इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर के बारे में बात करेंगे।
12वीं के बाद आर्ट्स में करियर के क्या options होते हैं? 12वीं के बाद आर्ट्स में किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं? इन्हीं सब की चर्चा करेंगे।
दोस्तों दसवीं के बाद विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए science, commerce, arts में से कोई एक स्ट्रीम चुनना होता है, जो विद्यार्थी अपने अपने करियर को ध्यान में रखकर चुनते हैं।
बहुत से विद्यार्थी इसमें से आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। जिनका लक्ष्य सरकारी नौकरी होती है, या जो arts के विषयों में आगे करियर बनाना चाहते हैं, वे इसका चुनाव करते हैं।
Arts stream से 12वीं पूरी हो जाने के बाद विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरुर आता है कि अब 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर विकल्प क्या हैं?
वे आगे किस profession में जा सकते हैं? यहां हम मुख्यतः इसी topic पर बात करेंगे।
After 12th, arts में career किन क्षेत्रों में बना सकते हैं, किन job profiles की तरफ़ जा सकते हैं? इन्हीं सब के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
12वीं के बाद arts में career
दोस्तों कई लोगों और कई विद्यार्थियों के द्वारा भी generally science को सबसे अच्छा stream, उसके बाद कॉमर्स को और उसके बाद arts को माना जाता है।
लेकिन ऐसा नहीं है, आज के समय में इन तीनों में से किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने पर करियर के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं।
यदि किन्हीं विद्यार्थियों के मन में यह बात है कि आर्ट्स स्ट्रीम कमजोर विद्यार्थी लेते हैं, या arts stream लेने पर करियर के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है, तो ऐसी बात नहीं है।
आर्ट्स लेने वाले विद्यार्थियों के लिए कई अच्छी नौकरियां,और अच्छे पदों पर नियुक्त होने के अवसर मौजूद हैं।
पर यदि सिर्फ 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर की बात करें तो इसमें options नहीं हैं।
मतलब यह है कि आर्ट्स में विद्यार्थी आगे कई अलग-अलग professions में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उन अलग-अलग professions के लिए जरूरी courses करने होते हैं।
मतलब है कि सिर्फ 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर के विकल्प नहीं हैं, इसके लिए विद्यार्थियों को higher studies करनी होती हैं।
12वीं के बाद विद्यार्थी ग्रेजुएशन स्तर, उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के courses करने के बाद कुछ पॉपुलर अलग-अलग professions में जा सकते हैं।
पर यदि ऐसा है कि किसी विद्यार्थी ने arts stream से अपनी 12वीं पूरी कर ली है, और वह आगे और पढ़ाई ना करके नौकरी ही करना चाहता है, तो उसके लिए भी उसके पास कुछ विकल्प हैं।
सरकारी नौकरीयों में, देश में रेलवे और एसएससी जैसी और भी कुछ संस्थाएं हैं, जो 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए नौकरीयों की vacancy निकालते हैं।
समय-समय पर रेलवे और SSC आदि द्वारा 12वीं पास उम्मीदवारों से कई अलग-अलग पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं, और लगभग सभी नौकरियों के लिए ही आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी भी इलेजिबल होते हैं।
इसीलिए एक आर्ट्स स्टूडेंट सिर्फ 12वीं पास करने के बाद भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
सरकारी के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी कई कंपनियां कुछ निर्धारित पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं।
Arts से 12वीं के बाद के popular courses –
वर्तमान में कई ऐसे courses की मांग बढ़ रही है, जिनके बाद आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में एक सुनहरा करियर बना सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं के बाद यदि विद्यार्थी अपने लिए एक अच्छा कोर्स चुन लेते हैं, तो उनके पास करियर ऑप्शंस के काफी options आ जाते हैं।
Arts stream के students 12वीं के बाद निम्नलिखित मुख्य कोर्सेज का चुनाव करके एक अच्छे करियर की तरफ देख सकते हैं –
- BA (bachelor of arts)
- BHM (bachelor in hotel management)
- BBA (bachelor in Business administration)
- BA LLB
- Bachelor in fashion designing
- Bachelor of fine Arts
- BJMC (bachelor in journalism and mass communication)
- Bachelor of Science (Hospitality and Travel)
- आदि
B.A – Bachelor of Arts
Arts stream के विद्यार्थी 12वीं के बाद सबसे ज्यादा इस b.a. कोर्स का ही चुनाव करते हैं।
बी ए कोर्स में आप हिस्ट्री, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी हिंदी और इंग्लिश आदि जैसे आर्ट्स के अन्य कई विषयों में ऑनर्स कर सकते हैं।
देश की लगभग हर यूनिवर्सिटी ही b.a का कोर्स ऑफर करती है।
बीए के बाद m.a. आदि करने के बाद उम्मीदवार अच्छे पदों पर नौकरी ले सकते हैं।
BHM – Bachelor in Hotel Management
वर्तमान में hotel management काफी तेजी से उभरता हुआ, और करियर के अच्छे विकल्प देने वाला field है।
बड़ी संख्या में विद्यार्थी आज होटल मैनेजमेंट के कोर्स में जा रहे हैं।
Arts Stream के जिन विद्यार्थियों की इस क्षेत्र में रुचि हो, वे 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट चुन सकते हैं।
इस तरह के कोर्स के बाद उम्मीदवार को देश विदेश के बेहतरीन होटलों में अलग-अलग posts पर अच्छी जॉब मिल सकती है।
BBA – Bachelor in Business Administration
आपने MBA का नाम जरूर सुना होगा।
मैनेजमेंट field आज के समय में काफी ज्यादा चुने जाने वाले career fields में से है।
Arts stream के जिन विद्यार्थियों का interest व्यापार और उसके मैनेजमेंट में हो, वे 12वीं के बाद BBA के लिए जा सकते हैं।
इसके बाद एमबीए करके उम्मीदवार ग्लोबल लेवल पर बड़ी कंपनियों में अच्छे पदों पर अच्छी सैलरी के साथ नौकरी पा सकते हैं।
BA LLB – Bachelor of Law
एलएलबी का मतलब विद्यार्थियों को पता ही होता है, यह कानून यानी वकालत की पढ़ाई होती है।
आर्ट्स से 12 वीं के बाद विद्यार्थी law field में भी जा सकते हैं।
इसमें candidates 3 साल का बीएएलएलबी या फिर 5 साल का integrated LLB कर सकते हैं।
इसके बाद आप सरकारी या फिर प्राइवेट वकील बन सकते हैं।
अच्छे वकील बनने पर आप अच्छी law firms आदि के साथ जुड़कर अच्छी सैलरी, और फिर आगे ऊंचे पदों पर भी नियुक्ति पा सकते हैं।
Bachelor in Fashion Designing
फैशन डिजाइनिंग भी आज के समय में काफी ज्यादा popular courses में आता है।
Fashion industry आज काफी बड़ी हो चुकी है, देश में कई अच्छे संस्थान फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कराते हैं।
इच्छुक विद्यार्थी 12वीं के बाद इसकी तरफ भी जा सकते हैं।
Fashion Designing का कोर्स कर लेने के बाद विद्यार्थी के पास करियर के काफी अच्छे और इंटरेस्टिंग ऑप्शंस रहते हैं ।
Bachelor of fine Arts
Bachelor of fine Arts यानि BFA ललित कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में स्नातक डिग्री होती है।
इस कोर्स के बाद इन कलाओं से संबंधित क्षेत्रों में अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
देशभर में बहुत से colleges BFA का कोर्स ऑफर करते हैं।
BJMC – Bachelor in Journalism and Mass Communication
वर्तमान समय में तो जनरलिज्म और मीडिया इंडस्ट्री बहुत ही बड़ी हो चुकी है।
आपको बहुत से ऐसे मेंस्ट्रीम मीडिया हाउसेस मिल जाएंगे जो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का कोर्स किए हुए उम्मीदवारों को अच्छी नौकरी ऑफर करते हैं।
12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए भी जा सकते हैं।
इस बैचलर डिग्री के बाद विद्यार्थी creative writing और film making जैसे fields में डिप्लोमा करके इस क्षेत्र में और भी अच्छा करियर बना सकते हैं।
Bachelor of Science (Hospitality and Travel)
Bachelor of Science (in Hospitality and Travel) भी मौजूदा वक्त में छात्रों के बीच काफी popular course है।
12वीं के बाद science, commerce, arts किसी भी स्ट्रीम के students इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
बहुत से सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान ये कोर्स करवाते हैं।
इसके अलावा वे इसी से संबंधित, बीएचएम यानि बैचलर इन होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल का कोर्स भी कर सकते हैं।
12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए यह कुछ सबसे popular courses के विकल्प हैं।
इसके अलावा भी अन्य कई courses में 12वीं के बाद arts के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।
यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है, कि वह किस क्षेत्र में जाना चाहता है, और उसी हिसाब से वह अपने लिए कोर्स का चुनाव करता है।
12वीं के बाद अलग-अलग स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग करियर विकल्प खुलते हैं।
अपने-अपने streams से संबंधित, कई अलग-अलग प्रश्न विद्यार्थियों के मन में रहते हैं।
जैसे 12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने? या साइंस में गणित के विद्यार्थियों के लिए, 12वीं के बाद गणित के क्षेत्र में करियर के option क्या हैं? आदि।
साइंस या कॉमर्स की तरह arts stream के विद्यार्थियों के पास भी आगे करियर के कई अच्छे विकल्प मौजूद होते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर के बारे में बात की है।
यहां हमने मुख्य तौर पर 12वीं के बाद आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कुछ सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा चुने जाने वाले courses के बारे में ही बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।