आईएएस का इंटरव्यू कहां होता है? | IAS ka Interview Kahan hota hai

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आईएएस का इंटरव्यू कहां होता है? आईएएस का इंटरव्यू कहां लिया जाता है? 

दोस्तों सिविल सेवाओं की परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित ऑफिसर पदों पर नियुक्ति लेने की इच्छा बहुत से विद्यार्थियों की होती है। 

इसके लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की परीक्षा के तीन चरण – prelims mains और interview, तीनों ही पास करने होते हैं। 

Interview सबसे अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, और इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। 

IAS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले बहुत से candidates के मन में इसके इंटरव्यू से जुड़ा एक सवाल यह रहता है कि आखिर आईएएस का इंटरव्यू कहां होता है? या आईएएस का इंटरव्यू कहां लिया जाता है?

यहां हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि आईएएस का इंटरव्यू कहां पर होता है? 

आईएएस का इंटरव्यू कहां होता है?

यूपीएससी की परीक्षा के इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कहां बुलाया जाता है? 

इसके साथ ही यहां हम IAS के interview और इसकी परीक्षा से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

IAS का interview कहां होता है?

UPSC Mains के result आने के करीब 2 हफ्ते बाद से IAS Interview conduct होता है। Interview शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर, धौलपुर हाउस में आयोजित किया जाता है। 

दोस्तों, Civil services में IAS यानी Indian Administrative Service का नाम सबसे पहले आता है। 

Civil Service Examination (CSE) यूपीएससी आने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाती है। 

इस परीक्षा के माध्यम से सरकार के अंतर्गत कुल 24 services में नियुक्ति होती है, जिसमें से IAS सबसे प्रमुख है। 

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है जिसमें –

  • UPSC prelims 
  • UPSC mains
  • Interview

शामिल है। सबसे पहले तो उम्मीदवार कुछ तीनों ही चरण पास करने जरूरी है। 

और उसमें से जो top ranks में आते हैं, उनका आईएएस के रूप में चयन होता है। 

अपने-अपने वर्ग के हिसाब से एक निश्चित रैंक के अंदर तक आने वाले उम्मीदवार ही आईएएस बनते हैं। 

इसमें, UPSC का Interview सबसे अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, और इसी के बारे में हम बात करने वाले हैं।

बात करें IAS का interview कहां होता है, तो यह शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर, Dholpur हाउस में आयोजित किया जाता है। 

आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का यह साक्षात्कार दिल्ली में, Union Public Service Commission office Housed at Dholpur House Delhi में ही लिया जाता है। 

जो विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा के पहले दो चरण यानी कि यूपीएससी प्रीलिम्स और यूपीएससी mains पास कर लेते हैं, उन्हें ही इंटरव्यू में शामिल किया जाता है। 

उनका इंटरव्यू लेने के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली ही बुलाया जाता है। 

असल में, इंटरव्यू एक दो महीने की लंबी प्रक्रिया होती है, जो आमतौर पर मुख्य परीक्षा (upsc mains) के परिणामों की घोषणा होने के कुछ सप्ताह बाद से शुरू होती है। 

इसका आयोजन मार्च से मई महीने के बीच की अवधि में आम तौर पर होता है, पर कई बार इसमें अंतर हो सकता है।

Interview में आमतौर पर प्रति दिन दो स्लॉट होते हैं। 

सुबह का स्लॉट 9 बजे शुरू होता है, और दोपहर का स्लॉट 2 बजे तक चलता है। 

IAS या कहें UPSC के interview की अवधि आमतौर पर 30 मिनट की रहती है, पर यह इससे भी ज्यादा देर तक जा सकती है। 

IAS का Interview कोई बहुत ज्यादा कठिन परीक्षा नहीं होती है। 

ऐसे देखें तो यह एक निर्देशित और उद्देश्यपूर्ण बातचीत होती है, जिसका मकसद उम्मीदवार के mentality, ज्ञान और सोच की परख करने का होता है। 

Interview लेने वाला board candidate की समझ में गहराई, चारों ओर होने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता, और उम्मीदवार कितनी अच्छी तरह से उन मुद्दों का विश्लेषण कर सकता है, और हल निकाल सकता है, इसी की जांच करता है।

इन्हें भी पढ़ें

IAS का interview कैसे होता है?

बात करें आईएएस के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं, तो प्रश्नों में उम्मीदवार के शौक और व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर, इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में उसके नॉलेज आदि पर प्रश्न होते हैं। 

जैसे की क्यों वह civil services में शामिल होना चाहता है, वर्तमान और ऐतिहासिक मुद्दों पर उम्मीदवार की राय क्या है, उम्मीदवार की शिक्षा के बारे में जानकारी, optional subject से संबंधित प्रश्न, उम्मीदवार के राज्य के recent मुद्दे, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, वर्तमान मामलों आदि सभी के बारे में प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

वे स्थिति आधारित प्रश्न भी पुछ सकते हैं, और उम्मीदवारों की सोच/प्रतिक्रिया का आकलन कर सकते हैं।

Interview लेने वाले लोगों यानी की साक्षात्कार बोर्ड की बात करें तो इसमें आमतौर पर 5 लोग होते हैं। Interview के अध्यक्ष केंद्र में बैठते हैं, जबकि अन्य सदस्य अध्यक्ष के दोनों तरफ बैठते हैं। 

Interview अध्यक्ष के सवाल के साथ ही शुरू किया जाता है, और उसके बाद अन्य सदस्य साक्षात्कार जारी रखने के लिए मार्गदर्शन करते हुए आगे प्रश्न पूछते हैं। 

इंटरव्यू में उम्मीदवार के विषय से संबंधित या उससे अलग भी किसी भी क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

इसीलिए आईएएस बनने के लिए इसके इंटरव्यू की तैयारी भी बहुत अच्छे से करनी जरूरी होती है।

Interview के लिए अधिकतम अंक 275 होते हैं, और इसमें से 200 से अधिक अंक को उच्च स्कोर माना जाता है। 

यूपीएससी के अनुसार interview को उम्मीदवार के पूरे व्यक्तित्व की एक परीक्षा के रूप बताया जाता है। 

जिसमें उसकी विश्लेषणात्मक क्षमता, पार्श्विक सोच, तार्किक निर्णय लेने की क्षमता आदि शामिल होते हैं। 

साक्षात्कार का उद्देश्य सक्षम और निष्पक्ष पर्यवेक्षकों द्वारा सार्वजनिक सेवा में करियर बनाने जा रहे उम्मीदवार उम्मीदवार की व्यक्तिगत उपयुक्तता का आकलन करना है।

प्रीलिम्स, mains और इंटरव्यू के पूरे अंक मिलाकर final result तैयार होता है जिसमें से top ranks में आने वाले उम्मीदवारों का ही आईएएस के रूप में चयन होता है। 

IAS देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी पदों में से एक है, बहुत से उम्मीदवार इस पद पर नियुक्त होने का सपना देखते हैं। 

भारत में कितने आईएएस हैं? IAS कैसे बन सकते हैं? जैसे अन्य कई सवाल भी विद्यार्थियों के मन में रहते हैं।

IAS का इंटरव्यू कहां आयोजित होता है?

आईएएस का इंटरव्यू शाहजहां रोड नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर, धौलपुर हाउस में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवारों को वहीं जाकर इंटरव्यू देना होता है।

आईएएस का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

UPSC CSE परीक्षा का इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है, जिसमें से selection के लिए विद्यार्थियों को 75% से ज्यादा marks लाने होते हैं।

आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?

सामान्यतः एक IAS का इंटरव्यू 30 मिनट तक चलता है। इस interview में सिविल सर्विस के लिए जरूरी किसी भी विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

आईएएस के लिए इंटरव्यू कौन लेता है?

आईएएस का इंटरव्यू पूर्व अधिकारियों (former IAS/IPS officers) के एक समूह द्वारा लिया जाता है, जिसे यूपीएससी अप्वॉइंट करता है।

Conclusion

ऊपर यहां इस आर्टिकल में हमने मुख्यत: बात की है कि आईएएस का इंटरव्यू कहां होता है? 

दोस्तों हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी आईएएस बनने का सपना लेकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं। 

इसमें प्रीलिम्स, mains और इंटरव्यू, 3 चरण होते हैं। 

यहां हमने इंटरव्यू के बारे में बात की है। इसी interview से संबंधित अन्य कई सवाल भी candidates के मन में रहते हैं, जैसे IAS interview में कितना नंबर लाना होता है? 

या आईएएस बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए? आदि। 

Civil services में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को इस से संबंधित सभी जानकारी पता होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *