कंप्यूटर इंजिनियरिंग में सैलरी कितनी है? | Computer engineering mein salary kitni hai

दोस्तों इंजीनियरिंग वर्तमान में करियर के मामले में सबसे ज्यादा चुने जाने वाला क्षेत्र है। 

इंजीनियरिंग की बात करने पर इसमें काफी सारे branches होते हैं, जैसे कि आपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग जैसे और भी कई नाम सुने होंगे। 

इंजीनियरिंग में कंप्यूटर इंजीनियरिंग भी एक काफी लोकप्रिय ब्रांच है। जिन छात्रों की कंप्यूटर में दिलचस्पी होती है, वे इंजीनियरिंग में कंप्यूटर इंजीनियरिंग का चुनाव करते हैं। 

आजकल कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हर क्षेत्र में ही होता है, और आईटी सेक्टर वैसे भी काफी तेजी से उभरता हुआ और काफी महत्वपूर्ण सेक्टर है, और इसमें कंप्यूटर engineers की मांग भी काफी रहती है।

ऐसे में बहुत से विद्यार्थी जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे होते हैं या जो कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की सोचते हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

computer science के विषय के बारे में जाने – Subjects in computer science

या Computer engineer महीने की कितनी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं?

कंप्यूटर इंजिनियरिंग में सैलरी कितनी है?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

कंप्यूटर इंजीनियरिंग करके अभ्यार्थी कितनी सैलरी तक की जॉब ले सकते हैं?

आज हम जानेंगे

Computer Engineering में सैलरी कितनी होती है?

सीधे यदि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलरी की बात करें तो एक कंप्यूटर इंजीनियर औसतन 4 से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की शुरुआती सैलरी expect कर सकता है। जो कि मासिक औसतन 35-40 हजार रुपए का बनता है।

अब जाहिर है यह सिर्फ एक औसतन सैलरी है, यानी कि computer engineers की सैलरी इससे अलग-अलग हो ही सकती है। 

कई बार शुरुआती सैलरी आपको इससे भी कम देखने को मिल सकती है, जबकि किसी अच्छे कंपनी आदि में शुरुआती सैलरी भी अच्छी खासी हो सकती है।

औसतन शुरुआती सैलरी 3 से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रह सकती है, और फिर जैसे-जैसे आपका काम का अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है।

कुछ निर्धारित वर्षों के अनुभव के बाद एक कंप्यूटर इंजीनियर की सैलरी 15 से 20 लाख रुपए प्रति वर्ष या कई बार उससे भी ज्यादा तक जा सकती है।

भारत की बात करें तो यहां सेवा आधारित IT companies computer engineers को प्रति वर्ष औसतन 3.5 से 4 लाख रुपये के बीच का ही भुगतान करती हैं। 

इन companies में TCS, Infosys, कॉग्निजेंट, कैपजेमिनी, tech Mahindra और wipro आदि जैसी कंपनियों का नाम आता है। 

ये सारी companies आमतौर पर campus placement के दौरान कह सकते हैं कि bulk में हायर करते हैं। 

और शुरुआत में generally वेतन कम ही होता है। पर उसमें बाद में बढ़ोतरी भी होती है।

इन कंपनियों के अलावा कुछ टियर 3 कंपनियां भी है, जैसे कि म्यूसिग्मा, फ्यूजन चार्ट आदि, जो computer engineers को सालाना लगभग 7-10 लाख रुपये का भुगतान करती हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों जैसे कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और ऐमेज़ॉन आदि में भी नौकरी ले सकते हैं।

और वहां पर तो सैलरी आसानी से 25 से 40 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रह सकती है।

लेकिन इन कंपनियों में जॉब लेना काफी मुश्किल थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि एक तो यह कंपनियां थोड़े समय समय के अंतराल में भर्ती करती है और भर्ती भी काफी कम candidates की होती है।

Computer engineering में सैलरी निर्भर करती है –

1.आप किस इंडस्ट्री के क्षेत्र में कार्यरत हैं – बहुत से अलग-अलग इंडस्ट्रीज में कंप्यूटर इंजीनियर की जरूरत होती है।

एक कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर आप किस इंडस्ट्री से जुड़ते हैं, उस पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती है।

Software developing, networking जैसे क्षेत्र में कंप्यूटर engineers आसानी से अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब ले सकते हैं।

2. आपका अनुभव कितना है – इसके बारे में हमने ऊपर भी बात की।

अपने काम में उम्मीदवार को जितना ज्यादा अनुभव होगा, कंपनियों में उसे उतनी ही अच्छी पोस्ट पर जॉब मिलेगी और सैलरी भी उतनी ही अच्छी होगी।

3. आपके skills कैसे हैं – अपने इंजीनियरिंग के काम के अलावा आपके पास यदि दूसरे कुछ skills हैं, तो उससे भी आपकी सैलरी में पर पड़ सकता है। जैसे कि आप जो प्रोजेक्ट कर रहे हो, या फिर यदि आपने freelancing का काम किया हो, आप सम्मेलनों और कार्यशालाओं में भाग लेते हों, आदि।

4. आपने किस कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है – आपने अपने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई किस संस्थान से की है, इस बात का भी आपका सैलरी निर्धारण में काफी महत्व होता है।

एक fresher के रूप में आपकी salary, आपके ज्ञान और कौशल के अलावा आपके कॉलेज पर काफ़ी निर्भर करता है।

जैसे कि IIT, NIT या इसके अलावा IIIT जैसे शीर्ष कॉलेजों के CSE (computer science engineering) graduates को औसतन प्रति वर्ष 20 लाख रुपये से भी अधिक का पैकेज मिल सकता है। 

वहीं यदि tier – 3 कॉलेजों से औसत वेतन की बात करें तो यह 3 से 4 लाख रुपये के बीच ही है।

कुछ recognised companies में computer engineers की ave. Salary

  • Cognizant Cognizant Technology Solutions

Range: 384K – ₹780K

  • Arsh Web Technologies

Range: 22K -₹24K

  • PwC

Range: 505K – ₹546K

  • Tech Data

Range: 26k – 28k

  • Espace 3000

Range: 29K-31K

  • Experience

Range: 63K-768K

  • IASRI 

Range: 730K – ₹796K

  • Precision infomatic Madras

Range: 17K-19K

  • Sheraton

Range: 15K-₹17K

  • Computer and Engineering Services

Range: 29K – ₹31K

  • HCL Technologies

Range: 973K – ₹1,072K

  • ZENITH

Range: 148K – ₹158K

  • KPIT

Range: 240K – ₹260K 

  • Sri Venkateswara College of Engineering

 Range: 442K – ₹481K

  • Tushar Traders

Range: 126K – 136K

  • Google

Range: 43K-748K

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलेरी के बारे में बात की है।

वर्तमान में इंजीनियरिंग कैरियर के मामले में सबसे ज्यादा चयनित विकल्प है, और इसी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग का चुनाव भी बहुत से विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है।

ऊपर हमने देश में कंप्यूटर इंजीनियर की औसत सैलरी के बारे में चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *