कक्षा 8 सिलेबस | Class 8 syllabus in hindi

इस आर्टिकल में हम कक्षा 8 सिलेबस (class 8 syllabus) के बारे में बात करेंगे।

दोस्तों चाहे हम किसी भी कक्षा की बात करें, उसके सिलेबस की पूरी सही जानकारी विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी होती है। 

एक कक्षा पास होकर जब हम आगे की कक्षा में जाते हैं, तो पढ़ाई शुरू करने से पहले यह जरूरी होता है कि विद्यार्थी को उस कक्षा के सारे विषयों के सिलेबस की सही से पूरी जानकारी हो जाए कि उसे उस कक्षा में अलग-अलग विषयों में क्या-क्या चीजें पढ़नी है।

जिससे की उसे यह समझ में आ जाए कि नई कक्षा में उसे क्या-क्या नई चीजें पढ़नी होंगी।

यहां हम कक्षा 8 यानी 8th class के syllabus के बारे में जानेंगे। सातवीं कक्षा पास होकर आठवीं में जाने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 8 syllabus की पुरी जानकारी होनी चाहिए।

Class 8 syllabus

कक्षा 8 में जाने पर अक्सर विद्यार्थी कक्षा 8 सिलेबस के बारे में सर्च भी करते हैं।

यहां हम class 8 के सभी जरूरी विषयों के syllabus के बारे में अच्छे से बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

Class 8th Syllabus

दोस्तों, विद्यार्थी पढ़ाई किस न किसी बोर्ड के अंतर्गत ही करते हैं।

कहने का मतलब है कि Central board या state board. सेंट्रल बोर्ड में मुख्यतः CBSE यानी Central board of secondary education (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ही आता है।

जबकि स्टेट बोर्ड में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से board रहते हैं।

जैसे झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड फिर इसी तरह अलग-अलग राज्यों में state board होते हैं।

इनमें मुख्य Central board (यहां CBSE) को ही कहा जा सकता है।

और यहां हम CBSE class 8 syllabus के बारे में ही बात करेंगे।

हालांकि कक्षा 8 की बात करें तो, सेंट्रल बोर्ड और स्टेट बोर्ड की सिलेबस में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है।

दोनों में ही सभी विषयों में लगभग एक समान चीज़े ही पढ़नी होती है।

CBSE class 8 syllabus की बात करें तो इस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 8 के सिलेबस को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, जिससे कि हर विषय में विद्यार्थी के संपूर्ण विकास पर जोर दिया जा सके।

यानी कि उसे हर विषय की जितनी हो सके अच्छे से जानकारी प्राप्त हो जाए।

कक्षा 8 के सिलेबस में सारे विषयों से जितने chapters रहते हैं वह तो पढ़ने होते ही हैं, साथ ही language विषयों में ग्रामर आदि भी इंक्लूडेड होते हैं।

CBSE class 8 syllabus

सबसे पहले तो हम कक्षा 8 में पढ़े जाने वाले सभी विषयों की बात करते हैं। कक्षा 8 के मुख्य विषयों में 5 विषय आते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  • Mathematics
  • Science (physics, chemistry and biology)
  • Social science
  • Hindi
  • English

इन पांच मुख्य विषयों के अलावा कंप्यूटर, art, फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक आदि जैसे सब्जेक्ट भी हो सकते हैं।

लेकिन मुख्य तौर पर विद्यार्थियों को इन्हीं पांच main subjects पर ध्यान देना होता है।

इन्हीं पांच मुख्य विषयों की परीक्षाएं अच्छे अंकों के साथ पास करनी जरूरी होती है।

अब हम एक-एक करके इन 5 मुख्य subjects के कक्षा 8 के सिलेबस को देख लेते हैं।

CBSE Class 8 mathematics syllabus –

कक्षा 8 में विद्यार्थियों को गणित की NCERT book के सारे chapters पढ़ने होते हैं। कक्षा 8 मैथमेटिक्स की किताब में निम्नलिखित चैप्टर्स होते हैं –

  1. Rational Numbers
  2. Linear Equations in One Variable
  3. Understanding Quadrilaterals
  4. Practical Geometry
  5. Data Handling
  6. Squares and Square Roots
  7. Cubes and Cube Roots
  8. Comparing Quantities
  9. Algebraic Expressions and Identities
  10. Visualizing Solid Shapes
  11. Mensuration
  12. Exponents and Powers
  13. Direct and Inverse Proportions
  14. Factorization
  15. Introduction to Graphs
  16. Playing with Numbers

गणित NCERT की किताब में इतने चैप्टर्स पढ़ने होते हैं। इन सभी चैप्टर्स में इनसे संबंधित कई सारे जरूरी topics पढ़ने होते हैं।

गणित के इन सारे chapters को विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ना चाहिए क्योंकि आगे की कक्षाओं में भी इन सभी का उपयोग होता है।

CBSE Class 8 Science syllabus – 

कक्षा 8 में विद्यार्थियों को एनसीईआरटी साइंस किताब के सारे चैप्टर्स पढ़ने होते हैं। Science की किताब में निम्नलिखित chapters पढ़ने होते हैं –

  1. Crop Production and Management
  2. Microorganisms: Friend and Foe
  3. Synthetic Fibres and Plastics
  4. Materials: Metals and Non-Metals
  5. Coal and Petroleum
  6. Combustion and Flame
  7. Conservation of Plants and Animals
  8. Cell – Structure and Functions
  9. Reproduction in Animals
  10. Reaching the Age of Adolescence
  11. Force and Pressure
  12. Friction
  13. Sound
  14. Chemical Effects of Electric Current
  15. Some Natural Phenomena
  16. Light
  17. Stars and The Solar System
  18. Pollution of Air and Water

कक्षा 8 में साइंस की एनसीईआरटी किताब से कुल इतने चैप्टर्स पढ़ने होते हैं।

आठवीं कक्षा में साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी तीनों को एक साथ मिलाकर पढ़ना होता है, इसमें तीनों ही विषयों से chapters हैं।

जाहिर है इन सारे chapters को भी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ना चाहिए क्योंकि आगे की कक्षाओं में भी इन सभी का उपयोग होता है।

CBSE Class 8 Social Science syllabus –

सीबीएसई कक्षा 8 में सोशल साइंस यानी सामान्य विज्ञान में कुल मिलाकर 4 किताबें पढ़नी होती है, जिनमें हिस्ट्री यानी इतिहास की दो किताबें, भूगोल की एक किताब और civics की एक किताब पढ़नी होती है। 

Our past (हमारा इतिहास) lll part – l के chapters-

  1. How, when and where
  2. From trade to territory: the company establishes power
  3. Ruling the countryside
  4. Tribals, dikus and the vision of a golden age
  5. When people Rebel 1857 and after
  6. Colonialism and the City: The story of an imperial capital

Our past (हमारा इतिहास) lll part – ll के chapters-

  1. Weavers iron smelters and factory owners
  2. Civilising the “native”, educating the nation
  3. Women, caste and reform
  4. The changing world of visual arts
  5. The making of the national movement: 1870s – 1947
  6. India after independence

Class 8 civics के chapters-

  1. The Indian constitution
  2. Understanding secularism
  3. Why do we need a parliament?
  4. Understanding laws
  5. Judiciary
  6. Understanding our criminal justice system
  7. Understanding marginalisation
  8. Confronting marginalisation
  9. Public facilities
  10. Law and social justice

Class 8 भूगोल के chapters-

  1. Resources
  2. Land, soil, water, natural vegetation and wildlife resources
  3. Agriculture
  4. Industries
  5. Human resources

CBSE Class 8 Hindi syllabus –

कक्षा 8 में हिंदी विषय में लिटरेचर में दो NCERT किताबें ‘वसंत’ और ‘Durva’ और फिर ‘भारत की खोज’ पढ़नी होती है। फिर हिंदी में व्याकरण section भी होता है, और अंत में कंपोजीशन भी पढ़ाना होता है।

वसंत में निम्नलिखित पाठ रहते हैं –

  • ध्वनि (कविता)
  • लाख की चूड़िया (कहानी)
  • बस की यात्रा
  • दीवानों की हस्ती (कविता)
  • चिट्ठियों की अनूठी दुनिया (निबंध)
  • भगवान के डाकिए (कविता)
  • क्या निराश हुआ जाए (निबंध)
  • यह सब से कठिन समय नहीं (कविता)
  • कबीर की साखियाँ
  • कामचोर (कहानी)
  • जब सिनेमा ने बोलना सीखा
  • सुदामा चरित (कविता)
  • जहाँ पहिया है
  • अकबरी लोटा (कहानी)
  • सूर के पद (कविता)
  • पानी की कहानी (निबंध)
  • बाज और साँप (कहानी)
  • टोपी (कहानी)

Durva में निम्नलिखित पाठ रहते हैं –

  • गुड़िया
  • दो गोरैया
  • चिट्ठियों में यूरोप
  • ओस
  • नाटक में नाटक
  • सागार यात्रा
  • उठ किसान ओ
  • सस्ते का चक्कर
  • एक खिलाडी की कुछ यादें
  • बस की सैर
  • हिंदी ने जिनकी जिंदगी बदल दी
  • आषाढ़ का पहला दिन
  • अन्याय के खिलाफ
  • बच्चो के प्रिय श्री केशव शंकर पिल्लई
  • फर्श पर
  • बड़ी अम्मा की बात
  • वह सुबह कभी तो आएगी
  • आओ पत्रिका निकालें
  • आहवान

Bharat Ki Khoj में निम्नलिखित पाठ रहते हैं –

  • अहमदनगर का किला
  • तलाश
  • सिंधु घाटी सभ्यता
  • युगों का दौर
  • नयी समस्याएँ
  • अंतिम दौर -एक
  • अंतिम दौर -दो
  • तनाव
  • दो पृष्ठभूमियाँ – भारतीय और अंग्रेज़ी

हिंदी व्याकरण में निम्नलिखित topics रहते हैं –

  • पुनरुक्ति शब्द
  • वाक्यनिर्माण
  • संज्ञा
  • विशेषण
  • कारक
  • अनेकार्थीशब्द
  • विभक्ति
  • प्रत्यय
  • शब्द परिवार
  • संधि
  • समास
  • द्वंद्व
  • उपसर्ग
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • मुहावरे
  • समानार्थी

और अंत में composition में –

  • Essay (निबंध)
  • Letter Writing (पत्र लेखन)

रहता है।

CBSE Class 8 English syllabus –

कक्षा 8 में इंग्लिश में 2 एनसीईआरटी किताबें ‘It so happened’ और  ‘honeydew’ है। इसके अलावा इंग्लिश ग्रामर भी रहता है और फिर अंत में Composition भी।

Honeydew के chapters –

  • The Best Christmas Present in the World
  • The ant and the cricket
  • The tsunami
  • Geography lesson
  • Glimpses of the past
  • Macavity: the mystery cat
  • Bipin Chaudhary’s lapse of memory
  • The last bargain
  • The summit within
  • The school boy
  • This is jody’s fawn
  • The Duck and the kangaroo
  • A visit to Cambridge
  • When I set out for lyonnesse
  • A Short monsoon diary
  • On the grasshopper and cricket
  • The great stone face 1
  • The great stone face 2

It so happened के chapters –

  • How the camel got his hump
  • Children at work
  • The selfish giant
  • The treasure within
  • Princess September
  • The fight
  • The open window
  • Jalebis
  • The comet 1
  • The comet 2 

Grammar के topics –

  • Direct and indirect speech 
  • order of words and clauses 
  • noun 
  • pronoun 
  • verb 
  • adverb 
  • active and passive voice 
  • vocabulary 
  • tenses 
  • preposition 
  • conjunction 
  • phrases and idioms 
  • comprehension reading 

Composition में –

  • Essay writing 
  • story writing 
  • notice writing 
  • diary entry 
  • formal and informal letters writing

कुल मिलाकर इंग्लिश में इतनी सारी चीजें पढ़नी होती हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने कक्षा 8 सिलेबस के बारे में बात की है।

यहां हमने सीबीएसई बोर्ड क्लास 8 सिलेबस की चर्चा की है। Class 8 में जाने के बाद अक्सर विद्यार्थी कक्षा 8 सिलेबस की जानकारी चाहते हैं, यहां हमने सभी सब्जेक्ट के सिलेबस के बारे में अच्छे से बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *