रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं? | Railway mein kaun kaun se pad hote Hain

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं? भारतीय रेलवे में कौन-कौन से अलग-अलग पद होते हैं?

दोस्तों युवाओं का झुकाव सरकारी नौकरी की तरफ हमेशा से ही ज्यादा रहा है, और सरकारी नौकरी में भी रेलवे की नौकरी का तो युवाओं के बीच एक अलग ही क्रेज रहता है।

लाखों की संख्या में युवा रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, और उनमें से ज्यादातर का लक्ष्य एक रेलवे कि सरकारी नौकरी लेकर सेटल होने का होता है।

पर भारतीय रेलवे या कहें railway recruitment board (RRB) कई अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है।

ऐसे में कई विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न आना स्वाभाविक है कि आखिर रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं? या रेलवे में कितने अलग-अलग पद होते हैं?

रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं?

Indian railway में कौन-कौन से अलग-अलग posts होते हैं?

Railway group A, railway Group B, railway Group C, railway group D में कौन कौन से पद होते हैं?

आज हम जानेंगे

Indian Railways में कौन कौन से पद होते हैं?

रेलवे के कुछ सबसे common पदों में –

  • Station master
  • ticket collector 
  • railway clerk 
  • railway engineer 
  • loco pilot 
  • helper
  • Porter
  • stenographer 
  • assistant station master 
  • station supervisor 
  • pointsman 
  • manager
  • typist 
  • apprentice 
  • train examiner 
  • traffic apprentice
  • RPF (railway protection force) 
  • Sub inspector 
  • Doctor 
  • General manager
  • ITI (welder, fitter, electrician track maintainer) 
  • switch man 
  • goods guard 
  • chief yardmaster 
  • cabinman 
  • enquiry reservation clerk 
  • account assistant and typist 
  • class one officer 
  • gate man

आदि समेत अन्य भी और कई नाम आते हैं। रेलवे के अंतर्गत बहुत सारे पद आते हैं। 

भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, यानी सरकारी नौकरियों में सबसे ज्यादा लोग रेलवे के अंतर्गत ही कार्यरत हैं।

इंडियन रेलवेज के अंतर्गत कई सारे विभाग आते हैं, और उसी हिसाब से रेलवे के अंतर्गत बहुत सारे पद भी आ जाते हैं।

Indian railways में highest posts (ऊंचे पदों के अधिकारियों) से लेकर निचले पदों के staffs तक सभी ही आ जाते हैं।

रेलवे में कई सारी posts होती हैं, जिनमें आप 10th, 12th, ग्रेजुएशन, medical degree या फिर इंजीनियरिंग पास करके भी जा सकते हैं।

Railways में आपको आपकी educational qualification के अनुसार ही जॉब दी जाती है।

रेलवे में अलग-अलग posts पर जॉब पाने के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती है, जिसके आप आवेदन कर सकते हैं, और परीक्षा पास करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इस समय रेलवे में मुख्यत: ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

आरआरबी एनटीपीसी की पहली परीक्षा हो चुकी है, और इसकी दूसरी लिखित परीक्षा होनी है, जिसकी तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

इसके अलावा आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा भी होनी है, जिसके माध्यम से काफी बड़ी संख्या में ग्रुप डी में नियुक्ति की जाएगी।

पर इनके अलावा भी रेलवे group A, group B group C के posts पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है।

Group A और Group B रेलवे के शीर्ष (top) posts होती हैं।

फिर Group C और Group D के posts तो हैं ही।

Railway group A में कौन कौन से पद होते हैं ?

Railway group A के posts रेलवे की highest ranks और gazetted posts होती हैं।

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए परीक्षा रेलवे बोर्ड नहीं बल्कि UPSC (union public service commission) और CESE (Combined Engineering services examination)  द्वारा होता है।

इन परीक्षाओं के जरिए रेलवे में निम्नलिखित Group A सेवाओं में नियुक्ति दी जाती है –

  1. Indian railway traffic service
  2. Indian railway accounts service
  3. Railway protection force
  4. Indian railway stores service
  5. Indian railway accounts service
  6. Indian railway personnel service
  7. Railway service of signal engineers
  8. Indian railway service of mechanical engineers
  9. Indian railway service of Electrical engineers
  10. आदि।

रेलवे मे ग्रुप ए (और बी को भी)  ‘ऑफिसर ग्रेड’ मे गिना जाता है।

इसमें उम्‍मीदवारों की भर्ती Civil service exam, Engineering service exam और combined medical exam के जरिए होती है।

आम तौर पर रेलवे ग्रुप ए की भर्ती यूपीएससी ही करवाती है।

Group A level के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री होना आवश्यक होता है।

Railway group B में कौन कौन से पद होते हैं ?

Railway group B के posts भी gazetted posts होती है। लेकिन इसमें सारे appointments, promotion से होते हैं।

मतलब कि ग्रुप C की पोस्ट पर कार्य कर रहे योग्य कर्मचारियों को ग्रुप B में प्रमोट किया जाता है।

इस ग्रुप की भर्ती के लिए भी किसी तरह की योग्यता निर्धारित नही की गई है, ये परीक्षा सिर्फ रेलवे द्वारा विभागीय स्तर पर ली जाती है इसलिए इस ग्रुप की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी रेलवे उस पद के अनुरूप निर्धारित करता है जिसमे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

Group B में 70% posts तो सीनियरटी के आधार पर भरी जाती हैं, जबकि शेष 30% पोस्ट departmental promotional test से भरी जाती है।

इस टेस्ट को Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) कहा जाता है।

जो Gazetted posts group A में नहीं आते हैं, वे ही group B के posts होते हैं।

Group B gazetted officers initially निम्नलिखित departments में post किए जाते हैं।

  • APO in Personnel Department
  • AOM in Operating Department
  • AFM/ADFM in Finance Department
  • AEN/ADEN in the Engineering Department
  • ASTE/ADSTE in  Signal & Telecommunications Department
  • AEE/ADEE in Electrical Department
  • AME/ADME in Mechanical Department
  • ACM/ADCM in the Commercial Department

Railway group C में कौन कौन से पद होते हैं ?

ये non gazetted post होते हैं। Railway Group C posts ही रेलवे की सबसे पॉपुलर कैटेगरी मानी जाती है।

इनमें भती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए की जाती है।

अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग बोर्ड हैं। Group C में दो तरह की पोस्ट होती हैं –

Non technical posts – जिसमें  

  • क्लर्क
  • टिकट कलेक्टर
  • असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
  • कमर्शियल apprentice
  • ट्रैफिक apprentice
  • असिस्टेंट लोको पॉयलट 
  • आदि

आते हैं। इसमें अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी जाती है।

Technical posts – जिसमें 

रेलवे के ही अलग अलग विभागों में इंजीनियर्स के posts पर इनकी नियुक्ति की जाती है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित ब्रांच में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य होती है। 

Group C के अन्य मुख्य पदों में 

  • सहायक स्टेशन मास्टर
  • Goods guard
  • स्टेनोग्राफर
  • कैटरिंग मैंनेजर 
  • हेल्पर
  • खलासी
  • ट्रॉलीमैन
  • ट्रैकमैन 
  • आदि के पद आते हैं।

Railway group D में कौन कौन से पद होते हैं ?

Group D (non gazetted posts) सबसे अंत में आता है।

रेलवे में यह सबसे lower category मानी जाती है।

इनमें भी भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के जरिए ही की जाती है। इसके तहत 

  • Trackman
  • Assistant pointsman 
  • Gunman 
  • Cabinman 
  • Helper 
  • Peon 
  • Hospital attendant
  • Gateman
  • Porter 
  • Tracker

आदि पोस्ट्स पर नियुक्ति की जाती है। Group D के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होती है।

हालांकि कुछ पोस्ट के लिए आईटीआई भी मांगा जाता है। ग्रुप डी के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा अपने वर्ग के हिसाब से अच्छे अंकों के साथ पास करना जरूरी होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं, इस बारे में बात की है।

हमने जाना कि Railway group A, railway Group B, railway Group C और railway group D में कौन कौन से पद होते हैं?

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि रेलवे में कौन-कौन से अलग अलग posts होते हैं।

इस लेख में हमने इसी के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *