रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट? | Railway Group D Physical Height

इस आर्टिकल में हम हमारा टॉपिक है ‘रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट?’ । 

रेलवे ग्रुप डी के लिए हाइट कितनी चाहिए? रेलवे भर्ती में भर्ती के लिए हाइट कितनी मांगी जाती है? 

दोस्तों सरकारी नौकरियों के मामले में भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। 

रेलवे के अंतर्गत बहुत ही अलग-अलग भर्तियां आती है, जिसमें से railway group D का का नाम सबसे पहले नामों में आता है। 

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती निकलने पर इसके लिए लाखों की संख्या में आवेदन आते हैं। 

सरकारी नौकरी होने के कारण लिखित परीक्षा के साथ-साथ ग्रुप डी में सिलेक्शन के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट भी जरूरी हो जाती है। 

इसी से संबंधित बहुत से उम्मीदवारों के मन में यह सवाल रहता है कि  रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट कितनी चाहिए? 

रेलवे ग्रुप डी फिजिकल हाइट?

Railway Group D Physical Height? रेलवे ग्रुप डी में सिलेक्शन के लिए फिजिकल हाइट कितनी चाहिए? 

यहां हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

ग्रुप डी के लिए जरूरी हाइट के साथ-साथ दुसरे physical requirements के बारे में भी बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

Railway Group D Physical Height?

Railway Group D के लिए Height requirement नहीं मांगी जाती है। Group D में selection के लिए उम्मीदवारों की कोई minimum height निर्धारित है। पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों की height कितनी भी हो, उसे selection में नहीं देखा जाता है। 

Group D में Physical Efficiency Test (PET) में Height के अलावा अन्य कई चीजें देखीं जाती हैं। 

असल में इसके बारे में विस्तार से बात करने से पहले हम रेलवे ग्रुप डी में सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं। 

रेलवे ग्रुप डी में चयन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित होती है। इनमें –

  • Written Exam (CBT – Computer Based Test) / लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  • Physical Efficiency Test (PET) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • Document Verification / दस्तावेज़ सत्यापन
  • Medical Test / चिकित्सा परीक्षण

ग्रुप डी की भर्ती निकलने पर सबसे पहले उम्मीदवारों को इसकी लिखित परीक्षा देनी होती है। 

जो Computer Based Test होता है, जो उम्मीदवारों को निर्धारित सेंटर पर जाकर देने होती है। 

जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें Physical Efficiency Test (PET) के लिए बुलाया जाता है। 

इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली जाती है, जिसमें दौड़ और वजन उठाना आदि शामिल होते हैं। 

अन्य सरकारी नौकरियों मे, इसी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के दौरान जरूरी हाइट मापी जाती है पर क्योंकि ग्रुप डी के लिए हाइट रिक्वायरमेंट नहीं होती है, इसलिए यहां पर इसकी जरूरत नहीं होती है।  

रेलवे ग्रुप डी के लिए जरूरी शारीरिक दक्षता परीक्षा के बारे में ही हम यहां विस्तार से बात करेंगे। 

फिजिकल टेस्ट हो जाने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है। 

और सबसे अंत में  मेडिकल टेस्ट होता है, जिसमें यह देखा जाता है कि उम्मीदवार हर तरह से नौकरी के लिए फिट है या नहीं, यानी उसे कोई बीमारी आती तो नहीं है। 

और उसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति रेलवे ग्रुप डी में हो जाती है। 

Railway Group D Physical Efficiency Test (PET)

रेलवे ग्रुप डी में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की height नहीं देखती है। 

पर लिखित परीक्षा के बाद होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवारों की physical fitness मापने के लिए tests लिए जाते हैं, जिसमें उन्हें पास होना होता है। 

इसमें मुख्य तौर पर उम्मीदवारों को दौड़ना और वजन उठाकर दौड़ना होता है। 

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दूरी, वजन और समय अलग-अलग निर्धारित होती है। 

फिर disabled candidates को यह सारे फिजिकल टेस्ट नहीं देने होते हैं उनका टेस्ट अलग प्रकार से होता है। 

यहां हम एक-एक करके अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को देख लेते हैं। 

पुरुषों के लिए Group D Physical Efficiency Test

  • पुरुष उम्मीदवारों को एक ही chance में, 35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट के समय में 100 मिनट की दूरी बिना वजन को नीचे रखे पूरी करनी होती है।
  • दौड़ में पुरुष उम्मीदवारों को, एक  ही मौके में 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए

महिलाओं के लिए Group D Physical Efficiency Test 

  • महिला उम्मीदवारों को एक ही chance में  20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट के समय में 100 मिनट की दूरी बिना वजन को नीचे रखे पूरी करनी होती है।
  • दौड़ में महिला उम्मीदवारों को, एक  ही मौके में 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए।

PWD (विकलांग) के लिए Group D Physical Efficiency Test 

  • Group D में विकलांग व्यक्तियों कोPET  में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
  • Computer Based Test में सफल होने के बाद ऐसे उम्मीदवारों को विकलांग व्यक्ति के लिए निर्धारित physical test पास करनी होती है।

इन्हें भी पढ़ें

Railway Group D PET के लिए कुछ सामान्य निर्देश 

  1. PET सिर्फ एक क्वालीफाइंग टेस्ट होता है जिसके परिणाम सामान्यतः परीक्षण के बाद उस दिन घोषित किए जाते हैं।
  2. Physical efficiency test के दौरान लगने वाली किसी भी चोट या या होने वाली क्षति का जिम्मेदार रेलवे नहीं होगा।
  3. PET में candidates की फिटनेस/अनफिटनेस के संबंध में स्थल पर पीईटी कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।
  4. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि वे PET करवाते समय पर्याप्त सावधानी बरतें ताकि उन्हें या उनके आसपास के लोगों को कोई चोट न लगे।
  5. उम्मीदवारों को PET venue पर रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
  6. उम्मीदवारों को एंपलाई नोटिफिकेशन में लिखी हुई सभी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए और यदि वह सभी को पूरा करते हुए एलिजिबल होते हैं तभी इसमें शामिल होना चाहिए।
  7. किसी भी स्तर पर पाए जाने वाले अपात्र उम्मीदवारों को disqualify घोषित कर दिया जाएगा।
  8. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही मौका मिलता है। दूसरे मौके के लिए अनुरोध आदि की कोई गुंजाइश नहीं होती है। साथ ही पीईटी के लिए तिथि, स्थान और समय में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर भी विचार नहीं किया जाएगा
  9. उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए उपयुक्त कपड़ों और जूतों में उपस्थित होना चाहिए।
  10. Candidates को पीईटी स्थल पर कॉल लेटर पर बताए गए समय से 1 घंटे पहले रिपोर्ट करना चाहिए। उम्मीदवारों को कॉल लेटर साथ ले जाना जरूरी है इसके बिना एंट्री नहीं दी जाएगी।
ग्रुप डी में दौड़ कितना होता है?

पुरुष उम्मीदवारों को 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी दौड़कर पूरी करनी होती है।

ग्रुप डी में क्या काम होता है?

रेलवे ग्रुप डी के मुख्य कामों में पटरियों, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर इत्यादि का रख-रखाव शामिल होता है। ग्रुप डी में आपकी पोस्ट भी आपका काम निर्धारित करती है।

क्या ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट में छूट मिलती है?

Physically fit उम्मीदवारों को निर्धारित दौड़ और वजन उठाने का कार्य पूरा करना होता है। सिर्फ विकलांग उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता टेस्ट में छूट दी जाती है।

रेलवे ग्रुप की आयु सीमा क्या है?

रेलवे ग्रुप डी के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष की है। अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से आयु सीमा निर्धारित रहती है, जिसमें वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों को छूट भी मिलती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बात की है कि, रेलवे ग्रुप डी के लिए हाइट कितनी चाहिए? 

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बारे में भी बात की है। 

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

आपके मन में कोई भी प्रश्न रहता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *