12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर | 12th ke baad Maths ke field mein career

इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर विकल्पों के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों वर्तमान समय में विद्यार्थियों को career selection एक तरह से दसवीं के बाद से ही करना होता है। 

दसवीं पास करने के बाद उन्हें Science, Commerce या Arts में से किसी एक stream का ही चुनाव करना होता है। 

और आगे भविष्य में विद्यार्थी जिस भी प्रोफेशन में जाना चाहते हैं, उसी हिसाब से वे चुनाव करते हैं। 

बहुत से विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम चुनते हैं, हम यहां science stream में maths लेने वाले विद्यार्थियों की बात कर रहे हैं। 

Maths (इसके साथ physics, chemistry) से 12वीं पूरी कर लेने के बाद हर विद्यार्थी के मन में एक सवाल निश्चय ही आता है कि अब 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर options क्या-क्या हैं? 

12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर ऑप्शन क्या क्या हैं?

वे 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में क्या कर सकते हैं? यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में बात करेंगे। 

हम 12th के बाद maths के क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर

दोस्तों 10वीं के बाद विद्यार्थी Science, Commerce या Arts यानी विज्ञान, वाणिज्य और कला में से कोई एक सुनते हैं। 

इनमें से science stream एक तरह से सबसे popular होता है, लोगों के बीच सामान्यत: यह अवधारणा रहती है कि science लेने वाले विद्यार्थी ही ज्यादा होनहार होते हैं। 

अब Science stream में भी दो विकल्प होते हैं, maths और biology. हम यहां maths की बात कर रहे हैं। 

जिन विद्यार्थियों को mainly, engineering या इस तरह के विज्ञान से संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना होता है, वे maths चुनते हैं।

विद्यार्थियों के बीच maths को कठिन विषय समझा जाता है, इससे बहुत से छात्र दूर भागते हैं। 

लेकिन यदि शुरू से ही मैथ को अच्छे से समझा जाए तो आपकी इस पर अच्छी पकड़ हो सकती है। 

Maths Subject का मतलब केवल जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग देना ही नहीं होता है, इस विषय में higher education लेने पर करियर की अपार संभावनाएं रहती हैं। 

Maths बहुत से कामों के लिए मनुष्य की ज्ञान की एक उपयोगी शाखा है, इसमें अध्ययन के कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। 

गणित में अच्छे करियर के लिए higher education जरुरी है –

दोस्तों यदि सिर्फ 12वीं के बाद ही गणित के क्षेत्र में करियर विकल्पों की बात करें तो कह सकते हैं कि इसमें कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। 

मतलब यह है कि गणित के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए उम्मीदवार के पास गणित में higher education जरूरी है। 

जैसे कि maths से पढ़ाई करने के बाद, उपलब्ध जॉब प्रोफाइल्स में जितने भी मुख्य नाम आते हैं, उन सभी के लिए 12वीं के बाद हायर एजुकेशन जैसे कि ग्रेजुएशन आदि जरूरी ही होता है। 

इंजीनियरिंग की बात करें तो इसमें विद्यार्थी 12वीं के बाद generally b.tech करते हैं, अन्य क्षेत्र में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी B.Sc Maths करते हैं, आदि। 

यानी 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के बाद ही गणित के क्षेत्र में अच्छा करियर बन सकता है। 

12वीं के बाद मैथ्स में उपलब्ध कुछ सामान्य courses में निम्नलिखित नाम आते हैं-

  • B tech
  • M tech
  • BE engineering course
  • BCA
  • MCA
  • BSc
  • M.Sc. (Master of Science)
  • B.Ed
  • B.Arch (Bachelor of architecture)
  • आदि

तो 12वीं के बाद विद्यार्थी गणित के क्षेत्र में निम्नलिखित courses का चुनाव कर सकते हैं। 

गणित लेने का एक फायदा यह भी है कि (बायोलॉजी को छोड़कर) बाकी कॉमर्स और arts से संबंधित किसी भी कोर्स में गणित के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। 

इसके अलावा higher education में 12th से maths के बाद विद्यार्थी अलग-अलग fields से संबंधित निम्नलिखित courses का चुनाव भी कर सकते हैं –

  • LLB
  • Teaching courses
  • Hotel Management
  • CA program
  • CS program
  • Defence Courses
  • Merchant Navy
  • Bachelor of Nautical science
  • Pilot training course
  • BCom
  • Travel and tourism course
  • Environmental science course
  • Fashion Technology course
  • Animation and Multimedia
  • Print media
  • Journalism and Communication
  • Film making and digital video production
  • Designing course
  • Media and journalism course
  • Television course
  • drawing and painting
  • Web and Graphic Designing 
  • Information Technology
  • Software Development
  • Computer courses
  • Foreign language courses

तो मैथ के विद्यार्थी 12वीं के बाद निम्नलिखित में से किसी कोर्स का चुनाव भी कर सकते हैं। 

विद्यार्थी की जिस भी क्षेत्र में रुचि बनती है, वह उसी क्षेत्र में आगे करियर बना सकता है। 

इसमें B.Com आदि भी शामिल है, जो मुख्य तौर पर कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए होता है। 

तो जिन विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न रहता है कि कॉमर्स स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें? वे भी इन विकल्पों की तरफ देख सकते हैं। 

इसके अलावा होटल मैनेजमेंट भी आज के समय में करियर के बेहतर विकल्पों में आता है। 

गणित के विद्यार्थी 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। 

पर नौकरी के ये सारे क्षेत्र गणित से संबंधित नहीं हैं, और क्योंकि हम यहां मुख्य तौर पर गणित के क्षेत्र में करियर की बात कर रहे हैं, इसीलिए इनकी हम ज्यादा बात नहीं करेंगे। 

गणित के क्षेत्र में उपलब्ध कुछ मुख्य career options –

यही मुख्य तर्पण गणित से संबंधित job profiles की ही बात करें तो इसमें भी कुछ popular नाम आते हैं। 

ऐसे job profiles जिनके लिए आपको मुख्य तौर पर मैथ विषय को लेकर ही पढ़ाई करनी होती है। 

इसमें निम्नलिखित career options के नाम आते हैं –

  • Engineer
  • Mathematician
  • Economist
  • Statistics expert
  • Banker
  • Charted Accountant
  • Operation Research Analyst
  • Computer System Analyst
  • Scientist
  • आदि

ये जितने भी जॉब प्रोफाइल्स हैं, इन सभी के लिए विद्यार्थी को गणित विषय को लेकर ही पढ़ाई करनी होती है। 

इनमें से किसी भी job को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं के बाद उस जॉब के लिए जरूरी course करने होते हैं। 

इन Job profiles से संबंधित जरूरी courses को कर लेने के बाद विद्यार्थी इन jobs में से किसी में भी जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर विकल्प क्या हैं, इस बारे में बात की है। 

दसवीं के बाद बहुत से विद्यार्थी मैथ का चुनाव करते हैं, और 12वीं पूरी हो जाने के बाद उनके सामने आगे करियर को लेकर सवाल रहता ही है। 

यहां हमने अच्छे से बताने का प्रयास किया है कि 12वीं के बाद गणित के विद्यार्थी क्या कर सकते हैं, higher education और jobs में उनके पास क्या विकल्प होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *