ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? | ITI ke baad salary  

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आईटीआई के बाद की salary के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों आज के समय में ITI का नाम लगभग हर विद्यार्थी ने सुना होता है, यह job oriented courses में एक मुख्य नाम है। 

ऐसे विद्यार्थी जो 10वीं या 12वीं के बाद जल्दी कोई नौकरी लेना चाहते हैं उनके लिए ITI course एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। 

ITI एक लोकप्रिय कोर्स है जिसमें हर साल बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी 10वीं और 12वीं के बाद एडमिशन लेते हैं। 

अब ITI job oriented course तो है, पर फिर भी ITI कर चुके और करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में भी यह सवाल रहता है कि ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? या ITI के बाद कितनी salary वाली job मिलती है?

ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। 

जानेंगे कि आईटीआई के बाद औसतन सैलरी कितनी मिलती है? ITI के बाद के कुछ मुख्य job profiles और उनकी सैलरी की भी बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

ITI के बाद कितनी salary

सीधा सैलरी की ही बात करें तो आईटीआई पूरा करने के बाद एक उम्मीदवार को आसानी से औसतन 10,000 से 12,000 की शुरुआती वेतन की नौकरी मिल जाती है। 

एक ITI की degree वाले candidate को आसानी से Ave. 10-12-15 हज़ार की नौकरी मिल सकती है। 

असल में वास्तविक सैलरी अभ्यर्थी के iti कोर्स और संस्थान आदि पर भी निर्भर करता है। 

यानी की विद्यार्थी ने किस विषय में आईटीआई का कोर्स किया है जैसे कि electrical, mechanical, carpenter, fitter आदि। 

और फिर उसी के हिसाब से उसकी सैलरी निर्धारित होती है।

अच्छे आईटीआई संस्थानों से कोर्स करने पर अच्छी कंपनियों में नौकरी मिलने की अवसर रहते हैं जिससे की सैलरी और भी ज्यादा हो सकती है। 

आईटीआई के बाद उम्मीदवारों के लिए नौकरियों के अवसर की बात करें तो उनके पास रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, दूरसंचार, इंडियन आर्मी, ordnance factories, NTPC, BHEL, CRPF आदि जैसे संस्थानों में नौकरी पाने का अवसर रहता है। 

इसके अलावा इंडियन आर्मी भारतीय रेलवे और अन्य भी कई corporations ITI pass candidates को job offer करती हैं। 

पर जब हम एक औसतन सैलरी की बात करते हैं तो यह लगभग 10-15 हजार रुपए प्रतिमाह शुरुआती ही रहती है। 

अब जाहिर है अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इस सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है, experienced उम्मीदवारों की सैलरी लाखों रुपए प्रति वर्ष तक चली जाती है।

ambitionbox.com के अनुसार भी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए आईटीआई के ट्रेड के हिसाब से सैलरी लगभग इसी range में रहती है। 

ITI से संबंधित अन्य कुछ जरूरी बातों की जानकारी कि विद्यार्थी यहां से ले सकते हैं –

यहां पढ़ें : आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? 

यहां पढ़ें : आईटीआई की फीस कितनी है? 

यहां पढ़ें : आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 

ITI pass के लिए नौकरियां और उनकी सैलरी

अब हम ITI पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध अलग-अलग क्षेत्रों की कुछ नौकरियों/job posts के बारे में बात कर लेते हैं। 

ITI पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध नौकरियों के क्षेत्र में कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –

  • ITI pass defense field jobs
  • ITI pass Railway jobs
  • ITI pass jobs in NCL
  • ITI pass jobs in DRDO
  • etc.

साथ ही इन नौकरियों में उन्हें कितनी सैलरी मिलती है इसकी जानकारी भी हम यहां लेंगे। 

ITI pass के लिए Defense field में salary

डिफेंस क्षेत्र में इंडियन आर्मी और navy में भी ITI पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए नौकरियों के अवसर होते हैं। 

समय-समय पर डिफेंस फोर्सेस आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकालती है। 

ITI के अलग अलग trade के विद्यार्थी defence forces में apprenticeship ले सकते हैं। 

यहां हम डिफरेंस क्षेत्र में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध posts और उनकी सैलरी के बारे में जानते हैं –

Job PostAve. Starting Salary per month 
Fitter-Apprentices10-12,000/-
Tradesman mate18-55,000/-
Painter-Apprentices10-15,000/-
Electrician-Apprentices10-12,000/-
Welder-Apprentices10-12,000/-
Electronics mechanic-Apprentices10-12,000/-
Carpenter-Apprentices9-12,000/-
Mechanic-Apprentices9-12,000/-
Sheet metal worker-Apprentices9-15,000/-
Foundry man-Apprentices10-15,000/-

ITI pass के लिए Railways में salary

भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है। 

आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में भी कई सारे सरकारी नौकरियों के विकल्प रहते हैं। 

आईटीआई पूरी कर लेने के बाद वह भारतीय रेलवे में भी apprentice में कई पदों पर नौकरियां पा सकते हैं। 

भारतीय रेलवे में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियां और सैलरी कुछ इस प्रकार है –

Job Post Ave. Starting Salary per month 
Fitter apprentice8000 – 8,500/-
Wireman apprentice8-10,000/-
Draughtsman apprentice8-10,000/-
Carpenter apprentice8-10,000/-
Welder apprentice8-9,000/-
Turner apprentice8-9,000/-
Diesel mechanic apprentice8,500/-
Electrician apprentice8,500/-
Computer operator/programming apprentice8-10,000/-
Plumber apprentice8-10,000/-

ये शुरुआती औसतन सैलरी होती है, इसके बाद समय के साथ सैलरी में बढ़ोतरी भी होती है।

ITI pass के लिए NCL में salary

NCL यानी Northern Coalfields Limited भी आईटीआई पास कर चुके उम्मीदवारों को नौकरी देने वाले corporations में एक मुख्य नाम है। 

NCL आईटीआई पास कर चुके उम्मीदवारों को निम्नलिखित apprenticeship programs offer करता है –

Job PostAve. Starting Monthly Salary
Carpenter apprentices8,000/-
Electrician apprentices8,000/-
Fitter apprentices8,000/-
Computer operator and programming assistant apprentices7-8,000/-
Attendant operator apprentices8,500/-
Welder apprentices7,500/-
Electronics mechanic apprentices8,000/-
Stenographer (English) mechanic diesel apprentices7,500/-
Laboratory assistant apprentice8,500/-
Plumber apprentices7,500/-

ये शुरुआती औसतन सैलरी होती है अनुभव और post बढ़ने के साथ-साथ इसमें बढ़ोतरी भी होती है।

ITI pass के लिए DRDO में salary

DRDO यानी Defence Research and Development Organisation of India में भी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियों के कई अवसर होते हैं। 

DRDO द्वारा आईटीआई पास कैंडिडेट का ऑफर की जाने वाली apprenticeship और उनकी औसतन सैलरी कुछ इस प्रकार रहती है –

Job Post Ave. Starting Monthly Salary 
Mechanic Mechatronics8,500/-
Instrument mechanic apprentices8,000/-
Draughtsman apprentices8,500/-
Housekeeper apprentices7,500/-
Trade apprentice7-8,500/-
Architectural assistant (civil) apprentices7,800/-
Electrician apprentices8,000/-
Digital photographer7,500/-
Secretarial assistant7,500/-
COPA assistant 7,800/-

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने आईटीआई के बाद मिलने वाली नौकरी और मुख्य तौर पर उसकी सैलरी की बात की है। 

यहां हमने आईटीआई के बाद उम्मीदवारों को मिलने वाली ave. salary की बात की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी, इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? | ITI ke baad salary  ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *