बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें? | bina coaching IAS ki taiyari kaise karein

दोस्तों IAS अधिकारी बनने के लिए हर 9-10 लाख विद्यार्थी हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस की परीक्षा में बैठते हैं। 

लेकिन एक IAS अधिकारी के तौर पर उनमें से सिर्फ 180 उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है। 

बाकी सिविल सेवाओं में IPS, IFS, IRS आदि समेत अन्य 24 सर्विसेस को मिलाकर कुल लगभग 800 पदों पर ही नियुक्तियां की जाती है। 

IAS के पद पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली UPSC की Civil Services Examination (CSE) देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। 

इसीलिए इसकी तैयारी के लिए बहुत ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करनी होती है। 

इसी में बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि वे बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें? 

या क्या वे बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कर सकते हैं? 

bina coaching IAS ki taiyari kaise karein?

बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें?

आज हम जानेंगे

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करें?

जिन विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न है कि क्या वे बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कर सकते हैं, तो हां, बिना कोचिंग के भी आईएएस की परीक्षा पास करके आईएएस बनना संभव है। 

UPSC की परीक्षा top ranks से पास करके IAS के तौर पर चयनित होने वाले विद्यार्थियों में से कई विद्यार्थी ऐसे भी देखे गए हैं जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के, खुद से घर पर पढ़ाई करके इसकी तैयारी की और परीक्षा में सफल भी हुए। 

तो बिना कोचिंग के भी आईएएस की तैयारी की जा सकती है। 

लेकिन क्योंकि आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा पास करनी होती है, जो कि देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। 

तो इसकी तैयारी में तो विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा मेहनत और पढ़ाई करनी ही होती है। 

IAS की तैयारी के लिए जो Coachings हैं, वे आपको सही रणनीति के साथ और सही स्टडी मैटेरियल आदि के साथ तैयारी करवाते हैं, जिससे आपकी तैयारी अच्छी होती है और आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 

लेकिन अगर आप खुद से भी उतनी ही मेहनत कर सकते हैं, और सही रणनीति के साथ और सही स्टडी मैटेरियल जुगाड़ करके पढ़ाई कर सकते हैं, तो निश्चय ही आप बिना कोचिंग के भी आईएएस की परीक्षा में सफल हो सकते हैं। 

बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें?

अगर कोई विद्यार्थी बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी में लग रहें हैं, तो उन्हें निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए –

  • UPSC के syllabus को अच्छे से जानें। 
  • सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल तैयार करें।
  • पढ़ने की एक बेहतर स्ट्रेटजी बनाएं और उसे फॉलो करें।
  • जितना ज्यादा हो सके सेल्फ स्टडी करें।
  • एक सही टाइम टेबल बनाएं और उसकी सख्ती से पालन करें।
  • शॉर्ट नोट्स बनाएं और उनसे रिवीजन करें।
  • आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें।
  • फ्री ऑनलाइन क्लासेस की विडियोज देखें।
  • समय-समय पर टेस्ट आदि दें और खुद को इंप्रूव करें।
  • ऑप्शनल विषय का सही से चुनाव करें।
  • आदि

दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए बिंदुओं को देखेंगे तो यह कुछ सामान्य लेकिन जरूरी बातें हैं, जिनका आपको खुद से आईएएस की तैयारी करते वक्त जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

हर साल कई लाख विद्यार्थियों का यूपीएससी के लिए तैयारी करना और उसमें से सिर्फ कुछ सैकड़ो का ही इसमें चयन होना अपने आप में यह बताता है कि यूपीएससी का स्तर क्या है, और इसकी तैयारी के लिए कितनी मेहनत करनी की आवश्यकता होती है। 

संछिप्त में हम इसे ऐसे भी कह सकते हैं, कि जितनी मेहनत विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए करते हैं उससे कई-कई गुना ज्यादा मेहनत UPSC के लिए करनी होगी। 

मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना, एक सही टाइम टेबल फॉलो करना, सिलेबस की अच्छे से जानकारी होना और उसी अनुसार तैयारी करना, अपने कमजोर और स्ट्रांग विषयों को पहचाना, आदि इस तरह की सारी सामान्य बातें तो आपको ध्यान में रखनी ही होगी। 

सिर्फ इन ऊपर बताए गए सभी बातों का ही अगर आप बिल्कुल सही से पालन करते हैं, तो आपकी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी काफी अच्छे से हो जाएगी और काफी संभावना रहेगी कि आप एक आईएएस अधिकारी के तौर पर चयनित हो जाएं। 

इन्हें भी पढ़ें

IAS की तैयारी के लिए कोचिंग लेने के क्या लाभ हैं? 

अब एक बात यह भी आती है कि जो विद्यार्थी इस की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेते हैं उन्हें उसे कोचिंग को लेने से विशेष लाभ क्या मिलते हैं? 

यानी आईएएस के लिए कोचिंग लेने के क्या लाभ हैं? 

तो, आईएएस की तैयारी में कोचिंग लेने के निम्नलिखित लाभ बताए जा सकते हैं –

  • कोचिंग में आपको ज्यादा और बेहतर स्टडी मैटेरियल मिलते हैं।
  • कोचिंग में आपको अनुभवी और योग्य शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता है। 
  • कोचिंग सेंटर उम्मीदवारों पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं।
  • कोचिंग में नियमित मॉक टेस्ट आदि से तैयारी बेहतर होती है।
  • कोचिंग में आपको लगातार प्रेरणा मिलती है और आपकी प्रतिस्पर्धा भावना भी बनी रहती है।
  • कोचिंग में आपको नए और effective तरीकों से पढ़ाया जाता है।
  • आदि 

तो आईएएस की तैयारी के दौरान कोचिंग लेने वाले एक विद्यार्थी को इतने सारे फायदे मिलते हैं। 

लेकिन यदि आप ध्यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि ये ऐसे फायदे नहीं हैं जिनके बिना यूपीएससी की परीक्षा पास ही नहीं की जा सकती है। 

यदि आप खुद से थोड़ी ज्यादा मेहनत करते हैं तो इन सारे बिंदुओं को आप खुद भी कर कर सकते हैं। 

यानी कि इनके बिना भी आईएएस बनने में सफलता पाई जा सकती है। 

FAQs

क्या आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग लेना जरूरी है?

नहीं, आईएएस की तैयारी के लिए कोचिंग लेना कोई अनिवार्य नहीं है। आप बिना कोचिंग के भी सही पढ़ाई और मेहनत के साथ आईएएस बन सकते हैं।

आईएएस की कोचिंग की फीस कितनी होती है?

भारत में यूपीएससी की कोचिंग की औसतन फीस 90,000 से लेकर 1,80,000 रुपए तक है। अलग-अलग कोचिंग संस्थानों की फीस अलग-अलग होती है।

आईएएस की तैयारी कौन सी क्लास से शुरू करें?

ज्यादा शिक्षकों और सफल विद्यार्थियों का भी यह कहना होता है कि दसवीं के बाद से ही आईएएस की तैयारी विद्यार्थी शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बिना कोचिंग के भी विद्यार्थी आईएएस की तैयारी कर सकते हैं। पर उन्हें काफी मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। 

पिछले कई वर्षों के आईएएस के परिणामों को देखने पर हमें कई ऐसे उम्मीदवार मिलेंगे, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद अपने मेहनत से आईएएस की तैयारी की और सफलता भी हासिल की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *