दोस्तों इस आर्टिकल में हम air hostess की salary के बारे में बात करेंगे।
Air hostess की सैलरी कितनी होती है?
भारत में एक air hostess की औसतन सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों जब भी लड़कियों के लिए सबसे अच्छे career options की बात आती है तो उसमें Air hostess का नाम कई बार सबसे पहले आता है।
Air Hostess लड़कियों के लिए एक काफी प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल है, जिसमें उन्हें हवा में उड़ान भरने का मौका मिलता है।
बहुत से लड़कियों का लक्ष्य एक Air Hostess बनाने का होता है और वे उसे हिसाब से पढ़ाई करती हैं।
जिनका भी लक्ष्य एयर होस्टेस बनने का होता है, उनके मन में शुरुआत में तो यह एक सवाल जरूर रहता है कि आखिर एक Air hostess की सैलरी कितनी होती है? Air Hostesses महीने का कितना कमाती हैं?
इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। जानेंगे कि भारत में एयर होस्टेस बनने पर औसतन सैलरी कितनी होती है?
साथ ही salary से संबंधित जो भी जरूरी बातें हैं, उनके बारे में भी हम यहां जानेंगे।
आज हम जानेंगे
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
एक air hostess का औसतन वेतन 25 से लेकर 40 हज़ार तक रहता है। Domestic Airline में, थोड़े senior post वालीं Air Hostesses की salary 50 से 75 हजार तक रहती हैं। वहीं किसी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में उच्च पद पर कार्यरत एयर होस्टेस की सैलरी 2-3 लाख रुपए महीने तक भी हो सकती है।
जो सरकारी एयरलाइंस होते हैं उनमें एयर होस्टेस की सैलरी अच्छी खासी रहती हैl
लेकिन किसी अच्छे प्राइवेट एयरलाइन में उनकी सैलरी 3 से 4 गुना तक ज्यादा भी हो सकती है।
अगर आप किसी अच्छी खासी प्राइवेट अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में उच्च post की air hostess होती हैं, तो आसानी से आपकी सैलरी 2-3 लाख रुपए महीने तक चली जाएगी।
असल में एक Air hostess की सैलरी कितनी अच्छी या कितनी कम हो सकती है यह सबसे ज्यादा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एयरलाइन के लिए काम कर रही हैं।
Air India, Spicejet, Air Asia जैसी कई अलग-अलग एयरलाइंस का नाम आपने सुना होगा।
और ये सभी Airlines अपने staffs (यहां air hostess) को अपने हिसाब से अलग-अलग सैलरी देते हैं।
तो एक एयर होस्टेस के तौर पर आपकी सैलरी कितनी होगी यह सबसे ज्यादा इसी पर निर्भर करता है कि आप किस airline में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही हैं।
Domestic Airlines में शुरुआत में आपकी सैलरी 20-25 हज़ार रहेगी, उसके बाद जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
किसी बड़े प्राइवेट International Airline में आपकी शुरुआती सैलरी भी 40-50 हज़ार या इससे ज्यादा तक की हो सकती है।
जो कि अनुभव बढ़ने के साथ 1,00,000 तक पहुंच जाएगी, और जैसे ही आप senior position पर पहुंचती हैं, आपकी सैलरी 2-3 लाख रुपए महीने भी चली जाएगी।
Air Hostess की salary post के हिसाब से रहती है-
Post से यहां मतलब है कि air hostesses में flight attendant, senior air hostess, ground attendant, या cabin crew आदि आते हैं और आप इनमें से किसमें हैं, उससे भी आपकी सैलरी का निर्धारण होता है।
Experience और Airline के आधार पर आपका सालाना package minimum 2-2.5 लाख से लेकर 10-12 लाख तक भी हो सकता है।
Designation के अनुसार average salary कुछ इस प्रकार से रहती है –
- Cabin Crew – INR 3,60,000 to 4,32,000
- Customer Service Agent (Ground Staff) – INR 3,60,000 to 4,32,000
- Senior Air Hostess – INR 5,04,000 to 7,35,000
- Ground Attendant – INR 5,04,000 to 7,02,000
- Flight Attendant – INR 5,50,000 to 8,25,000
इन्हें भी पढ़ें
Top Airlines और उनमें Air Hostesses की average salary
अब हम कुछ टॉप एयरलाइंस की बात कर लेते हैं कि उनमें Air hostess को कितनी सैलरी दी जाती है।
एक overall idea के लिए आप यहां यह list देख सकते हैं, जहां Airlines के नाम और वहां एक Air hostess की per month की tentative salary देख सकते हैं –
- AirAsia – INR 25,000 to 55,125
- Spicejet – INR 29,450 to INR 48,254
- IndiGo – 35,020 to Rs 55,450
- Jet Airways – INR 42045 to INR 49,250
- GoAir – INR 22,450 to INR 42,400
- Vistara – INR 45,042 to INR 49,065
- Air India – INR 37,250 to INR 59,161
तो top airlines में air hostess का salary structure कुछ इस प्रकार से रहता है।
जैसा कि हमने बताया, जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती है।
तो depending कि आप कौन से एयरलाइन को ज्वाइन करते हैं, एक air hostess बन जाने के बाद आपकी जो सैलरी है वह इसी हिसाब से रहती है।
बता दें कि अच्छी सैलरी के साथ-साथ एयर होस्टेस को और भी कई सारी आप कह सकते हैं लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं।
जैसे कि हर उड़ान फ्री तो होता ही है, साथ में अच्छे airlines में आपको फाइव स्टार होटल आदि में रहने का भी मौका मिलता है।
जाहिर है कि flights के दौरान रहने और खाने आदि से रिलेटेड जितने भी तरह के खर्चे हैं, वो airline ही करती है।
विदेश में Air Hostess की salary
अब कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी आता ही है कि विदेशों में एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है।
और जब विदेश की बात करते हैं तो mainly USA आदि जैसे बड़ी countries से ही तुलना की जाती है।
तो विदेश में Air Hostess की सैलरी निश्चय ही भारत के एयर होस्टेस की सैलरी से ज्यादा होती है।
Abroad में Air Hostess की जो बेसिक सैलरी होती है वह भारत के air hostess के gross salary (यानी सारे तरह के allowances को मिलाकर मिलने वाली) salary के बराबर होती है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एयर होस्टेस की सैलरी के बारे में बात की है।
यहां हमने Air Hostess की सैलरी से संबंधित हार जरुरी बात के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए इनफॉर्मैटिव रहा होगा, यदि आपके मन में कोई प्रश्न रह गया हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।