इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है? | Engineering mein kaun si branch achhi hai

दोस्तों जब हम विद्यार्थियों के लिए करियर की बात करते हैं तो उसमें इंजीनियरिंग का नाम शायद सबसे पहले आता है।

वर्तमान में हर साल लाखों की संख्या में छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला लेने की तैयारी करते हैं।

देशभर में हर साल लाखों छात्र B.tech जैसे इंजीनियरिंग कोर्स में अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं। 

कई दूसरे कोर्सेज की तरह engineering में भी अलग-अलग branches होती हैं।

जो इंजीनियरिंग के बारे में थोड़ा जानते हैं, उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग या electrical engineering आदि जैसे courses के बारे में सुना होगा।

इसी से संबंधित यह सवाल बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि आखिर इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है?

या इंजीनियरिंग में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है? 

इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है?

आज यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच सबसे अच्छी है?

Engineering के विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी होती है?

आज हम जानेंगे

Engineering में कौन सी ब्रांच अच्छी है?

इंजीनियरिंग में सबसे मुख्य engineering branches की सूची-

  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Software Engineering
  • Electronics Engineering
  • Mechatronics Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Automobile Engineering
  • Biotechnology Engineering
  • आदि

यह सारे इंजीनियरिंग में कुछ सबसे अच्छे branches हैं। इनमें से कुछ core branches हैं, यानी के सबसे मूलभूत और बाकी इन्हीं से विकसित हुई हैं।

यानी कि ज्यादातर विद्यार्थियों द्वारा इंजीनियरिंग में इन्हीं में से किसी एक ब्रांच का चुनाव किया जाता है। 

अब फिर बात आती है कि इनमें से भी इंजीनियरिंग में सबसे अच्छा ब्रांच कौन सा है?

तो असल में इस सवाल का कोई एक fixed जवाब नहीं हो सकता है, मतलब की इनमें से किसी एक को सबसे अच्छा कह देना सही नहीं होगा।

क्योंकि जब हम सबसे अच्छे इंजीनियरिंग ब्रांच की बात करते हैं तो इसमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

जैसे कि ऐसा engineering ब्रांच जिससे सबसे अधिक सैलरी पैकेज वाले नौकरी मिले, या जिससे सबसे जल्दी नौकरी मिले, या जिस ब्रांच से पढ़ाई करने पर सबसे ज्यादा नौकरियों के अवसर हों, या जिसमें नौकरियों का बाजार रिसेशन जैसी घटनाओं के प्रभाव से ऊपर नीचे नहीं हो या जिस ब्रांच का चुनाव करने पर विदेश में नौकरी मिले।

या फिर वो engineering branch जिसके विषय सबसे आसान हो या जिसमें competition और vacancy में प्रतिस्पर्धा कम हो?

इसके अलावा एक और बहुत जरूरी बात यह भी हो जाती है कि विद्यार्थी की रूचि किस विषय में है, क्योंकि जाहिर है कि उसी से संबंधित ब्रांच उसके लिए सबसे फायदेमंद होगा।

इसीलिए सबसे अच्छा इंजीनियरिंग ब्रांच हर विद्यार्थी के लिए अलग अलग हो सकता है।

उसकी रुचि के हिसाब से और फिर बाकी बातों को भी ध्यान में रखकर की उम्मीदवार को कैसी नौकरी चाहिए आदि।

कई बार शिक्षण संस्थान को भी ध्यान में रखना पड़ता है।

इनमें से किसी भी ब्रांच का चुनाव करने पर यदि आप अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो उससे संबंधित क्षेत्र में आप आसानी से अच्छा करियर बना सकते हैं।

अब ऊपर बताए गए सबसे मुख्य और लोकप्रिय engineering branches के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं –

Mechanical Engineering

Mechanical engineering तो engineering में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा चुने जाने वाले branch में से है।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मशीन और उनके systems के बारे में पढ़ाया जाता है।

जैसे कि उनकी designing, manufacturing, operation और maintenance processes आदि।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद भी करियर के बहुत अच्छे स्कोप हैं।

Civil Engineering

सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है, साथ ही इसमें अलग-अलग फिजिकल स्ट्रक्चर की डिजाइनिंग भी आ जाती है।

हम जितने भी रोड, ब्रिज, बिल्डिंग, dams आदि देखते हैं, उन सभी को बनाने के लिए सिविल इंजीनियर की ही जरूरत पड़ती है।

सिविल इंजीनियरिंग में भी आगे कुछ parts हो जाते हैं, और इसके बाद भी उम्मीदवार एक अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं।

Software Engineering

सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी इंजीनियरिंग में एक काफी अच्छा ब्रांच है।

जैसा कि इसके नाम में है, इसमें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है।

जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलप करना और उसे मैनेज करना आदि।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि के इस्तेमाल से सॉफ्टवेयर डिवेलप करने होते हैं।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी बहुत ही बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।

Electronics Engineering

Electronics engineering भी इंजीनियरिंग का एक काफी लोकप्रिय ब्रांच है।

बेसिकली इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स और इक्विपमेंट को डिजाइन करने, और उनके लिए रिसर्च और डेवलपमेंट करना सिखाया जाता है।

हमारी आसपास की बहुत सी चीजों में इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल होता है, इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग भी बहुत जरूरी है।

Mechatronics Engineering

Engineering के इस ब्रांच के अंतर्गत Electronics, Telecommunications, Control Systems, और Mechanical Engineering आदि जैसे विषय आते हैं।

यह सारे विषय इंजीनियरिंग के अलग-अलग aspects पर focus करते हैं।

यह branch engineering के दूसरे branches से काफ़ी मिलता जुलता है।

Mechatronics Engineering के बाद विद्यार्थी एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

Aerospace Engineering

हम जो स्पेस क्राफ्ट और एयरक्राफ्ट आदि देखते हैं उन्हें बनाने का काम एयरोस्पेस इंजीनियरिंग किए हुए इंजीनियर का ही होता है।

Aerospace engineering भी काफी ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाला इंजीनियरिंग ब्रांच है। 

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के बाद उम्मीदवार बड़े संगठनों में एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर नौकरी पा सकते हैं।

Computer Science Engineering

इंजीनियरिंग का यह ब्रांच अलग-अलग कंप्यूटर डिवाइसेज और उससे संबंधित systems की डिजाइनिंग और प्रोटोटाइपिंग से संबंधित है।

Computer science engineering algorithmic methods की systematic study होती है।

इसमें कंप्यूटर से संबंधित भी सारी जरूरी बातें अच्छे से पढ़नी होती है। इस ब्रांच से भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने पर नौकरी के अच्छे अवसर रहते हैं।

Automobile Engineering

ऑटोमोबाइल का मतलब हो जाता है गाड़ियां या कहें transportation vehicles.

असल में यह एक तरह से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ही निकला है जो कि खासतौर पर ऑटोमोबाइल पर फोकस करता है।

इसके अंतर्गत गाड़ियों का development, designing, production, manufacturing, repairing, testing, management, और control आदि आ जाता है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में भी आगे अच्छा करियर है।

Biotechnology Engineering

इंजीनियरिंग के इस ब्रांच के अंतर्गत अप्लाइड बायोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को एक साथ मिलकर पढ़ना होता है।

बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग जीवित  प्राणियों के अध्ययन के साथ-साथ medicine, engineering Technology और उनके दूसरे एप्लीकेशंस के बारे में होता है।

Engineering students Biotechnology engineering के बाद भी वर्तमान में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की कि इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच अच्छी है?

इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के सोचने वाले विद्यार्थी अक्सर सबसे अच्छी इंजीनियरिंग ब्रांच को लेकर दुविधा में रहते हैं।

इंजीनियरिंग में कई मुख्य ब्रांच होते हैं और उनमें से अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग branches सबसे अच्छे हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *