एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | Which subject should be taken to become an Air Hostess?

दोस्तों Air Hostess बहुत सी लड़कियों का ड्रीम जॉब होता है। 

Air hostess ना सिर्फ एक अच्छी सैलरी वाली और प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल है, बल्कि इसमें अलग-अलग जगहों और देशों में भी जाना होता है, इसीलिए जिन्हें घूमना पसंद है उनके लिए भी यह ideal job है। 

अब एक एयर होस्टेस से संबंधित कई प्रश्न विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, और उन्हीं में से एक प्रश्न यह भी है कि एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? 

या Air Hostess बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट जरुरी है?

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

जानेंगे कि एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? 

इसके साथ-साथ एयर होस्टेस बनने के लिए subjects के चुनाव आदि से संबंधित अन्य जो जरूरी बातें हैं उनके बारे में भी हम यहां जानेंगे।

आज हम जानेंगे

Air Hostess बनने के लिए कौन सा subject लेना चाहिए?

आप 10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी के भी subjects का भी चुनाव करके Air Hostess बन सकती हैं, बस आपके पास english विषय होना जरूरी है, जोकि language subject होने के कारण हर स्ट्रीम में होता है। 

Air Hostess बनने के लिए subject के चुनाव को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। 

आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करें, एयर होस्टेस बनने के लिए जो अलग-अलग सर्टिफिकेट, डिग्री और डिप्लोमा courses होते हैं, उनमें से किसी भी एक कोर्स को करके और एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेकर आप निर्धारित प्रक्रिया से गुजरते हुए आसानी से एक air hostess बन सकती हैं।

आपने कौन-सा सब्जेक्ट लिया था यह मायने नहीं रखता है। 

वैसे सब्जेक्ट चुनने की बात तो दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही आती है। 10वीं के बाद ही विद्यार्थियों को Science, Commerce या Arts में से किसी एक को चुनना होता है, और फिर 11वीं और 12वीं में उसी स्ट्रीम के विषयों की पढ़ाई करनी होती है। 

Air Hostess बनने के लिए आप दसवीं के बाद चाहे तो साइंस लें, चाहे तो आर्ट्स लें, चाहे तो कॉमर्स, किसी भी stream की पढ़ाई करके आप एयर होस्टेस बन सकती हैं। 

English विषय जरूरी होता है –

Air Hostess बनने के लिए आपकी communication skills बहुत अच्छी होनी चाहिए। 

आपका काम यात्रियों से interaction और उनकी सहायता करने का होता है, इसलिए निश्चित तौर पर कम्युनिकेशन स्किल इसके लिए बहुत जरूरी है। 

और क्योंकि अंग्रेजी, आज के समय में कह सकते हैं कि एक इंटरनेशनल भाषा है, और इसका थोड़ा बहुत ज्ञान सभी को होता है इसलिए english विषय एयर होस्टेस बनने के लिए काफी जरूरी हो जाता है। 

और दसवीं के बाद आप किसी भी stream का चुनाव करें उसमें language में generally english रहता ही है। 

Air hostess बनने के लिए इंग्लिश के साथ-साथ आपको और भी कई जरुरी भाषाएं आपको आनी चाहिए या आपको कई भाषाएं सीखनी भी पढ़ सकती हैं, लेकिन अंग्रेजी उन सब में सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। 

इन्हें भी पढ़ें

Air Hostess बनने के लिए 12वीं के बाद कौन-सा subject लेना चाहिए?

Air Hostess बनने के लिए आप 12वीं के बाद भी आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं। 

Air Hostess के लिए आप 12वीं के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या फिर कोई अन्य कोर्स भी कर सकते हैं। 

वैसे तो Air Hostess बनने के लिए 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता ही काफी है। 

12वीं तक काफी है से मतलब है कि 12वीं पास करने के बाद ही आप ही आप Air Hostess के certificate, diploma, या degree course के लिए जा सकते हैं। 

इन courses में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू आदि के आधार पर होता है। 

और फिर कोर्स पूरा करने के बाद आप Air Hostess बन सकती हैं। 

पर यदि आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करती हैं, और फिर एयर होस्टेस कोर्स के लिए जाती हैं (जो कि air hostess बनने के लिए आपको करना ही होगा) तो subject में तो आप ग्रेजुएशन में किसी भी विषय का चुनाव कर सकती हैं। 

चाहे आप बीएससी करें या बीकॉम या बीए, इनके बाद आप air hostess का कोर्स कर सकती हैं। 

वैसे ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवारों को preference भी दी जाती है। 

Air Hostess बनने के लिए ये skills जरूरी हैं –

Air Hostess बनाने के लिए विषय चुनना तो जरूरी नहीं होता है लेकिन आपके पास कुछ जरूरी skills जरूर होनी चाहिए। 

Course के दौरान भी आपको इन जरुरी skills के बारे में सिखाया जाता है। 

शैक्षणिक योग्यता के अलावा कुछ अन्य जरूरी मानक निर्धारित होते हैं, और उम्मीदवार का उन्हें पूरा करना जरूरी है। 

जैसा कि हमने बताया शैक्षणिक योग्यता के तौर पर तो एयर होस्टेस के training program में अप्‍लाई के लिए 12वीं पास होना ही पर्याप्त है। 

12वीं के बाद ही आप इसका सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकती हैं। 

इन courses में admission entrance exam, group discussion और personal interview के आधार पर होता है। 

जरुरी योद्धाओं की बात करें तो एयर होस्‍टेस कोर्स के लिए अविवाहित (unmarried) होना जरूरी है। 

आपकी उम्र 18 से 26 साल की होनी चाहिए और height की बात करें तो सामान्यत: यह कम से कम 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

इसके साथ-साथ आपका eyesight अच्छा होना चाहिए। 

जैसा कि हमने ऊपर भी कहा विभिन्‍न भाषाओं का ज्ञान आपको आसानी से कोर्स में दाखिला दिला देगी।

अन्य जरुरी skills को देखें तो एयर होस्टेस को खूबसूरत होना चाहिए, फिट दिखना चाहिए, इसके साथ-साथ सबसे जरुरी कि आप जिम्मेदार होनी चाहिए। 

इसके अलावा आपको अलग-अलग languages की नॉलेज, positive attitude, systematic approach, अच्छी आवाज, गुड कम्युनिकेशन स्किल, teamwork और presence of mind जैसी skills होनी चाहिए। 

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने Air Hostess बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इस बारे में बात की है। 

यहां हमने होस्टेस बनने के लिए जरूरी सब्जेक्ट के साथ-साथ इसके लिए जरूरी दूसरी eligibilities और skills के बारे में भी बात की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़कर आपको इस विषय से संबंधित अपने सारे प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे। 

यदि आप अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में हमें सवाल पूछ सकते हैं।

1 thought on “एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | Which subject should be taken to become an Air Hostess?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *