इस आर्टिकल में हम रेलवे गार्ड की सैलरी के बारे में बात करेंगे।
रेलवे गार्ड की सैलरी कितनी होती है? रेलवे गुड्स गार्ड की सैलरी कितनी होती है? Railway Guard Salary?
दोस्तों रेलवे की सरकारी नौकरी में लाखों विद्यार्थियों का सपना होता है।
जब हम रेलवे की सरकारी नौकरियों की बात करते हैं, तो इसमें ग्रुप डी के posts से लेकर आगे officer posts तक की नौकरियां आ जाती हैं।
यहां हम रेलवे की एक पॉपुलर पोस्ट ‘गुड्स गार्ड’ के बारे में बात करेंगे।
रेलवे की नौकरियों की तैयारी में बहुत से विद्यार्थी रेलवे गार्ड या रेलवे गुड्स गार्ड की नौकरी की तैयारी करते हैं।
वैसे तो विद्यार्थियों के मन में इस पोस्ट को लेकर कई सारे सवाल रहते हैं, पर उनमें से सबसे पहला सवाल शायद यही रहता है कि रेलवे गार्ड की सैलरी कितनी होती है? Railway Guard Salary?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
यहां हम आपको रेलवे गुड्स गार्ड की सैलरी की विस्तार से जानकारी देंगे।
आज हम जानेंगे
Railway Guard की Salary कितनी होती है?
7वें वेतन आयोग के अनुसार रेलवे गुड्स गार्ड की in hand monthly salary लगभग ₹41,316 होती है। इस सैलरी में grade pay, basic pay के साथ DA, HRA जैसे अन्य कई भत्ते भी शामिल होते हैं। सारे Allowances को मिलाकर कुल सैलरी बनती है।
रेलवे में goods guard एक काफी पॉपुलर पोस्ट है।
जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, रेलवे की तरफ उनका रुझान वैसे भी ज्यादा होता है, क्योंकि सरकारी नौकरी में भारतीय रेलवे का नाम सबसे पहले नामों आता है।
Government Jobs के मामले में रेलवे पूरे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
Goods guard RRB NTPC के अंतर्गत आने वाला पद है।
मालगाड़ी में सबसे पीछे के डिब्बे में हम जिस रेलवे कर्मचारी को देखते हैं वही गुड्स गार्ड होता है।
और जैसा कि इसके नाम से ही समझ में आ जाता है, गुड्स गार्ड का मुख्य काम मालगाड़ी के सामान की सुरक्षा करने का होता है।
जिसमें उन्हें स्टेशन मास्टर या यार्ड मास्टर से वाहन मार्गदर्शन (VG – लिखित दस्तावेज जिसमें वैगनों की संख्या, उनका टेयर वजन, अलग-अलग वैगनों का भार टन, कुल टन आदि का ब्यौरा होता है) लेना होता है।
Railway Guard Salary Structure
Basic Pay, Grade Pay और अन्य सभी भत्तों को मिलाकर Railway Goods Guard के Salary Structure को इस प्रकार से दर्शाया जा सकता है –
बेसिक पे (Basic Pay) | ₹29,200 | |
ग्रेड पे (Grade Pay) | ₹2,800 | |
DA – Dearness Allowance (अभी बेसिक पे का 17%) | ₹4,964 | |
HRA – House Rent Allowance (basic pay का minimum 8% | ₹2336 (मिनिमम) | |
TA – Travel Allowance (currently fixed) | ₹2016 | |
Total = | ₹41,316 |
इसमें Basic Pay और Grade Pay आदि सभी के लिए समान रहते हैं।
अन्य कुछ allowances जैसे HRA और TA आदि में, अलग-अलग शहरों में पोस्टिंग के हिसाब से अंतर देखने को मिलता है।
यदि आपकी नियुक्ति बड़े शहर में होती है तो वहां पर हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल एलाउंस आदि किसी छोटे शहर में नियुक्ति होने की तुलना में ज्यादा मिलता है। इसमें –
- DA – Basic Pay का 12%
- TPA: 1800
- DA TPA: 72
- HRA –
- X Class city – Basic Pay का 24% – ₹7,008
- Y Class City – Basic Pay का 16% – ₹4,672
- Z Class City – Basic Pay का 8% – ₹2,336
- Gross Pay
- X Class City – ₹41,584
- Y Class City – ₹39,248
- Z Class City – ₹36,912
- Total Deduction – ₹3,852
- Net Pay –
- X Class City – ₹37,732
- Y Class City – ₹35,396
- Z Class City – ₹33,060
इस प्रकार से रहता है। तो यदि आप की नियुक्ति एक X Class City में होती है तो आपको maximum salary का लाभ मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें
- रेलवे टीटी की सैलेरी कितनी होती है? | Railway TT Salary
- स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है? | Station Master Salary
Railway गुड्स गार्ड के पद पर प्रमोशन
रेलवे की बाकी कुछ नौकरियों की तरह रेलवे गुड्स गार्ड के पद से भी निर्धारित समय अवधि के बाद उम्मीदवारों की पद्दोन्नात्ति यानी प्रमोशन होता है।
रेलवे में प्रमोशन कई factors के आधार पर होता है।
Service में promotion के लिए कर्मचारी प्रचार परीक्षा यानी department exam में शामिल हो सकते हैं।
3 साल की service के बाद एक कर्मचारी इस परीक्षा के लिए eligible हो जाते हैं।
प्रमोशन अनुभव और परीक्षा में आए अंकों के आधार पर किया जाता है।
रेलवे गुड्स गार्ड के पोस्ट से प्रमोशन की बात करें तो कुछ सालों के अनुभव के बाद, एक गुड्स गार्ड promote होकर निम्नलिखित पदों पर नियुक्त हो सकते हैं –
- Passenger Guard (यात्री रक्षक)
- Express Guard (एक्सप्रेस गार्ड)
- Section Controller (अनुभाग नियंत्रक)
- Chief Controller (मुख्य नियंत्रक)
- आदि
ये सारे वो posts हैं जो एक अच्छे गुड्स गार्ड को प्रमोशन के बाद मिल सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है, इसीलिए सर्विस के दौरान भी आपका परीक्षा की तैयारी करना जरूरी है।
Departmental Exams ही ऊंचे पद पर प्रमोशन पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
रेलवे गुड्स गार्ड के पोस्ट पर नियुक्ति लेकर भी डिपार्टमेंटल परीक्षाएं पास करके आप रेलवे में ग्रुप बी या ग्रुप ए की पोस्ट पर भी जा सकते हैं।
हालंकि परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आपसे निश्चय ही कुछ पात्रता मानदंड भी आवश्यक हैं।
इसके लिए मिनिमम 3 साल की सर्विस करनी जरूरी होती है।
रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी के लिए सबसे पहले तो आपको NTPC की परीक्षा पास करके यह नौकरी लेनी होगी।
रेलवे guard की नौकरी में आपकी काफी यात्राएं करनी होती है, और आपके कामों के लिए आपको अच्छी खासी सैलरी और सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
Goods Guard की भर्ती के लिए आपको RRB NTPC की परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा करके आप रेलवे में गार्ड बन सकते हैं।
गुड्स गार्ड के कई काम होते हैं। वे लोको पायलट को ट्रेन को रोकने व चलाने का अनुमति देते हैं। गुड्स गार्ड ट्रेन (मालगाड़ी) के सबसे अंतिम डिब्बे में रहता है, वहीं से यह अपना काम करता है। Goods guard यह इमरजेंसी ब्रेक भी लगा सकते हैं।
Goods guard RRB NTPC के अंतर्गत आने वाला पद है। इसके लिए आपको आरआरबी एनटीपीसी पास करनी होगी।
रेलवे गार्ड बनने के लिए आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास की है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने रेलवे गार्ड की सैलरी के बारे में जाना है।
रेलवे गार्ड की सैलरी कितनी होती है? Railway guard salary?
उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़कर आपको रेलवे गार्ड की सैलरी से संबंधित आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न रहता है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।