी फार्मा, 2 नाम आते हैं। 

यहां हम B Pharma यानी Bachelor of Pharmacy कोर्स की बात कर रहे हैं। 

जो भी विद्यार्थी बी फार्मा में दाखिला लेते हैं, उनके लिए बी फार्मा के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी हो जाता है। 

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम बी फार्मा कोर्स और बी फार्मा कोर्स के सिलेबस को विस्तार से जानेंगे। यदि आप बी फार्मा सिलेबस की जानकारी विस्तार से चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

B Pharma Syllabus (बी फार्मा सिलेबस)

Pharmaceutics, Inorganic Medicinal Chemistry, Biochemistry, और Human Anatomy बी फार्मा कोर्स के सिलेबस के कुछ सबसे मुख्य subjects हैं। 

B Pharma syllabus को detail में देखें तो –

B Pharmacy Semester 1Pharmaceutics-I (General and Dispensing Pharmacy)
Pharmaceutical Analysis-I
Inorganic Medicinal Chemistry
Remedial Maths and Biology
Mathematics and Statistics
B Pharmacy Semester 2Pharmaceutics-II (Unit Operations)
Organic Chemistry
Computer Applications
Human Anatomy Physiology
Human Anatomy Pathophysiology
B Pharmacy Semester 3Pharmaceutics-III (Physical Pharmaceutics)
Heterocyclic and Natural Products
Chemistry
Biochemistry
Pharmacognosy and Natural Products-I
B Pharmacy Semester 4Pharmaceutics-IV (Cosmeticology)
Pharmacology-I
Microbiology and Immunology
Pharmacognosy and Natural Products-II
B Pharmacy Semester 5Pharmaceutics-V (Biological Pharmacy)
Medicinal Chemistry-I
Pharmacognosy and Natural Products-III
Industrial Management and Pharmaceutical Marketing
B Pharmacy Semester 6Pharmaceutics-VI (Pharmaceutical Technology 1)
Pharmacology-II
Hospital Pharmacy
Pharmaceutical Analysis-II
B Pharmacy Semester 7Pharmaceutics-VII (Pharmaceutical Technology 2)
Pharmacology-III
Medicinal Chemistry-II
Molecular Biology, Genetics and Biotechnology
B Pharmacy Semester 8Pharmaceutics-VIII (Biopharmaceutics and Pharmacokinetics)
Pharmacology-IV
Pharmaceutical Analysis-III
Forensic Pharmacy

B Pharma course syllabus के सभी विषयों की जानकारी के लिए हमें semester wise ही बी फार्मा के सभी subjects को देखना होगा। 

B Pharma क्या है?

B Pharma का पुरा नाम Bachelor of Pharmacy होता है। 

क्योंकि 4 साल की अवधि का एक bachelor लेवल डिग्री फार्मेसी कोर्स है। 

कोई 4 साल की अवधि वाले इस कोर्स में 6-6 महीने के कुल 8 सेमेस्टर होते हैं। 

विद्यार्थियों को कोर्स के दौरान अलग-अलग semesters में अलग-अलग विषयों को पढ़ना होता है, और सेमेस्टर वाइज ही उनकी परीक्षाएं देनी होती है। 

सभी semesters की परिक्षाएं (theory+practical) पास करने के बाद ही उन्हें b pharma की डिग्री मिलती है। 

डिग्री मिलने के बाद वे या तो नौकरी या अपने profession की तरफ जा सकते हैं, या फिर आगे higher studies के लिए M Pharma या इसके समकक्ष अन्य किसी कोर्स के लिए जा सकते हैं। 

Syllabus की बात करें तो, ऊपर दी गई सूची के अनुसार ही उन्हें हर सेमेस्टर में अलग-अलग subjects पढ़ने होते हैं। 

B Pharma कोर्स का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को medicine और दवाओं के management और functionality की मूल बातों के बारे में जानकारी देने का होता है, जिससे वे आगे इसी से संबंधित क्षेत्र में करियर बना सकें। 

Syllabus में theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी रहता है। 

थोड़ी पेपर के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल भी करवाया जाता है, और उन्हें उसकी परीक्षा भी पास करनी होती है। 

अब हम एक semester wise ही बी फार्मा की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के syllabus को देख लेते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

B Pharma Semester Wise Syllabus

B Pharma 1st Semester Syllabus

Theory –

  • Pharmaceutics-I (General and Dispensing Pharmacy)
  • Pharmaceutical Analysis-I
  • Inorganic Medicinal Chemistry
  • Remedial Maths and Biology
  • Mathematics and Statistics

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-I (General and Dispensing Pharmacy)
  • Remedial Biology Laboratory

B Pharma 2nd Semester Subjects

Theory –

  • Pharmaceutics-II (Unit Operations)
  • Organic Chemistry
  • Computer Applications
  • Human Anatomy Physiology
  • Human Anatomy Pathophysiology

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-II (Unit Operations)
  • Organic Chemistry Laboratory

B Pharma 3rd Semester Subjects

Theory –

  • Pharmaceutics-III (Physical Pharmaceutics)
  • Heterocyclic and Natural Products Chemistry
  • Biochemistry
  • Pharmacognosy and Natural Products-I

Practical –

  • Pharmaceutics Lab-III (Physical Pharmaceutics)
  • Biochemistry Laboratory
  • Pharmacognosy and Natural Products Lab

B Pharma 4th Semester Syllabus

Theory –

  • Pharmaceutics-IV (Cosmeticology)
  • Pharmacology-I
  • Microbiology and Immunology
  • Pharmacognosy and Natural Products-II

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-IV (Cosmeticology)
  • Pharmacology Lab-I
  • Microbiology and Immunology Lab

B Pharma 5th Semester Syllabus

Theory –

  • Pharmaceutics-V (Biological Pharmacy)
  • Medicinal Chemistry-I
  • Pharmacognosy and Natural Products-III
  • Industrial Management and Pharmaceutical Marketing

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-V (Biological Pharmacy)
  • Medicinal Chemistry Lab

B Pharma 6th Semester Syllabus

Theory – 

  • Pharmaceutics-VI (Pharmaceutical Technology 1)
  • Pharmacology-II
  • Hospital Pharmacy
  • Pharmaceutical Analysis-II

Practical –

  • Pharmaceutics Lab-VI (Pharmaceutical Technology 1)
  • Pharmacology Lab-II

B Pharma 7th Semester Syllabus

Theory – 

  • Pharmaceutics-VII (Pharmaceutical Technology 2)
  • Pharmacology-III
  • Medicinal Chemistry-II
  • Molecular Biology, Genetics and Biotechnology

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-VII (Pharmaceutical Technology 2)
  • Pharmacology Lab-III
  • Molecular Biology, Genetics and Biotechnology Lab

B Pharma 8th Semester Syllabus 

Theory – 

  • Pharmaceutics-VIII (Biopharmaceutics and Pharmacokinetics)
  • Pharmacology-IV
  • Pharmaceutical Analysis-III
  • Forensic Pharmacy

Practical – 

  • Pharmaceutics Lab-VIII (Biopharmaceutics and Pharmacokinetics)
  • Pharmaceutical Analysis Lab 
  • Pharmacognosy and Natural Products Lab

B Pharma Entrance Exam Syllabus 

अब जब हम बी फार्मा सिलेबस की बात करते हैं तो कई विद्यार्थियों के मन में फार्मा की प्रवेश परीक्षा का सिलेबस भी आता है। 

बी फार्मा कोर्स में दाखिला कई प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है। 

जिसमें से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET सबसे मुख्य नाम है। 

बी फार्मा प्रवेश परीक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी विषयों से प्रश्न आते हैं। 

B Pharma Entrance Exam Syllabus में अलग-अलग विषयों से निम्नलिखित topics आते हैं –

Biology Syllabus

  • Diversity in Living World
  • Plant Physiology
  • Structural Organisation in Animals and Plants
  • Reproduction
  • Biology and Human Welfare
  • Biotechnology and Its Applications

Physics Syllabus

  • Physical world and measurement
  • Atoms and Nuclei
  • Oscillations and Waves
  • Current Electricity
  • Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • Laws of Motion
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism

Chemistry Syllabus

  • Some Basic Concepts of Chemistry
  • Hydrocarbons
  • Classification of Elements and Periodicity in Properties
  • s-Block Element (Alkali and Alkaline earth metals)
  • Thermodynamics
  • Electrochemistry
  • Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
  • General Principles and Processes of Isolation of Elements
बी फार्मा में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बी फार्मा के मुख्य विषयों में बायलॉजी, फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी आदि आते हैं। बी फार्मा कोर्स में अलग-अलग सेमेस्टर में और कई विषय भी पढ़ाए जाते हैं।

क्या बी फार्मा वाले विद्यार्थी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख सकते हैं?

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक फार्मेसी में डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी अपने नाम के आगे अब डॉक्टर प्रीफिक्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या बी फार्मा के बाद डॉक्टर बन सकते हैं?

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस या कोई अन्य bachelor level मेडिकल कोर्स जरूरी है। बी फार्मा के बाद आप आप अपना medical store खोल सकते हैं।

क्या फार्मासिस्ट दवा लिख सकता है?

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब फार्मासिस्ट को दवाएं लिखने और मरीजों का इलाज करने का अधिकार प्राप्त है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बी फार्मा के सिलेबस के बारे में बात की है। 

यहां अपने बी फार्मा कोर्स, और semester wise बी फार्मा सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *