आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? | ITI electrician salary

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? आईटीआई इलेक्ट्रिशियन को कितनी सैलरी मिलती है? 

दोस्तों, 10वीं या 12वीं पास करने के बाद बहुत से छात्र, जो टेक्निकल फील्ड में जल्दी कोई नौकरी लेना चाहते हैं, वे ITI के कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

अब ITI से सबसे पॉपुलर trade में electrical का नाम आता है। 

आईटीआई में दाखिला लेने वाले बहुत से विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल का चुनाव करते हैं, और कोर्स पूरी कर लेने के बाद एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन बनते हैं। 

अब अन्य किसी भी प्रोफेशन या नौकरी की तरह, एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की नौकरी से संबंधित भी एक common सवाल जो बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? 

या एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन महीने का कितना कमाता है?

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। 

यदि आप एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलरी की जानकारी विस्तार से चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है?

भारत में एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की औसतन सैलरी ₹13-15 हज़ार प्रति महीने तक रहती है। Ambition.com के अनुसार एक ITI इलेक्ट्रिशियन की Average Annual Salary ₹2,00,000 तक, और experience बढ़ने पर 4,20,000 तक चली जाती है। और प्रति महीने सैलरी की बात करें तो, यह ₹13,765 – ₹15,226/month तक रहती है। 

एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की शुरुआती सैलरी कम होती है, पर जैसे-जैसे उनका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता है,उसके साथ सैलरी भी बढ़ती है। 

अगर आपने अभी-अभी इलेक्ट्रिकल से आईटीआई पास किया है, यानी आप बिल्कुल एक fresher हैं, तो एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के रूप में आपकी बिल्कुल शुरुआती सैलरी 4-5 हज़ार रुपए प्रति महीने तक भी हो सकती है। 

या हो सकता है किसी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के रूप में आपको शुरुआत में ही 7-8 हज़ार रुपए प्रति महीने की नौकरी मिल जाए। 

पर जैसे ही आपको एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करते हुए कुछ सालों का अनुभव हो जाता है, आपकी सैलरी आसानी से 15,000 रुपए प्रति महीने के आसपास तक पहुंच जाती है।

4-5 साल के अच्छे खासे अनुभव के बाद आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी ₹30-35 हज़ार प्रति महीने तक हो जाती है।

फिर एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के रूप में आपकी सैलरी कितनी होगी, यह कई और बातों पर भी निर्भर करती है। जैसे कि –

  • आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं या प्राइवेट क्षेत्र में
  • फिर आपकी job location क्या है
  • आप किस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं
  • आदि

सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलरी में वैसे बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं होता है, लेकिन फिर भी आपकी नौकरी सरकारी है या प्राइवेट यह salary को affect करता है। 

Job location का मतलब है कि आप कहां पर नौकरी कर रहे हैं। 

अगर आप किसी बड़े शहर में अच्छी कंपनी में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन नौकरी ले लेते हैं, तो वहां आपकी सैलरी किसी छोटे शहर के मुकाबले थोड़ी ज्यादा ही होती है। 

अलग-अलग बड़े शहरों में भी इलेक्ट्रिशियन की सैलरी में अंतर देखने को मिलता है। 

इसके अलावा आप किस कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, यह तो सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। 

जाहिर है जो बड़ी कंपनियां हैं, वे अच्छी सैलरी देते हैं, जबकि छोटी कंपनियों में उनके मुकाबले सैलरी कम ही होती है। 

सरकारी में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है?

सरकारी नौकरी बहुत से विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है, इसलिए बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि सरकारी नौकरी में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? 

तो एक ITI इलेक्ट्रिशियन के रूप में आप भारतीय रेलवे, BHEL आदि जैसे सरकारी कंपनियों में इलेक्ट्रिशियन के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सरकारी में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी की बात करें तो, रेलवे में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलरी ₹10,000 प्रति महीने से लेकर ₹2,00,000 तक भी जा सकती है। 

इसके अलावा आने सरकारी कंपनियों में एक आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलरी on average 10-15 हज़ार शुरूआती, और फिर अनुभव बढ़ने पर 25-30 हज़ार तक जा सकती है। 

रेलवे में या फिर अन्य सरकारी कंपनियों में इलेक्ट्रिशियन की पद पर भर्ती के लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं। 

ITI पास उम्मीदवार को उनके लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर परीक्षा आदि और जो भी दूसरी चयन प्रक्रिया निर्धारित होती है, उसे पूरा करके सरकारी नौकरी ले सकते हैं। 

उम्मीदवारों को नियमित तौर पर, इनके द्वारा निकाले जाने वाली नौकरियों की जांच करते रहना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें 

प्राइवेट में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है?

ITI इलेक्ट्रिशियन के लिए आज प्राइवेट क्षेत्र में भी नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं। 

बहुत सी अलग-अलग प्राइवेट कंपनियां खुल चुकी हैं, और अभी भी खुल रही हैं, और उन सभी में इलेक्ट्रीशियन के काम के लिए इलेक्ट्रिशियन की जरूरत पड़ती ही है। 

प्राइवेट में ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी भी लगभग इतनी ही रहती है। 

कुछ कंपनियों में आपकी बिल्कुल शुरुआती सैलरी 7-8 हजार प्रति महीने, या इससे भी कम हो सकती है। 

पर थोड़े अनुभव के बाद प्राइवेट में भी एक औसतन सैलरी आज 15-16 हज़ार तक रहती है। 

प्राइवेट क्षेत्र में आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के लिए नौकरी के अवसर ज्यादा होते हैं। 

तो इच्छुक उम्मीदवार यहां भी नौकरी के लिए देख सकते हैं। 

यहां भी समय-समय पर अलग-अलग कंपनियों द्वारा भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाते हैं, उम्मीदवार अपने हिसाब से उनके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इनमें सामान्यतः साक्षात्कार यानी इंटरव्यू आदि लिया जाता है, और फिर आपको नौकरी मिल जाती है। 

Company के हिसाब से ITI इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी –

Company Name ITI Electrician की Average Salary (Annually)
Maruti Suzuki₹ 2.1L
Hero MotoCorp₹ 1.4L
Tata Motors₹ 1.1L
Kumbla Academy₹ 1.7L
Mahindra & Mahindra₹ 1.1L
TATA Steel₹ 1.4L
Maharashtra State Electricity Distribution Company₹ 1.7L
R G Technosolutions₹ 1.8L
JSW Steel₹ 1.6L
Larsen & Toubro Limited₹ 1.9L
Reliance Industries₹ 2.1L
Honda Motorcycle & Scooter₹ 1.5L

Conclusion

यहां हमने आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? इस बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में औसतन सैलरी के बारे में बताया है। 

साथ ही हमने कुछ नामी कंपनियों में इलेक्ट्रिशियन की एवरेज सैलेरी के बारे में भी बात की है। 

उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए इनफॉर्मैटिव रही होगी।

यदि इससे संबंधित कोई प्रश्न रहता है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *