आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 | ITI scholarship 2022 in hindi

इस आर्टिकल में हम ITI scholarship 2022 के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों जिन विद्यार्थियों की टेक्निकल फील्ड में जल्दी कोई नौकरी लेने की इच्छा होती है, वे ITI का कोर्स करते हैं।

job oriented courses में ITI एक लोकप्रिय कोर्स है, जिसका चुनाव 10वीं और 12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी करते हैं। 

ITI संस्थानों से इस कोर्स को करने में फीस देनी होती ही है, जो कि आर्थिक रूप से थोड़े कमजोर विद्यार्थियों के लिए कई बार मुश्किल रहता है। 

पर अन्य कुछ courses की तरह आईटीआई करने के लिए भी आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 का विकल्प मौजूद है, जिसका विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं। 

आईटीआई करने की सोचने वाले बहुत से विद्यार्थी ITI scholarship 2022 के बारे में जानकारी चाहते हैं।

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। 

ITI scholarship 2022

यहां हम आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, इसके लिए क्या-क्या लगता है, आदि इससे संबंधित सभी चीजों के बारे में हम यहां जानेंगे।

आज हम जानेंगे

Unnati – Towards a Better Future Scholarship 2022

CNH Industrial द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए यह Unnati – Towards a Better Future Scholarship 2022 दिया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद विद्यार्थी सही शिक्षा प्राप्त कर सकें। 

इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत कोई भी स्टूडेंट जो आईटीआई या डिप्लोमा कर रहा है, लाभ ले सकता है। 

इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 october 2022 थी। 

और स्कॉलरशिप में मिलने वाले रकम की बात करें तो इसमें विद्यार्थियों को 12,000 साल से लेकर ₹18,000 रुपए 3 साल में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दिए जायेंगे। 

Academic Session 2022-23 के लिए विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते थें। इससे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी इसके लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते थें। 

ITI के लिए scholarship 2023

आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (industrial training institute) होता है। 

और राष्ट्रीय स्तर पर, नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेंनिंग (National Council of Vocational Training) यानी NCVT ही देशभर के अलग-अलग राज्यों के आईटीआई कॉलेजों में वहां के विद्यार्थियों के दाखिले आदि की प्रक्रिया देखता है। 

आईटीआई स्कॉलरशिप में, हर साल इसमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए NCVT ITI scholarship ही निकाला जाता है। 

और इस आर्टिकल में हम NCVT ITI Scholarship Online Application Form 2022 के बारे में ही बात करेंगे। 

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 में हम ITI Scholarship 2022-23 Application Form की ही बात करते हैं। 

ITI Scholarship online Application Form 2022-23 की घोषणा National council of vocational training के द्वारा ITI Scholarship के साथ किया जाता है। 

Industrial training institutes यानी ITI में दाखिला लेने वाले छात्र NCVT ITI Scholarship 2022-23 के लिए  अप्लाई कर सकते हैं। 

स्कॉलरशिप के लिए आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, इसमें विद्यार्थी को परिवार का इनकम प्रूफ दिखाना होता है, जो कि ज्यादा नहीं होना चाहिए।

देश के सभी अलग-अलग राज्यों में, वहां के विद्यार्थियों के लिए आईटीआई स्कॉलरशिप उपलब्ध रहता है। 

ITI state portal पर प्रत्येक राज्य के लिए ITI Scholarship की घोषणा कर दी जाती है। 

कौशल विकास और अधिकारिता मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद मिलकर ITI के छात्रों के लिए काम करते हैं।

आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी NCVT ITI Scholarship 2022 की last Date से पहले इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थियों को पात्रता यानी एलिजिबिलिटी और जरूरी दस्तावेजों की सही जानकारी ले लेनी चाहिए।

ITI scholarship 2023 के लिए eligibility

ITI scholarship 2022 के लिए जरूरी पात्रता की बात करें यानी कि किस तरह के विद्यार्थी को आईटीआई स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है, तो सबसे पहले तो छात्र का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। 

जाहिर है, ITI scholarship है तो विद्यार्थी को किसी आईटीआई केंद्र/कॉलेज में नामांकित होना चाहिए। 

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी पिछली कक्षा ( सामान्यतः 10वीं या 12वीं) पास किया होना जरूरी है। 

और स्कॉलरशिप के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, वह है कि वह विद्यार्थी समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो।

ITI scholarship 2023 last date?

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख की बात करें तो अभी इसकी स्कॉलरशिप से संबंधित तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। 

NCVT द्वारा जल्द ही इसकी जरूरी सभी तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। 

एक सवाल यह भी है कि आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? क्योंकि इसी के आसपास आईटीआई स्कॉलरशिप के लिए भी फॉर्म भरे जाते हैं। 

अलग-अलग राज्यों में वहां आईटीआई स्कॉलरशिप का फॉर्म निकलने पर इसकी अधिसूचना राज्य आईटीआई पोर्टल पर जारी कर दी जाती है। 

इच्छुक विद्यार्थी वहां से इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

NCVT ITI scholarship 2022 से संबंधित Start of Application, Last Date, Result Announced और Renewal Form सभी की तारीखे जल्द ही घोषित की जाएंगी। 

ITI से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट से विद्यार्थी इसकी जानकारी ले सकेंगे।

NCVT ITI scholarship 2022 के लिए जरूरी documents –

आवेदन करने वाले विद्यार्थी को स्कॉलरशिप के लिए apply करते समय निम्नलिखित documents की जरूरत पड़ती है-

  • Proof of Identity
  • Applicant Aadhar Card
  • Income Certificate
  • Cast Certificate
  • Proof of Domicile
  • BPL Card
  • 10th या 12th Marksheet
  • Bank Account Number
  • Ration Card
  • Past Year Report Card
  • Last academic year marksheet
  • Recent Passport Size Photo
  • आदि

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए विद्यार्थियों को इतने डाक्यूमेंट्स अपने पास तैयार रखने चाहिए। 

Mainly, इन्हीं documents की मांग की जाती है, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के समय। 

NCVT ITI scholarship 2022-23 के लिए apply कैसे करें?

आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। 

National scholarship portal उन उम्मीदवारों को, जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं, इसके लिए आवेदन करने का विकल्प देता है। 

इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विद्यार्थी नीचे दिए गए steps का पालन कर सकते हैं –

Step 1 – सबसे पहले विद्यार्थी को NSP की official Website यानी https://scholarships.gov.in/ पर visit करना होता है।

Step 2 – उसके बाद वहां website के होम पेज से ITI Scholarship के Link पर क्लिक करना है।

Step 3 – अब आपके सामने आपकी स्क्रीन पर एक नए टैब में इसका Application Form खुल जाएगा। यहां आपको पूछे गए सभी विवरण को सही-सही भरना होता है।

Step 4 – मांगे गए सारे जरूरी scanned documents अपलोड करने होते हैं।

Step 5 – सब कुछ करके एक बार दोबारा चेक करने के बाद  Submit पर क्लिक करें।

Step 6 – अब स्कॉलरशिप के लिए आपका फॉर्म भरा जा चुका है। आगे उपयोग के लिए उस application form की  Print Copy ले लें।

इस तरह आप आसानी से एनसीवीटी आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 का फॉर्म भर सकते हैं। 

जिन भी विद्यार्थियों को आईटीआई करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता चाहिए उनके लिए स्कॉलरशिप सबसे अच्छा विकल्प होता है। 

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स भी होता है, और उनके लिए भी स्कॉलरशिप का प्रावधान है। 

स्कॉलरशिप से, बिना किसी फीस के विद्यार्थी आईटीआई कर लेते हैं। आईटीआई स्कॉलरशिप के कई फायदे हैं। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 के बारे में बात की है। 

आइडिया में दाखिला लेने वाले बहुत से विद्यार्थी आईटीआई स्कॉलरशिप की जानकारी चाहते हैं। 

यहां हमने NCVT ITI scholarship 2022 के बारे में सभी जरूरी बातों के बारे में चर्चा की है।

4 thoughts on “आईटीआई स्कॉलरशिप 2022 | ITI scholarship 2022 in hindi”

  1. KYA YE SCHOLERSHIP SIRF ST/SC/OBC/ INKE LIYE HI BAS H GENRAL VALO KE LIYE KYO NHI ABTOST/ SC/OBC YE SAB HI AAGE BAD GYE H OR HAM GENRAL VALE TO BAS PICHE HI RAH GYE H .

    😢😌😔SO PLICE YOU HELP ME GYSE

    1. AND PLICE JIN KISI KO BHI MERI LOW KI STUDY KARNE KI KHVAISH KO PURA KARNE KA MAN KRE TO PLICE

      😔😔😔😔😔😔😞😞
      YOU CONTECT ME IN THIS NO:- 7987450065

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *