इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें?
12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं?
दोस्तों खास तौर पर लड़कियों के लिए, ‘Air Hostess’ आज के समय में सबसे reputed jobs में आता है।
बहुत सी लड़कियां एयर होस्टेस को ideal job की तरह देखती हैं।
अब जब शुरुआत में किसी लड़की का रुझान एयर होस्टेस बनने की तरफ जाता है तो इस करियर ऑप्शन से संबंधित सबसे पहला सवाल उसके मन में यही आता है कि एक एयर होस्टेस बन कैसे सकते हैं?
या 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
यहां हम अच्छे से समझेंगे की आप 12वीं के बाद air hostess कैसे बनें?
एक Air Hostess बनने के लिए 12th पास करने के बाद के स्टेप्स क्या हैं?
इसके साथ ही हम 12वीं के बाद एक एयर होस्टेस बनने से संबंधित जो अन्य जरूरी बातें हैं, उनके बारे में भी जान लेंगे।
आज हम जानेंगे
12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें?
12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के स्टेप्स निम्नलिखित हैं –
- 12वीं पास करने के तुरंत बाद किसी एयर हॉस्टेस कोर्स में एडमिशन लें, और उसे पूरा करके एयर होस्टेस के जॉब के लिए अप्लाई करें।
- 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरी करें, फिर air hostess training course करें और उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई करें।
- Graduation में इसी से relevant कोर्स करें (management/hospitality/travel/tourism course), और फिर सीधा जॉब के लिए अप्लाई करें।
तो 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के यही 3 मुख्य steps या कहें तीन मुख्य तरीके हैं।
12वीं पास करने के बाद यदि आपका लक्ष्य एक एयर होस्टेस बनने का है, तो आप ऊपर बताए गए किसी भी step को फॉलो करते हुए एक एयर होस्टेस बन सकती हैं।
अब हम 12वीं के बाद एक एयर होस्टेस बनने के इन steps को एक-एक करके देख लेते हैं।
12वीं के बाद Air Hostess कोर्स करें, और फिर job के लिए apply
ज्यादातर विद्यार्थी इसी step के साथ जाते हैं।
अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो 12वीं पूरी करने के बाद सीधा आप किसी मान्यता प्राप्त एविएशन ट्रेनिंग संस्थान में एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला लें।
Air Hostess course में दाखिले के लिए 10+2 की योग्यता ही पर्याप्त होती है।
Air Hostess courses में आप सर्टिफिकेट डिप्लोमा या डिग्री किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
हालांकि जाहिर है अलग अलग कोर्स का अलग अलग महत्व है।
डिग्री कोर्स सामान्यतः 3 साल के होते हैं, और किसी अच्छे खासे एयरलाइन में जॉब के लिए आपको इसी के साथ जाना चाहिए।
इसके बाद डिप्लोमा कोर्सेज जो 1 साल के होते हैं, और फिर certificate courses हैं जो कि सामान्यतः 6 महीने से लेकर 12 महीने तक के होते हैं।
कुछ-कुछ कोर्स 3 से 6 महीने तक के भी हो सकते हैं।
इन Air Hostess courses में दाखिले की बात करें तो यह लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि के आधार पर होता है।
Air Hostess की job के लिए अलग-अलग एयरलाइन भर्ती के लिए अपने हिसाब से प्रक्रिया निर्धारित करते हैं, इसमें सामान्यत: एक written test और फिर series of interviews conduct किए जाते हैं।
तो 12वीं के बाद आप सीधा एयर होस्टेस का कोई कोर्स करें और फिर जो भी एयरलाइन ज्वाइन करना चाहते हैं उसके बारे में जॉब से संबंधित सारी जानकारी लेकर सभी योग्यताओं के साथ जॉब के लिए अप्लाई कर दें।
निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके आप air hostess बन जाएंगी।
इन्हें भी पढ़ें
- एयर होस्टेस (Air hostess) की सैलरी कितनी होती है? |
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ता है?
12वीं के बाद graduation करें, फिर air hostess course करें और फिर जॉब के लिए अप्लाई
12वीं के बाद यदि आप सीधा एयर होस्टेस कोर्स के लिए नहीं जाना चाहते तो पहले आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं, फिर उसके बाद एयर होस्टेस का ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं और फिर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अब बात आती है तो फिर आपका ग्रेजुएशन करने का लाभ क्या होगा?
तो जब आप ग्रेजुएशन के बाद एयर होस्टेस का ट्रेनिंग कोर्स करेंगे और फिर जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो जिन विद्यार्थियों ने सीधा 12वीं के बाद एयर होस्टेस का ट्रेनिंग कोर्स करके जॉब के लिए अप्लाई किया होगा उनके मुकाबले आपको निश्चय ही preference दी जाएगी, क्योंकि आपका अनुभव उनसे ज्यादा होगा।
एक ही airline में यदि एक उम्मीदवार 12वीं के बाद एयर होस्टेस ट्रेनिंग पूरी करके आता है और एक उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद, तो जिसने ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ होगा उसे निश्चय ही ऊंची पोस्ट मिल सकती हैं।
तो 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास यह विकल्प भी है।
Graduation में इसी से relevant कोर्स करें, और फिर सीधा जॉब के लिए अप्लाई करें –
12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने का जो तीसरा step या कहें तीसरा तरीका है, वह है कि आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में इसी से संबंधित कोई कोर्स कर लें, और फिर सीधा एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई कर दें।
जैसे कि यदि आप management, hospitality, travel या tourism आदि का कोर्स ग्रेजुएशन में करते हैं तो आप सीधा एयर होस्टेस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्यूंकि Air Hostess का कान मुख्यातः hospitality का ही होता है और management, hospitality, travel के courses में भी यही सिखाया जाता है, इसीलिए ग्रेजुएशन में इस तरह के कोर्स को किए हुए विद्यार्थियों को air hostess job में वरीयता दी जाती है।
तो आप 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में इनसे संबंधित किसी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और फिर ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद सीधा किसी एयरलाइन में, जो allow करते हों (क्यूंकि योग्यता आदि भी कई बार एयरलाइन टू एयरलाइन अलग-अलग हो सकती है) job के लिए apply कर सकते हैं।
और जरूरी योग्यताओं के साथ निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करते हुए एक एयर होस्टेस बन सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने बात की है कि 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें?
यहां हमने 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के steps को अच्छे से जाना है।
उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए सहायक रहा होगा, इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।