रेलवे ग्रुप सी सैलरी ? | Railway Group C Salary

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘रेलवे ग्रुप सी सैलरी’। 

रेलवे में ग्रुप सी में सैलरी कितनी होती है? रेलवे ग्रुप सी के कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलती है? 

दोस्तों, भारत में सरकारी नौकरी के क्रेज से हम सभी वाकिफ हैं, और जब सरकारी नौकरी की बात आती है तो रेलवे का नाम इसमें सबसे पहले आता है। 

रेलवे में अलग-अलग स्तर पर, अलग-अलग पद उपलब्ध हैं। रेलवे में ग्रुप A, B, C और D के posts होते हैं। 

यहां हम रेलवे ग्रुप C की बात कर रहे हैं। 

बड़ी संख्या में विद्यार्थी रेलवे ग्रुप सी के पदों पर नौकरी लेने की तैयारी करते हैं। 

इसी में, रेलवे ग्रुप सी के posts से संबंधित सबसे common सवाल जो लगभग हर विद्यार्थी के मन में रहता ही है कि, रेलवे ग्रुप सी की सैलरी कितनी होती है? Railway Group C Salary?

रेलवे ग्रुप सी सैलरी?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। 

यहां हम रेलवे ग्रुप सी की सैलरी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे, इसीलिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

Railway Group C Salary

Railway Group C में Salary ₹28,696 से लेकर ₹66,885 तक होती है। Railway Group C salary में Basic Pay ₹19,900 – ₹35,400 तक रहती है। Basic Salary के साथ Grade Pay, DA, HRA आदि allowances मिलाकर कुल सैलरी बनती है। 

रेलवे ग्रुप सी में नॉन टेक्निकल और टेक्निकल बहुत से अलग-अलग पद आते हैं, और अलग-अलग पदों पर सैलरी अलग-अलग होती है।

Group C की salary minimum ₹28,696 से लेकर ₹66,885 तक जाती है। 

Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper जैसे posts पर शुरुआती salary 28-29 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक रहती है। 

और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ग्रुप सी में जूनियर इंजीनियर post पर salary 66-67 हज़ार  रुपए प्रतिमाह तक जाती है।

Post के हिसाब से RRB Group C Salary

RRB Group C में Technical और Non Technical दोनों post आते हैं। 

उसमें भी अलग-अलग level के post होते हैं, और जाहिर है उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से अलग-अलग होती है। 

Post के स्तर के हिसाब से अलग-अलग पदों की बेसिक पे में अंतर होता है। 

Basic Pay के साथ-साथ grade pay, DA, HRA आदि मिलकर in hand salary बनती है। 

यहां हम Basic Pay के हिसाब से अलग-अलग post और उनकी सैलरी के बारे में बात कर लेते हैं। 

Basic Pay ₹19,900 –

Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, और Train Clerk जैसे group C posts की basic pay इतनी रहती है। इनके salary structure में –

  • Basic Pay  –  ₹19,900
  • Grade Pay  –  ₹2800
  • DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)  –  ₹2388
  • Travel Allowance (Fixed Currently)  –  ₹2016
  • HRA (Minimum basic pay का 8 %)  –  ₹1592
  • Total Pay  –  ₹28,696

Basic Pay ₹25,500 –

इसमें रेलवे ग्रुप सी का सिर्फ एक ही पद आता है, Traffic Assistant. Traffic Assistant के Salary Structure में –

  • Basic Pay  –  ₹25,000
  • Grade Pay  –  ₹2800
  • DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)  –  ₹3060
  • Travel Allowance (Fixed Currently)  –  ₹2016
  • HRA (Minimum basic pay का 8 %)  –  ₹2040
  • Total Pay  –  ₹35,416

Basic Pay ₹29,200 –

रेलवे ग्रुप सी के posts जैसे – Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, और Senior Time Keeper आदि को ₹29,200 basic pay के साथ सैलरी मिलती है। इनके salary structure में – 

  • Basic Pay  –  ₹29,200
  • Grade Pay  –  ₹2800
  • DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)  –  ₹3504
  • Travel Allowance (Fixed Currently)  –  ₹2016
  • HRA (Minimum basic pay का 8 %)  –  ₹2336
  • Total Pay  –  ₹39,856

Basic Pay ₹35,400 –

रेलवे ग्रुप सी में इस pay level के अंतर्गत आने वाले पद Commercial Apprentice और Station Master हैं। इनके salary structure में –

  • Basic Pay  –  ₹35,400
  • Grade Pay  –  ₹4200
  • DA (वर्तमान में basic Pay का 12%)  –  ₹4248
  • Travel Allowance (Fixed Currently)  –  ₹2016
  • HRA (Minimum basic pay का 8 %)  –  ₹2832
  • Total Pay  –  ₹48,696

इन्हें भी पढ़ें

अब हम रेलवे ग्रुप सी के कुछ पॉपुलर posts की सैलरी के बारे में थोड़ा अलग से बात करेंगे। 

इसमें Railway Group C Technician, Assistant Loco Pilot (ALP),  Railway group C Junior Engineer (JE) आते हैं। 

ये Railway Group C के सबसे पॉपुलर पदों में आते हैं। 

और सैलरी की बात करें तो इन पदों पर पहले ट्रेनिंग होती है जिस दौरान सैलरी कम होती है, और फिर ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सैलरी बढ़ जाती है। 

RRB Group C Technician Salary

इसमें training के दौरान salary –

Basic Pay ₹19,900 + Grade Pay  ₹1900 + Dearness Allowance  ₹3,383 = Gross Salary ₹23,283 रुपए रहती है। 

Training पूरी हो जाने के बाद सैलरी –

  • Basic Pay  –  ₹20,500
  • Dearness Allowance (DA – 28%)  –  ₹5,750
  • House Rent Allowance (HRA – 18%)  –  ₹3,690
  • Transport Allowance (TA)  –  ₹1,152
  • Incentive  –  ₹7,084
  • RRB Technician Salary (Gross)  –  ₹38,166
  • *Deductions
  • Welfare Fund  –  ₹100
  • Railway Employees Insurance Scheme – C  –  ₹30
  • New Pension Scheme Tier-1  –  ₹2624
  • RECB JP Contribution  –  ₹1,000
  • Total Deductions  –  ₹3,754
  • RRB Technician In Hand Salary  –  ₹34,412

RRB Group C Loco Pilot (ALP) Salary

इसमें training के दौरान salary –

Basic Pay ₹19,900 + Dearness Allowance  ₹3,383 = Gross Salary ₹23,283 रुपए रहती है। 

Training पूरी हो जाने के बाद सैलरी –

  • Basic Pay  –  ₹20,500
  • Dearness Allowance (DA – 28%)  –  ₹5,750
  • House Rent Allowance (HRA – 18%)  –  ₹3,690
  • Transport Allowance (TA)  –  ₹1,152
  • Incentive  –  ₹7,084
  • Assistant Loco Pilot Salary (Gross)  –  ₹38,166
  • *Deductions
  • Welfare Fund  –  ₹100
  • Railway Employees Insurance Scheme – C  –  ₹30
  • New Pension Scheme Tier-1  –  ₹2624
  • RECB JP Contribution  –  ₹1,000
  • Total Deductions  –  ₹3,754
  • RRB Assistant Loco Pilot In Hand Salary  –  ₹34,412

RRB Group C Junior Engineer (JE) Salary 

Basic Pay ₹19,900 + Grade Pay ₹4,200 + Pay Band ₹9,300 – ₹34,800 + Dearness Allowance  ₹10,974 = Gross Salary ₹46,374 रुपए रहती है। 

Training पूरी हो जाने के बाद सैलरी –

  • Basic Pay  –  ₹36,500
  • Dearness Allowance (DA – 28%)  –  ₹11,315
  • House Rent Allowance (HRA – 18%)  –  ₹6,570
  • Transport Allowance (TA)  –  ₹1,152
  • Incentive  –  ₹8,000
  • Junior Engineer Salary (Gross)  –  ₹66,885

Railway Group C में मिलने वाले अन्य allowances 

सैलरी और उसके अलावा मिलने वाले अन्य भक्तों के साथ साथ रेलवे ग्रुप सी के कर्मचारियों को अन्य कई allowances का भी लाभ मिलता है। 

रेलवे ग्रुप सी में मिलने वाले सभी allowances की बात करें तो –

  • Dearness Allowance (DA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Transport Allowance (TPA)
  • Overtime Allowance (OTA)
  • Night Duty Allowance
  • Holiday Compensation
  • Fixed Conveyance Allowance
  • Educational Allowance
  • Conveyance Allowance to Doctors
  • Special Allowance to Railway School Teachers
  • Special Compensatory (Tribal/Scheduled Area) Allowances
  • Disabled Women को Special Child Care Allowance
  • Daily Allowance
  • Mileage Allowance (8 km से आगे)
रेलवे ग्रुप C में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

इसमें non technical posts में क्लर्क, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, ट्रैफिक अप्रेंटिस, असिस्टेंट लोको पॉयलट आदि आते हैं, और technical posts में इंजीनियर पदों पर रेलवे विभाग में भर्ती होती है।

रेलवे ग्रुप सी में कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

Highest level junior engineer पद पर सैलरी ज्यादा रहती है। इसके अलावा Station Master, Senior Time Keeper, Junior Account Assistant cum Typist, Senior Clerk cum Typist, Senior Commercial cum Ticket Clerk, Goods Guard आदि भी अच्छी सैलरी वाली रेलवे ग्रुप सी की नौकरियां है।

रेलवे ग्रुप सी में क्या काम होता है?

रेलवे ग्रुप सी में आपका पद क्या है उस हिसाब से आपका काम निर्धारित रहता है। Station master, goods guard, clerk cum typist, ticket clerk आदि अपने-अपने पोस्ट के हिसाब से अपना काम करते हैं।

रेलवे ग्रुप सी की सबसे बड़ी पोस्ट कौन-सी है?

रेलवे ग्रुप सी में टेक्निकल पदों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर की पोस्ट कुछ सबसे ऊंचे posts में आती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप सी की सैलरी के बारे में बात की है। 

यहां अपने रेलवे ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के हिसाब से मिलने वाली सैलरी के बारे में आपको विस्तार से बताने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा।

इससे संबंधित कोई प्रश्न रहता है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *