बिना पैसे के पायलट कैसे बनें? | How to become a pilot without money

इस लेख में हम बात करेंगे कि बिना पैसे के पायलट कैसे बने? विद्यार्थी बिना पैसे के पायलट कैसे बन सकते हैं? 

दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों का सपना आगे चलकर करियर में एक पायलट बनने का होता है, वे अपने सपनों के साथ-साथ अपने आप को भी उड़ान देना चाहते हैं। 

पायलट बनने के लिए कम से कम 25 से 30 लाख का खर्चा तो आम है। 

अब जाहिर है हर विद्यार्थी इसे financially afford नहीं कर सकता है। 

ऐसे में वे विद्यार्थी जो पायलट बनना तो चाहते हैं लेकिन इसके लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, उनके मन में यह एक सवाल तो निश्चय ही आता है कि बिना पैसे के पायलट कैसे बन सकते हैं? या क्या बिना पैसे के पायलट बन सकते हैं?

बिना पैसे के पायलट कैसे बनें?

इस आर्टिकल में हम इसी पर विस्तार से बात करेंगे कि बिना पैसे के पायलट बनने के क्या विकल्प हैं? 

पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

बिना पैसे के पायलट कैसे बनें ?

सीधा topic पर आए तो, बिना पैसे के पायलट बनने के मुख्यतः 3 तरीके हैं –

  • Indian Armed forces (NDA) के जरिए पायलट बनना
  • Education loan लेकर pilot बनना
  • Scholarship लेकर pilot बनना

आगे इस आर्टिकल में हम बिना पैसों के पायलट बनने के इन 3 तरीकों को ही विस्तार से समझेंगे।

दोस्तों Pilot india में एक highly reputed job profile है, लेकिन इसके साथ साथ और शायद इसी वजह से, pilot बनने के लिए या कहें pilot की training में खर्च भी बहुत ज्यादा आता है। 

Pilot बनने का खर्च कुल मिलाकर 50-60 लाख भी आसानी से पहुंच सकता है। 

इसीलिए जिनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हों, उन्हें इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी हो जाता है कि बिना पैसे के पायलट कैसे बने ताकि वे अपने आसमान में उड़ान भरने के सपने को जिंदा रख सकें। 

अब हमने ऊपर जिन तीन तरीकों की बात की है उनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Indian Armed forces (NDA) के जरिए पायलट बनना

एक line में कहें तो, यदि आपको बिना पैसे के पायलट बनना है तो 12वीं के बाद एनडीए एग्जाम क्लियर करें, उसमें जितने हो सके अच्छे अंक लाएं, Air force में जाने का चुनाव करें, वहां आप की पहली ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, training और उसके साथ साथ जो भी जरूरी प्रक्रियाएं हैं उन्हें पूरा करें और air force में pilot बन जाएं। 

बिना किसी भी खर्च के पायलट बनने का सबसे अच्छा तरीका शायद यही है। 

फिर यदि कोई यह कहता है कि उन्हें कमर्शियल पायलट या किसी एयरलाइन में पायलट बनना है तो इस माध्यम से यह भी आसान है। 

Air Force में आपकी job कुछ 10-15 सालों जैसी ही होती है। 

उसके बाद रिटायरमेंट के बाद आप आसानी से किसी भी एयरलाइन की परीक्षा या जो भी चयन प्रक्रिया होती है उससे गुजर सकते हैं और वहां पायलट बन सकते हैं।

NDA की परीक्षा हर साल आयोजित होती है, इसकी फीस भी कुछ ₹100 जैसी ही है। 

लेकिन जरूरी यह है कि आप इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें। क्योंकि उसके बाद ही आपको एयर फोर्स और उसमें पायलट चुनने का विकल्प मिल सकेगा। 

एक और बात यह भी है कि पायलट सिर्फ एयर फोर्स में ही नहीं बल्कि Navy, Army और इसके आलावा coast guard आदि में भी होते हैं। 

उनके लिए जो भी निर्धारित प्रक्रिया है उससे गुजर कर आप वहां भी पायलट बन सकते हैं। 

NDA परीक्षा के अलावा, CDS भी एक परीक्षा है जिस से गुजर कर आप एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं। 

फिर Air force द्वारा भी AFCAT की परीक्षा ली जाती है जिसे पास करने पर आपके लिए एयरफोर्स में पायलट बनने का रास्ता खुलता है 

Education loan लेकर pilot बनना

यदि आपके पास पैसे नहीं हैं, अपने pilot की training में देने के लिए तो education loan का विकल्प भी आपके पास है। 

बहुत से विद्यार्थी इसका मतलब समझ ही गए होंगे कि इसमें बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान आपको एजुकेशन यानी आपकी pilot ट्रेनिंग के लिए लोन देते हैं जो कि आपको बाद में थोड़े इंटरेस्ट के साथ उन्हें चुकाना होता है। 

भारत के जो भी मुख्य बैंक हैं, जैसे कि एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, canara bank आदि समय तो और भी कई हैं जो पायलट बनने के लिए एजुकेशन लोन देते हैं। 

हां लोन के लिए आपको जरूरी शर्तों और नियमों का पूरा करना जरूरी है। 

आपका एडमिशन हो जाने के बाद आपके ऐडमिशन लेटर और इसके साथ-साथ अन्य कुछ चीजों की जांच करने के बाद ही बैंक आपके लोन के लिए अप्रूवल दे सकता है।

लेकिन कई बार इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी आदि बैंक को देनी पड़ सकती है। 

पर यदि सारी प्रक्रिया सही रहती है, और आपका education loan approved हो जाता है तो बिना पैसे के पायलट बनने का यह भी एक काफी अच्छा तरीका है। 

हालांकि बाद में आपको इंटरेस्ट के साथ बैंक को रकम चुकानी होती है लेकिन शुरुआत में आपके पास पैसे ना होते हुए भी आप अपनी ट्रेनिंग पूरी करके पायलट बन सकते हैं। 

पायलट बनने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल जरुर पढ़े।

Scholarship लेकर pilot बनना

एक और जो तरीका है बिना पैसे के पायलट बनने का वह है scholarship यानी छात्रवृति। 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई ऐसी छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें पायलट बनने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। 

यदि आप रिजर्व कैटेगरी में आते हैं तो छात्रवृत्ति के अंतर्गत आपको 100% coverage भी मिल सकती है। 

हालांकि यदि आप इस कैटेगरी में नहीं आते हैं, तो आपको छात्रवृत्ति के अंतर्गत सिर्फ कुछ रकम ही मिलेगी। 

Scholarship का विकल्प हर किसी के लिए सही नहीं हो सकता है, यह कई बातों पर निर्भर करता है। 

फिर भी इसका विकल्प है और जो इसका लाभ ले सकते हैं उन्हें जरूर लेना चाहिए। 

विद्यार्थियों को नियमित तौर पर स्कॉलरशिप्स से जुड़ी खबरों आदि पर ध्यान देते रहना चाहिए। 

Govt. , Private companies, और कई दूसरे संस्थान पायलट बनने के लिए स्कॉलरशिप देते हैं, विद्यार्थियों को उनकी आधिकारिक वेबसाइट आदि नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए और कोई भी विकल्प मिलने पर इसका उपयोग करना चाहिए।

इन्हें भी जरूर पढ़ें

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की है कि बिना पैसे के पायलट कैसे बनें?  

यहां हमने बिना पैसे के पायलट बनने के मुख्य तीन तरीकों के बारे में चर्चा किए की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। 

इससे संबंधित कुछ प्रश्न आदि रहने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *