आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है? | IAS ka interview kaun leta hai

इस आर्टिकल में हम बात बात करेंगे कि आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है? आईएएस का इंटरव्यू किन के द्वारा लिया जाता है? 

दोस्तों सिविल सर्विस में जाना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है, इसमें वे आईएएस, आईपीएस जैसे देश के सबसे ऊंचे पदों पर कार्यरत होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। 

इसके लिए जो परीक्षा है, वह यूपीएससी लेता है। जो इससे अवगत होंगे, वे जानते होंगे कि यूपीएससी की परीक्षा प्रीलिम्स, mains और इंटरव्यू तीन चरणों में ली जाती है। 

इस आर्टिकल में हम आईएएस के इंटरव्यू की बात कर रहे हैं। 

इंटरव्यू से संबंधित कई प्रश्न विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, जिसमें से एक मुख्य प्रश्न यह भी रहता है कि आखिर आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है? 

या इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि आईएएस या यूपीएससी इंटरव्यू board में कौन कौन होते हैं? 

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे, कि आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है? 

UPSC का इंटरव्यू किन अधिकारियों के द्वारा लिया जाता है? इसके साथ-साथ हम यूपीएससी इंटरव्यू से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी चीजों के बारे में जान लेंगे।

आज हम जानेंगे

IAS का Interview कौन लेता है?

दोस्तों UPSC यानी union public Service commission (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वारा आयोजित CSE (civil service examination) को पास करने वाले top rankers ही आईएएस अधिकारी बनते हैं। 

यूपीएससी द्वारा आयोजित यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा है, इसमें prelims और mains तो कठिन होते ही हैं, पर इंटरव्यू को सबसे ज्यादा कठिन कहा जा सकता है, क्योंकि ना तो इसका कोई निर्धारित सिलेबस होता है, ना ही इसके कोई प्रीवियस ईयर क्वेश्चन आदि उपलब्ध होते हैं। 

ऐसे में आईएएस का इंटरव्यू ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय रहता है। 

Interview का सिलेबस बहुत ज्यादा vast होता है, इसमें किसी भी क्षेत्र के किसी भी विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

अब यदि सीधे बात करें कि IAS का Interview कौन लेता है, तो यह साक्षात्कार यूपीएससी के द्वारा appoint किए गए साक्षात्कार board यानी UPSC interview board / interview panel के द्वारा लिया जाता है। 

इस इंटरव्यू बोर्ड में कुल मिलाकर 5 अधिकारी होते हैं। जिसमें से एक इंटरव्यू बोर्ड के chairman होते हैं, उनके साथ 4 अन्य अधिकारी होते हैं। सामान्यतः 6-7 इस तरह के बोर्ड simultaneously अलग-अलग विद्यार्थियों के इंटरव्यू conduct करते हैं। 

IAS या कहें UPSC के इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को दिल्ली स्थित यूपीएससी हेड ऑफिस में बुलाया जाता है, और वहीं उनका इंटरव्यू होता है।

IAS interview Board के 5 अधिकारी कौन होते हैं?

तो यूपीएससी द्वारा अपॉइंटेड interview board members ही इंटरव्यू लेते हैं। 

अब सवाल यह आता है कि इंटरव्यू बोर्ड के ये 5 मेंबर होते कौन हैं?  

तो जैसा हमने कहा हर बोर्ड में एक अध्यक्ष और अन्य 4 सदस्यों को मिलाकर कुल 5 अधिकारी होते हैं। 

इसमें से अध्यक्ष वही व्यक्ति हो सकता है जो यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य रहा हो। 

आमतौर पर संयुक्त सचिव या इससे वरिष्ठ पद के अधिकारी को ही इस भूमिका के लिए चुना जाता है। 

बाकी के जो 4 अधिकारी होते हैं उनमें से प्रायः दो या तीन प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ही होते हैं। 

और अन्य एक अधिकारी academic field से होते हैं, जिसमें देश के किसी पर यूनिवर्सिटी के कुलपति या प्रोफेसर पद के अधिकारी आदि हो सकते हैं। 

इसके अलावा यदि कोई उम्मीदवार भारत के अन्य किसी भाषा में इंटरव्यू देता है, तो उसके लिए बोर्ड में एक द्विभाषी, छठा सदस्य भी हो सकता है, जिसका काम उस भाषा के अनुवाद संबंधी समस्याओं को सुलझाना होता है। 

आयोग की कोशिश यह भी रहती है कि इंटरव्यू लेने वाले पैनल बोर्ड के 5 सदस्यों में कम से कम 1 महिला सदस्य भी शामिल हो। 

हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इंटरव्यू बोर्ड में महिला अधिकारी होंगी ही, लेकिन फिर भी उम्मीदवारों को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि इंटरव्यू बोर्ड का एक सदस्य कोई महिला अधिकारी होंगी। 

इससे, सामान्यत: जो महिला उम्मीदवार होती हैं, उन्हें थोड़ी आसानी होती है।

इंटरव्यू की शुरुआत बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा ही करवाई जाती है। 

साक्षात्कार की सामान्य परंपरा यही है कि इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष उम्मीदवार का परिचय बाकी बोर्ड मेंबर से करवाते हैं। 

इंटरव्यू  बोर्ड के सारे अधिकारियों के पास ही उम्मीदवार द्वारा  मुख्य परीक्षा के फॉर्म में दिए गए जानकारी का पूरा रिकॉर्ड होता है, और उस जानकारी के आधार पर बोर्ड मेंबर उम्मीदवार से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

IAS interview की अवधि आदि क्या होती है?

इंटरव्यू की अवधि सामान्यतः 30 मिनट की होती है, पर साक्षात्कार इससे लंबा भी चल सकता है। 

Generally, यह देखा जाता है कि इंटरव्यू की अवधि इंटरव्यू के मार्क्स से संबंधित होती है। 

उम्मीदवार जितनी सहजता और सटीकता से जवाब देंगे, उतना ही अच्छा होगा। 

इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने द्वारा दी गई जानकारी से संबंधित सारे विषयों के बारे में अच्छे से प्रिपरेशन कर लेनी चाहिए, क्योंकि उनसे संबंधित किसी भी topic से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष महोदय के द्वारा शुरुआत में उम्मीदवार से उसके बायोडाटा से संबंधित सामान्य प्रश्न ही पूछे जाते हैं, उनका मकसद होता है कि इन प्रश्नों से उम्मीदवारों का तनाव कम करके उन्हें इंटरव्यू के लिए सही स्थिति में लाएं। 

इसके बाद बारी-बारी से सभी सदस्य उम्मीदवार की उपलब्ध जानकारी के आधार पर अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछते हैं। 

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसका स्तर कोई बहुत ही ज्यादा कठिन होता है। 

आईएएस की पढ़ाई से लेकर बहुत से संबंधित बहुत से प्रश्न विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, जैसे इसके लिए कितना पढ़ना चाहिए? 

या दसवीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? आदि। 

सही से पढ़ाई और तैयारी करने पर उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर सकते हैं, और एक आईएएस अधिकारी के रूप में चयनित हो सकते हैं। 

बस उन्हें इससे संबंधित दूसरी सभी जरूरी बातें भी पता होनी चाहिए।

आईएएस के लिए इंटरव्यू कौन लेता है?

आईएएस का इंटरव्यू पूर्व अधिकारियों के एक समूह द्वारा लिया जाता है, जिसे यूपीएससी अप्वॉइंट करता है।

आईएएस का इंटरव्यू कितने मिनट का होता है?

सामान्यतः एक IAS का इंटरव्यू 30 मिनट तक चलता है। इसमें सिविल सर्विस के लिए जरूरी किसी भी विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

आईएएस का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

आईएएस इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है, जिसमें से 200 से ज्यादा अंक लाना बहुत ही अच्छा स्कोर माना जाता है।

IAS का इंटरव्यू कहां होता है?

आईएएस का इंटरव्यू शाहजहां रोड नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवारों को वहीं जाकर इंटरव्यू देना होता है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने इस बारे में चर्चा की है कि आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है? आईएएस का इंटरव्यू किन अधिकारियों के द्वारा लिया जाता है? 

हर साल आईएएस की तैयारी में लाखों की संख्या में विद्यार्थी जुड़ते हैं, आईएएस बनने से संबंधित बहुत से प्रश्न विद्यार्थियों के मन में होते हैं। 

आईएएस के लिए योग्यता या आईएएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए? इस तरह के सवाल भी विद्यार्थी सर्च करते हैं। 

यहां हमने मुख्यतः, IAS interview कौन लेता है और कैसे लिया जाता है, इसी के बारे में बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *