रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? | Railway group D ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? Railway group D की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

दोस्तों सरकारी नौकरी हमेशा से ही ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद रही है, और सरकारी नौकरियों में रेलवे की नौकरियां बहुत लोकप्रिय हैं, बहुत से विद्यार्थी रेलवे में अलग-अलग पदों की नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं। 

रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए RRB group D की परीक्षा एक लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षा है। 

रेलवे द्वारा ग्रुप डी का फॉर्म निकाले जाने पर इसके लिए बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए जाते हैं। 

इस साल 2022 में भी ग्रुप डी की परीक्षा ली जानी है, जिसके लिए आवेदन साल 2019 में ही मांगे गए थे। 

इसके लिए करोड़ों की संख्या में आवेदन किए गए थे। 

Group D की परीक्षा का इंतजार करने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें?

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें?

यहां इस लेख में हम मुख्यत: इसी के बारे में जानेंगे। 

बात करेंगे कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? उम्मीदवार Railway group D की परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

आज हम जानेंगे

Railway group D की तैयारी कैसे करें?

पहले थोड़ा सा रेलवे ग्रुप डी के बारे में बात करते हैं। 

भारत का रेलवे विभाग देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, यानी कि सबसे ज्यादा रोजगार रेलवे ही प्रदान करता है। 

रेलवे में कुल मिलाकर 4 ग्रुप्स आते हैं, जिसमें रेलवे ग्रुप ए, रेलवे ग्रुप बी,  रेलवे ग्रुप सी और अंत में रेलवे ग्रुप डी है। 

रेलवे ग्रुप डी में इंडियन रेलवे के सबसे निचले पदों पर नियुक्ति होती है। 

इसमें Trackman, Assistant pointsman, Gunman, Cabinman, Helper, Peon, Hospital attendant, Gateman, Porter, Tracker आदि जैसे पदों पर नियुक्ति होती है। 

सरकारी नौकरी के दृष्टिकोण से यह भी काफी अच्छे पद हैं, बहुत से विद्यार्थी सालों मेहनत करते हैं इन पदों पर नौकरी लेने के लिए। 

इंडियन रेलवे के Recruitment board के द्वारा समय-समय पर इन्हीं ग्रुप डी के पदों पर नियुक्ति के लिए RRB group D की परीक्षा ली जाती है। 

यह रेलवे की सबसे कॉमन परीक्षाओं में से एक है, ग्रुप डी की भर्ती निकलने पर इसके लिए बहुत बड़ी संख्या में आवेदन किए जाते हैं, जो कि इस परीक्षा की लोकप्रियता को दर्शाता है। 

करोड़ों की संख्या में विद्यार्थी ग्रुप डी की परीक्षा में बैठते है। 

ऐसे में यह जरूरी है कि विद्यार्थियों को रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करने से संबंधित सारी जरूरी बातें पता हों। 

अब हम बात करते हैं कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे कर सकते हैं, इसके लिए कुछ सामान्य tips के बारे में बात करते हैं।

Railway group D की तैयारी ऐसे कर सकते हैं –

जो भी विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी करते हैं, उन्हें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • Group D के syllabus को अच्छे से समझें
  • परीक्षा की प्लानिंग अच्छे से करें
  • जरूरी topics complete करें
  • Current affairs और general awareness पर focus करें
  • Previous years papers सॉल्व करें
  • Sample papers और mock test solve करें
  • NCERT books से भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं

Group D के syllabus को अच्छे से समझें –

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए उसके सिलेबस को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। 

क्योंकि परीक्षा में आपको उस सिलेबस के अंदर से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। 

ग्रुप डी की बात करें तो इसमें मुख्यतः मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जीके जीएस और करंट अफेयर्स से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। 

विद्यार्थियों को ग्रुप डी के लिए, इन सारे विषयों के पूरे सिलेबस की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। 

पूरा सिलेबस अच्छे से कवर करके ही वे ग्रुप डी की परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

परीक्षा की प्लानिंग अच्छे से करें – 

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए परीक्षा के अच्छे से प्लानिंग करना जरूरी होता है। 

यहां प्लानिंग का मतलब है कि उस परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लेकर आप अपने हिसाब से प्लानिंग कर ले कि कितने समय में कितना पढ़ना है, और किस तरह से पढ़ना है, आदि। 

पर्याप्त समय में सही से प्लानिंग और अच्छे से पढ़ाई करने पर ही ग्रुप डी की (या दूसरे किसी परीक्षा की भी) अच्छे से तैयारी की जा सकती है।

जरूरी topics पहले complete करें – 

पढ़ाई करते समय यह जरूरी है कि आप जरूरी टॉपिक्स को पहले कंप्लीट कर लें। 

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में हर एक विषय में कुछ इंपॉर्टेंट टॉपिक होते हैं, जिनमें से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। 

मैथ और रिजनिंग के जितने भी मुख्य चैप्टर्स और टॉपिक्स होगें, उन सभी को आप पहले कंप्लीट कर ले, और परीक्षा के समय अच्छे से उसका रिवीजन कर लें। 

इस तरह आप अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

Current affairs और general awareness पर focus करें – 

मैथ और रिजनिंग का सिलेबस निर्धारित होता है, लेकिन  जनरल अवेयरनेस और खास करके करंट अफेयर्स में तो, नए-नए टॉपिक्स जुड़ते रहते हैं। 

ऐसे में परीक्षा में पास होने के लिए इनकी अच्छे से तैयारी करना भी बहुत जरुरी है। 

Current affairs और general awareness की अच्छे से तैयारी करना बहुत जरूरी है। 

इसके लिए विद्यार्थी रोजाना अखबार पढ़ सकते हैं, न्यूज़ देख सकते हैं, मासिक पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं, इसके अलावा आजकल इंटरनेट भी इसका अच्छा साधन है। 

Previous years papers सॉल्व करें – 

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी के लिए, पिछले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र सॉल्व करने जरूरी होते हैं। 

इससे विद्यार्थी को एक अच्छा आईडिया मिलता है, कि परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

Group D Previous years papers आपको खरीदने पर या ऑनलाइन इंटरनेट पर भी मिल जाएंगे। 

जितने ज्यादा प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करेंगे, विद्यार्थियों को उतना ही फायदा होगा।

Sample papers और mock test solve करें – 

प्रीवियस ईयर पेपर्स के साथ-साथ group D Sample papers और mock test solve करना भी बहुत जरूरी होता है। 

सैंपल पेपर्स में भी आपको ग्रुप डी की परीक्षा पैटर्न के हिसाब से प्रश्न दिए रहते हैं, उन्हें सॉल्व करने से आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। 

इसके अलावा मॉक टेस्ट तो और भी जरूरी है, इसमें आपको बिल्कुल परीक्षा की ही तरह, एक निर्धारित समय में सारे प्रश्न सॉल्व करने होते हैं। 

जिससे आपको पूरी लिखित परीक्षा का ही एक एक्सपीरियंस मिलता है, जो आपको वास्तविक परीक्षा में काफी मदद करता है। 

NCERT books से भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं –

वैसे तो रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत सारे पब्लिकेशंस के ग्रुप डी के सभी विषयों के लिए किताबें आती हैं। 

इसके अलावा प्रीवियस ईयर पेपर, सैंपल पेपर आदी की भी किताबे हैं। 

इनसे ग्रुप डी के सिलेबस की अच्छी तैयारी की जा सकती है। 

पर ग्रुप डी का स्तर दसवीं कक्षा के स्तर का होता है इसीलिए इसमें अच्छे किंतु इसी स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

और इसकी तैयारी के लिए दसवीं कक्षा तक के एनसीईआरटी बुक्स अच्छे होते हैं। 

Math और थोड़े general knowledge के लिए NCERT books से भी ग्रुप डी की अच्छी तैयारी की जा सकती है।

यह कुछ जरूरी बातें थी, जिनका विद्यार्थी ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए ध्यान रख सकते हैं। 

इनके अलावा किसी भी दूसरे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जो सामान्य बातें होती है, जैसे नियमित रूप से पढ़ाई करना, अच्छे से समझ कर पढ़ाई करना आदी, इन सभी का तो विद्यार्थियों को ध्यान रखना ही चाहिए।

ग्रुप डी की नौकरी बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है, और railway group D से संबंधित कई प्रश्न में विद्यार्थियों के मन में रहते हैं जैसे रेलवे ग्रुप डी में क्या काम होता है?

इसकी परीक्षा कैसी होती है?, रेलवे ग्रुप डी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? आदि। 

ग्रुप डी की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को इन सभी बातों की जानकारी होनी चाहिए, जो विद्यार्थी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें? 

रेलवे ग्रुप डी की नौकरी बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है, वे ग्रुप डी की नौकरी के लिए सालों प्रिपरेशन करते हैं, और इस group D का फॉर्म निकलने पर उन सभी के द्वारा आवेदन भी किया जाता है। 

यहां हमने ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ जरूरी tips के बारे में ही बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *