आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? | ITI form kab nikalta hai

इस आर्टिकल में हम ITI admission 2022 के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में बहुत सी ऐसी नौकरियां हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों से टेक्निकल डिग्री मांगी जाती है। 

और ITI ऐसी ही एक technical degree होती है। 

हर साल काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सामान्यत: दसवीं के बाद अलग-अलग राज्यों में वहां के सरकारी और प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में दाखिला लेते हैं। 

हर साल आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं। 

आईटीआई में दाखिला लेने की सोचने वाले विद्यार्थी अक्सर सर्च करते हैं कि आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा? 

आईटीआई में ऐडमिशन से संबंधित बहुत से कॉमन सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं। 

आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है?

आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2022? सरकारी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म? प्राइवेट आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म? आदि।

यहां हम मुख्य तौर पर इन्हीं के बारे में बात करेंगे। 

ITI admission और ITI online form 2022 के बारे में ही यहां हम जानकारी लेंगे।

आज हम जानेंगे

ITI online form 2022

भारत के अलग-अलग राज्यों में जितने भी प्राइवेट और सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, उन सभी में हर साल आईटीआई के अलग-अलग trades जैसे कि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फिटर, बढ़ई आदि जैसे अन्य और कई ट्रेड्स में एडमिशन होता है। 

ITI का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (industrial training institute) होता है। 

NCVT (National council of vocational training) राष्ट्रीय स्तर पर देश भर के अलग-अलग आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों के दाखिले आदि की देखरेख करता है। 

SCVT (State council of vocational training) हर राज्य का अलग अलग होता है, और राज्य स्तर पर वहां के आईटीआई कॉलेजों में विद्यार्थियों के दाखिले आदि की देखरेख करता है। 

Job oriented courses में आईटीआई प्रमुख नामों में से एक है। 

अलग अलग राज्य में वहां के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए सामान्यतः ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से फॉर्म भरे जा सकते हैं। 

हालांकि कुछ राज्यों में आवेदन करने का माध्यम सिर्फ ऑनलाइन ही होता है। 

ITI online form fillup 2022 की तारीखों की बात करें तो यह कोई एक fixed date नहीं होती है। 

अलग अलग राज्यों में कुछ महीनों के अंतराल में आईटीआई admission का फॉर्म निकलता है।

आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है?

तो अलग-अलग राज्यों में आईटीआई में एडमिशन का फॉर्म निकलने की तारीख अलग-अलग होती है। 

फॉर्म निकलने की तारीखों में आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म लगभग मई-जून से लेकर july-august तक निकाले जाते हैं। 

सभी अलग-अलग राज्यों में इन्हीं महीनों के बीच आईटीआई में दाखिले का फॉर्म निकलता है। 

उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश राज्य में वहां के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए, जारी अधिसूचना के अनुसार फॉर्म भरने की प्रक्रिया मई 2022 में होगी। 

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य में, जारी अधिसूचना के अनुसार 2022 में आईटीआई में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई-अगस्त से शुरू होगी, और इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। 

बिहार में भी 2022 में आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से लेकर अगस्त महीने तक चलेगी।

सरकारी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 

कई राज्यों में जो बड़े सरकारी आईटीआई संस्थान होते हैं, उनमें दाखिले के लिए राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। 

हालांकि फॉर्म निकलने के लिए वही बात है, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग महीनों में, सामान्यतः मई-जून से लेकर जुलाई-अगस्त के बीच में ही वहां के सरकारी आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए फॉर्म भरे जाते हैं। 

कई सरकारी आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए भी कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। 

यदि विद्यार्थी दसवीं के बाद आईटीआई में दाखिला ले रहे हैं, तो दसवीं में आए अंकों के आधार पर ही उनका दाखिला हो जाता है। 

प्राइवेट आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म

प्राइवेट आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए सामान्यतः कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। 

सरकारी आईटीआई कॉलेजों के मुकाबले प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में फीस थोड़ी ज्यादा होती है। 

प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए भी ऑनलाइन फॉर्म निकलने की तारीख वही रहती है। 

अलग-अलग states में मई से लेकर अगस्त तक आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चलती है।

UP ITI online form 2022

उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् यानी कि UPSCVT के द्वारा यूपी राज्य की आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 

इसकी आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाकर विद्यार्थी दाखिले से संबंधित सभी जरूरी तारीखों की जांच कर सकते हैं। 

यूपी में आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि जुलाई/अगस्त 2022 से लेकर अगस्त 2022 तक है। 

इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख के साथ साथ दूसरी जरूरी तारीखे भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

Bihar ITI online form 2022

बिहार राज्य में यहां के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी होने और फॉर्म भरने शुरू होने की तारीख मार्च 2022 है। 

इसके लिए विद्यार्थी मार्च अंत या अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। 

इस राज्य में सरकारी आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जो कि Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board कराता है। 

परीक्षा की तारीख मई 2022 तक है और इसका रिजल्ट जुलाई 2022 तक जारी किया जाएगा।

Jharkhand ITI online form 2022

झारखंड राज्य में यहां के आईटीआई संस्थानों में साल 2022 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख मई 2022 से है। 

विद्यार्थी इसके लिए मई अंत से लेकर जून तक आवेदन कर सकेंगे। 

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जून 2022 तक और काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई 2022 तक पूरी हो सकती है।

West Bengal ITI online form 2022

पश्चिम बंगाल राज्य में वहां के आईटीआई संस्थानाे में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया first week of March से शुरू हो चुकी है। 

यह ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया अप्रैल 2022 तक चलेगी। 

वेस्ट बंगाल आईटीआई एग्जामिनेशन मई में आयोजित की जाएगी, और इसका परिणाम जून तक घोषित किया जाएगा इसके बाद काउंसलिंग आदि की तारीख संबंधित बॉडी द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी।

MP ITI online form 2022

मध्य प्रदेश में आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख मई 2022 से है। 

मई से विद्यार्थी जून 2022 तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

Merit list, June-July तक जारी की जाएगी और आगे काउंसलिंग आदि की प्रक्रिया अगस्त 2022 तक पूरी होगी।

आईटीआई अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म

बहुत से विद्यार्थी आईटीआई अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2020 के बारे में भी अक्सर सर्च करते हैं। 

अप्रेंटिस का मतलब होता है कि इस दौरान आईटीआई किए हुए उम्मीदवार को अपने ट्रेड के काम का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान आपको पैसे भी मिलते हैं। 

कुछ अलग-अलग सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही विभागों द्वारा समय-समय पर आईटीआई अपरेंटिस का ऑनलाइन फॉर्म भी निकाला जाता है जिसके लिए आईटीआई किए हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं। 

दक्षिण पूर्व रेलवे ने वर्ष 2021-22 vacancy के लिए अधिनियम अपरेंटिस में भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। 

इसके लिए अप्लाई करने की तारीख november 2021 से शुरू होकर december 2021 तक थी। 

इसी तरह दूसरे विभागों द्वारा भी आईटीआई अप्रेंटिस का फॉर्म निकाला जाता है।

Conclusion

यहां ऊपर इस आर्टिकल में हमने मुख्य तौर पर ITI admission 2022 या कहें ITI online form 2022 के बारे में बात की है। 

जल्दी नौकरी लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए आईटीआई का अच्छा कोर्स है, जिसमें हर साल काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं। 

अलग-अलग राज्यों में वहां के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए हर साल फॉर्म निकाले जाते हैं, जिसके लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यहां हमने अलग अलग राज्यों में आईटीआई का फॉर्म कब निकलता है? इस बारे में बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *