आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2023 | RRB NTPC syllabus 2023 in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम RRB NTPC syllabus 2023 के बारे में बात करेंगे।

नौकरी की बात करें तो ज्यादातर युवाओं का झुकाव सरकारी नौकरी की तरफ ही होता है, जिसके कई कारण हैं, जैसे अच्छी सैलरी, सुविधा और सबसे बड़ी ‘जॉब सिक्योरिटी’।

अब सरकारी नौकरी की बात होने पर इसमें रेलवे की नौकरी सबसे पहले नामों में आती है। भारतीय रेलवे देश में सबसे बड़े नियोक्ताओं में है।

रेलवे समय समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं लेता है, और उसमें RRB NTPC भी एक मुख्य परीक्षा है।

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी एनटीपीसी की परीक्षा में बैठते हैं।

दुसरे किसी भी परीक्षा की तरह एनटीपीसी में सफल होने के लिए भी NTPC syllabus 2022 की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

इस लेख में हम मुख्य तौर पर RRB NTPC syllabus 2023 के बारे में ही बात करेंगे।

यहां हम NTPC exam के बारे में अच्छे से जानेंगे।

साथ ही NTPC की परीक्षा में किन विषयों से कितने प्रश्न रहते हैं, यानी NTPC syllabus 2023 की अच्छे से जानकारी लेंगे।

आज हम जानेंगे

RRB NTPC syllabus 2023

सीधा सिलेबस के बारे में बात करने से पहले NTPC परीक्षा के बारे में बात करते हैं।

इसका का पुरा नाम Non Technical Popular Categories है।

रेलवे में non-technical posts से जुड़े खाली पदों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC की परीक्षा आयोजित करती है।

NTPC परीक्षा के माध्यम से स्टेशन मास्टर,  जूनियर अकाउंट असिस्टेंट + टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर असिस्टेंट, Goods Guard, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क जैसे कई पदों पर भर्ती होती है।

NTPC को ही Railway NTPC exam या RRB NTPC Exam के नाम से भी जाना जाता है।

NTPC exam में अलग-अलग पदों के अनुसार उम्मीदवार से अलग-अलग Educational Qualification की मांग की जाती है।

जैसे 12वीं या उसके समांतर की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार Accounts Clerk cum Typist, Commercial cum Ticket Clerk, Trains Clerk, Junior Time Keeper, Junior Clerk cum Typist आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन या उसके समांतर डिग्री वाले उम्मीदवार Station Master, Commercial Apprentice, Senior Time Keeper, Senior Clerk cum Typist, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Junior Account Assistant cum Typist, Traffic Assistant, Goods Guard आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC की चयन प्रक्रिया –

इसमें कुल मिलाकर 5 चरण होते हैं –

  • Computer Based Test – 1 यानी (CBT – 1)
  • Computer Based Test – 2 यानी (CBT – 2)
  • NTPC Skill Test
  • Document Verification
  • Medical examination

इसमें से CBT 1 और CBT 2 ही मुख्य परीक्षा है। अभ्यार्थी को इन्हीं दोनों की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

और इन्हीं दोनों पेपर्स का syllabus महत्वपूर्ण होता है, जिसके बारे में विद्यार्थी को पूरी जानकारी होनी चाहिए।

सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का skill test लिया जाता है।

जो उम्मीदवार CBT परीक्षा में पास होते हैं, उन उम्मीदवारों को ही इसके लिए बुलाया जाता है।

जिन उम्मीदवारों ने typist पद के लिए आवेदन किया होगा उन उम्मीवारों का skill typing test लिया जाता है। 

RRB NTPC में उम्मीदवार के 2 Skill Test लिए जाते हैं।

  • CBAT (Computer Based Aptitude Test)
  • TST (Typing Skill Test)

अलग-अलग jobs के लिए अलग अलग skill test हैं। जैसे Traffic Assistant और Station Master के पोस्ट के लिए CBAT होता है।

जबकि Junior Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Accounts Clerk cum Typist, Senior Clerk cum Typist, Senior Time Keeper और Junior Account Assistant cum Typist आदि के posts के लिए TST (Typing Skill Test) होता है।

CBAT क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक test batteries में कम से कम 42 अंको का t-score लाना होता है।

इसमें किसी भी आरक्षित कैटेगरी को कोई छूट नहीं मिलती है, यानी हर उम्मीदवार के लिए CBAT बराबर होता है।

उम्मीदवार इसे हिंदी या इंग्लिश में दे सकता है, जिसके लिए कोई माइनस मार्किंग नहीं होती।

Merit list  बनाते वक्त उम्मीदवार के CBT – 2 के अंकों का weightage 70% और CBAT के अंकों का weightage 30% रहता है।

Typing Skill Test में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने होते हैं।

इसमें कोई score नहीं होता, बल्कि इसमें उम्मीदवार या तो फेल या पास होता है, मतलब की इसे सिर्फ qualify करना होता है।

RRB NTPC Exam pattern 2023

आरआरबी एनटीपीसी की CBT 1 और CBT 2 दोनों ही परीक्षाओं के paper में –

  • Mathematics
  • General intelligence and reasoning
  • General awareness

से प्रश्न रहते हैं। और दोनों ही परीक्षाओं का सिलेबस भी लगभग एक समान ही होता है।

बस थोड़ा सा अंतर CBT 1 और CBT 2 की exam pattern में आ जाता है।

CBT 1 में मैथमेटिक्स से 30 अंकों के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 30 अंकों के 30 प्रश्नों और जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के 40 प्रश्न रहते हैं।

यानी कुल मिलाकर 100 अंको के 100 प्रश्न। 

जबकि CBT 2 में मैथमेटिक्स से 35 अंकों के 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से भी 35 अंकों के 35 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 50 अंको के 50 प्रश्न रहते हैं।

यानी कि कुल मिलाकर 120 अंकों के 120 प्रश्न। दोनों के ही लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है।

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी कि ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। सही उत्तर का एक अंक मिलता है जबकि गलत उत्तर पर ¹/3 अंक काटे जाते हैं।

RRB NTPC syllabus 2023

अब सीधा सिलेबस की बात करते हैं। तो लिखित परीक्षा (CBT 1 और CBT 2) में कुल मिलाकर तीन विषय हैं। जिसमें से अलग-अलग विषय और उनसे पूछे जाने वाले topics निम्नलिखित हैं –

RRB NTPC Syllabus 2023 for maths –

  • Number System
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM, HCF
  • Ratio and Proportions
  • Percentage
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Elementary Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics 
  • आदि

RRB NTPC syllabus 2023 for General Intelligence and Reasoning –

  • Analogies
  • Completion of Number और Alphabetical Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Similarities और Differences
  • Relationships
  • Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagrams
  • Puzzle, Data Sufficiency
  • Statement- Conclusion
  • Statement- Courses of Action
  • Decision Making
  • Maps
  • Interpretation of Graphs 
  • आदि

RRB NTPC syllabus 2023 for General Awareness –

  • Transport Systems in India
  • Indian Economy
  • Famous Personalities of India and World, 
  • Flagship Government Programs
  • Current Events of National and International Importance (Current Affairs)
  • Games and Sports
  • Art and Culture of India
  • Indian Literature
  • Monuments and Places of India
  • General Science and Life Science (10th CBSE तक)
  • History of India and Freedom Struggle 
  • Physical, Social and Economic Geography of India and World
  • Indian Polity and Governance- constitution and political system
  • General Scientific and Technological Developments
  • Space and Nuclear Program of India
  • UN and Other important World Organizations 
  • Environmental Issues Concerning India and World at Large
  • Basics of Computers and Computer Applications
  • Common Abbreviations
  • Flora and Fauna of India
  • Important Government and Public Sector Organizations of India
  • Current GK 
  • आदि

इसके अलावा भी जनरल अवेयरनेस में और कई सारे टॉपिक्स इंक्लूडेड हो सकते हैं।

एनटीपीसी का सिलेबस क्या है?

RRB NTPC की परीक्षा में 3 विषयों से प्रश्न रहते हैं, जिसमें गणित, रिजनिंग, और जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान) विषय शामिल हैं।

एनटीपीसी में कितने पेपर होते हैं?

NTPC की लिखित परीक्षा में दो चरण CBT 1 और CBT 2 होते हैं। CBT 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए बुलाया जाता है जो की mains परीक्षा होती है।

एनटीपीसी का कट ऑफ कितना जा सकता है?

एनटीपीसी की पिछली परीक्षाओं के हिसाब से अलग-अलग वर्गों के लिए कट ऑफ, सामान्य – 80 से 85, ईडब्ल्यूएस – 75 से 80, अन्य पिछड़ा वर्ग – 70 से 75, अनुसूचित जाति – 65 से 70 और अनुसूचित जनजाति – 60 से 65 तक रहा है।

एनटीपीसी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

एनटीपीसी की परीक्षा के माध्यम से रेलवे में एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम टिकट कलेक्टर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड आदि जैसे पदों पर भर्ती होती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने NTPC syllabus 2022 के बारे में बात की है।

वर्तमान में सरकारी नौकरी की तैयारी बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी करते हैं, और आरआरबी एनटीपीसी रेलवे की एक मुख्य परीक्षा है।

इसकी तैयारी भी बहुत से विद्यार्थी करते हैं, और पास करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इसकी सिलेबस की पूरी जानकारी हो।

यहां हमने एनटीपीसी के सिलेबस और इससे संबंधित दूसरी जरूरी बातों को अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *