इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है? | Electrical Engineering mein salary kitni hoti hai

दोस्तों वर्तमान में मेडिकल और इंजीनियरिंग को ही दो सबसे मुख्य career options में देखा जाता है।

मेडिकल को छोड़ दे तो इंजीनियरिंग भी बहुत से विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है। अब इंजीनियरिंग के अंतर्गत बहुत से अलग-अलग courses आ जाते हैं।

आपने mechanical engineering, civil engineering, Computer engineering आदि के बारे में शायद सुना होगा।

Electrical engineering भी इंजीनियरिंग का एक काफी popular course है।

बहुत से विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का चुनाव करते हैं। इसके बाद आगे एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। 

Electrical engineering करने की सोचने वाले या कर रहे विद्यार्थियों के मन में भी कई बार यह सवाल आता है कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

या इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनके कितनी सैलरी तक की नौकरी ली जा सकती है? आदि।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

Electric engineering में मासिक और सालाना सैलरी कितने तक की हो सकती है?

आज हम जानेंगे

Electrical engineering में सैलरी कितनी होती है?

सीधा यदि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी की बात करें तो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शुरुआती सैलरी में 30,000 से लेकर 50,000 रुपए तक की मासिक सैलरी expect कर सकता है।

भारत में Electrical engineering में औसतन शुरुआती सैलरी 3.5 से 4 लाख प्रति वर्ष तक की होती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हो सकते हैं, जिसमें कि उनकी शुरुआती औसत सैलरी 30-40 या 50 हजार रुपए मासिक तक भी रहती है। 

असल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी कई बातों पर निर्भर कर सकती है।

जैसे कि वह किस क्षेत्र में या कहें किस कंपनी में नौकरी लेता है, फिर उम्मीदवार को किस पद पर नौकरी मिलती है, आदि। ये सारी चीजें salary निर्धारण में अहम भूमिका निभाती है।

शुरुआत में सैलरी कम रहती है, पर जैसे-जैसे उम्मीदवार का अनुभव बढ़ता है, उसके साथ-साथ उसकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।

कुछ वर्षों का अनुभव हो जाने के बाद यदि उम्मीदवार दूसरे किसी कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर काम के लिए apply करते हैं तो उन्हें बेहतरीन सैलरी पैकेज वाली यहां तक की कुछ लाख रुपए प्रति महीने तक की जॉब भी ऑफर होती है।

आगे चलकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलेरी 10 से 15 लाख रुपए प्रति वर्ष या इससे भी ज्यादा तक पहुंच सकती है।

इसके अलावा यदि आप किसी सरकारी विभाग में एक सरकारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर नौकरी ले लेते हैं, तो वहां सैलरी तो बेहतरीन होती ही है साथ ही आपको अन्य भी बहुत सी सुविधाएं, जैसे कि रहने के लिए घर, आने-जाने और घूमने के लिए वाहन और इस तरह की दूसरी कुछ सुविधाएं भी मिलती है।

Electrical engineering के बाद किन क्षेत्रों में अच्छी सैलरी वाली नौकरी ले सकते हैं?

Electrical engineering का कोर्स पूरा कर लेने के बाद उम्मीदवार के पास जॉब के बहुत सारे विकल्प होते हैं।

इसके बाद jobs के सबसे अच्छे fields में computers and data analysis, networking, communication, navigation system, semiconductor, electrical energy, power plant, electrical machinery, telecommunications, civil aviation, railway और electricity production आदि का नाम आता है।

उम्मीदवार इन जैसे कई technology से सम्बंधित क्षेत्रों में आसानी से एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

इन सभी में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सैलरी काफी अच्छी खासी रहती है।

या फिर इनके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बाद रिसर्च आदि के क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

वर्तमान समय में बहुत से institutes और companies नए क्षेत्रों में रिसर्च के लिए भारी निवेश कर रही हैं, इन क्षेत्रों में smart grid, गैर-पारंपरिक ऊर्जा के स्रोत, distribution grid control, समुद्र के अन्दर से तेल और गैस निकालने का काम आदि आते हैं।

इन जैसे काफी सारे research projects energy sector में electrical engineers  को मिल सकते हैं। और इनमें लाखों रुपए की सैलरी पैकेज मिलती है।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है, इसके लिए कौन सा कोर्स करें?

Electrical engineering में electricity यानी बिजली के नई टेक्नोलॉजी और इसके थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में जानकारी दी जाती है।

इलेक्ट्रिसिटी के बिना आज किसी भी इंडस्ट्री की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, software industry, automotive industry, home appliances industry आदि सभी जगह electricity की जरूरत पड़ती है।

Electrical engineering में आपको electricity से संबंधित बहुत सारे machines, home appliances, automobile machines और robotics आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

Electrical engineer बनने के लिए 12वीं के बाद उम्मीदवार electrical engineering में diploma या b.tech कर सकते हैं।

इसके लिए दसवीं के बाद फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स चुनना जरूरी है।

गवर्नमेंट engineering colleges में इन courses में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, कुछ प्राइवेट कॉलेज में भी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश मिलता है।

बीटेक कोर्स 4 साल का जबकी डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। 

वैसे 10वीं पास विद्यार्थी भी भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में diploma कोर्स कर सकता है, इसके लिए 10वीं साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है।

इस field में विद्यार्थी B.Tech in Electrical engineering, BE in electrical engineering, Diploma in electrical engineering फिर m.tech in electrical engineering जैसे course कर सकते हैं।

कुछ recognised companies में electrical engineers की ave. Salary

  • TATA Steel   – ₹ 4.6L

1-11 yrs experience – (₹2 – ₹9) L

  • UltraTech Cement   – ₹ 7L

3-14 yrs experience – (₹4.5 – ₹9.8) L

  • Siemens Gamesa Renewable Energy   – ₹ 5L

2-10 yrs experience – (₹3.6 – ₹6.5) L

  • MRF Tyres  – ₹ 4.5L

0-8 yrs experience – (₹2.8 – ₹6.1) L

  • L&T           – ₹ 4.5L

1-9 yrs experience – (₹2 – ₹7.5) L

  • Suzlon Group       – ₹ 2.9L

2-8 yrs experience – (₹2.3 – ₹3.6) L

  • Sterling & Wilson     – ₹ 3.8L

2-10 yrs experience – (₹2.4 – ₹5.5) L

  • Reliance Industries Limited    – ₹4.4L

1-12 yrs experience – (₹2.2 – ₹8.3) L

  • Bajaj Electricals    – ₹ 3.6L

2-8 yrs experience – (₹2.4 – ₹5) L

  • Megha Engineering And Infrastructure   ₹ 3.6L

2-8 yrs experience – (₹2.2 – ₹5.2) L

  • Power Mech Projects   – ₹ 3.5L

2-10 yrs experience – (₹2.2 – ₹5) L

  • L&T Construction   – ₹ 4.1L

1-7 yrs experience – (₹2.1 – ₹6.4) L

  • Thermax    – ₹ 3.5L

2-10 yrs experience – (₹2.5 – ₹5.2) L

  • Inox Wind   – ₹ 3.4L

2-7 yrs experience – (₹2.8 – ₹4.1) L

  • Electrical Maintenance    -₹ 2.8L

1-7 yrs experience – (₹1.2 – ₹4.3) L

  • Medhaj Techno. Concept   – ₹ 2.5L

1-5 yrs experience – (₹1.6 – ₹3.4) L

  • Tata Projects  -₹ 3.7L

1-9 yrs experience – (₹2.8 – ₹5.3) L

  • Reliance Jio  – ₹ 3.6L

2-14 yrs experience – (₹2 – ₹5.6) L

  • Acme Cleantech Solutions   – ₹ 3.9L

2-7 yrs experience – (₹2.8 – ₹5.5) L

  • Wind World   – ₹ 3.3L

2-9 yrs experience – (₹2.4 – ₹4.7) L

  • KEI Industries   – ₹ 4.7L

3-10 yrs experience – (₹3.5 – ₹6.1) L

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने electrical engineering में सैलरी के बारे में बात की है।

इंजीनियरिंग वर्तमान में करियर के लिए सबसे ज्यादा चुने जाने वाला क्षेत्र है, और इंजीनियरिंग में बहुत से विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को भी चुनते हैं।

हमने ऊपर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सैलरी के साथ-साथ इससे संबंधित दूसरी कुछ जरूरी चीजों पर भी चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *