पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए? | Paper dene jane se pahle kya karna chahiye

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?’। 

परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को क्या करना चाहिए? 

दोस्तों परीक्षा, हर विद्यार्थी को हर कक्षा में देनी होती है। 

परीक्षा का समय विद्यार्थियों के लिए काफी तनाव भरा होता है, क्योंकि उनके ऊपर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है। 

कई बार अच्छे से पढ़े होने के बावजूद विद्यार्थी परीक्षा में कई अलग-अलग कारणों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। 

अपनी-अपनी परीक्षाओं को लेकर हर विद्यार्थी के मन में यह एक सवाल जरूर रहता है कि परीक्षा से पहले वे ऐसा क्या करें कि परीक्षा में अधिक अंक ला पाएं? 

कि उन्हें पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कि परीक्षा यानी पेपर देने जाने से पहले विद्यार्थियों को क्या करना चाहिए? 

कौन सी ऐसी जरूरी बातें हैं जिन्हें परीक्षा से पहले ध्यान में रखकर विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं?

आज हम जानेंगे

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

यह कुछ ऐसे जरूरी बिंदु हैं जिनका परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को जरूर ध्यान रखना चाहिए। ‌ 

परीक्षा का पेपर देने जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखकर विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं –

  • अपने पढ़ने के स्थान को सुव्यवस्थित रखें।
  • जितना भी पढ़ें अच्छे से पढ़ें।
  • आप ग्रुप बनाकर ग्रुप स्टडी कर सकते हैं।
  • पढ़ाई के बीच ब्रेक लें।
  • दूसरों को answers समझाएं।
  • पिछले वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • अपनी नींद पूरी करें।
  • खुद को stress-free रखें।
  • exercise करें, सही भोजन लें, खुद को स्वस्थ रखें।
  • परीक्षा के लिए जरूरी सभी चीजें लेकर परीक्षा में बैठें।
  • आदि।

ये कुछ ऐसे सामान परंतु महत्वपूर्ण बिंदु हैं, जिनका परीक्षा से पहले यानी कि परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को जरूर ध्यान रखना चाहिए। 

अब इन सभी बिंदुओं के बारे में एक-एक करके हम थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं। 

अपने पढ़ने के स्थान को सुव्यवस्थित रखें

अपने पढ़ने के स्थान को सुव्यवस्थित रखने का मतलब है कि जहां भी आप पढ़ रहे हों, कोशिश करें कि वह जगह शांत हो और distractions से दूर हो। 

आपका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए कि आप जितना ज्यादा हो सके उतना मन लगाकर पढ़ाई करें और उसके लिए आपको हर तरह के ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहना होगा। 

पढ़ाई के वक्त आपको अपना फोन इस्तेमाल नहीं करना है, हर तरह के सोशल मीडिया आदि को भी लॉगआउट कर देना अच्छा रहता है।

जितना भी पढ़ें अच्छे से पढ़ें

पेपर देने जाने से पहले परीक्षा की तैयारी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है। 

कि आपने जितना भी पढ़ा है कोशिश करें कि आप उसे बहुत अच्छे से पढ़े ताकि आप उसे भूले न। 

वैसे तो विद्यार्थियों की कोशिश रहती है कि वे परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस कंप्लीट करें। 

अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो बहुत अच्छा है, पर पढ़े हुए चीजों को आपको ऐसे पढ़ना है कि आप उन्हें भूले न। 

अगर कभी ऐसा होता है कि आप पूरा सिलेबस कंप्लीट ना कर पाए, तो ऐसे में आपसे कुछ जरूरी चीजों को पढ़ सकते हैं, और उन्हें भी आपको ऐसे ही पढ़ना है कि उनसे किसी तरह का प्रश्न आपसे छूटे न।

आप ग्रुप बनाकर ग्रुप स्टडी कर सकते हैं

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए स्टडी ग्रुप बनाकर ग्रुप स्टडी करना काफी फायदेमंद होता है। 

एक साथ ग्रुप में स्टडी करने से topics पर discussion होता है जिससे आप चीजें बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और याद रख पाते हैं। 

अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आ रही है तो ग्रुप स्टडी में पढ़ने से दूसरे किसी विद्यार्थी से आप उसे समझ भी सकते हैं। 

पढ़ाई के बीच ब्रेक लें

परीक्षा के समय पढ़ाई करते वक्त विद्यार्थी को पढ़ाई के बीच में थोड़ा ब्रेक लेना भी जरूरी हो जाता है। 

ऐसा नहीं है कि अगर आप लगातार कई घंटों तक पढ़ते रहेंगे तो आपको सब याद हो ही जाएगा। 

पढ़ाई के बीच में कुछ मिनट का ब्रेक लेने से आपका दिमाग refresh होता है और फिर दोबारा से आप चीजों को अच्छी तरीके से समझ पाते हैं। 

दूसरों को answers समझाएं

प्रश्नों के उत्तर को याद करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है कि आप उस उत्तर को किसी दूसरे को समझाएं। 

अगर आपको कोई उत्तर आता है और आप उसे दूसरे को समझाते हैं, तो आपको वह और भी अच्छे तरीके से याद हो जाता है। ग्रुप स्टडी में भी आप यह काम कर सकते हैं। 

उत्तर चाहे छोटा हो या बड़ा, यदि आप दूसरों को समझाते हैं तो आपको वह अच्छे से याद हो जाएगा और आप परीक्षा में उसे और भी बेहतर तरीके से लिख पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें

पिछले वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को हल करें

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसी परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना भी परीक्षा की तैयारी के सबसे effective तरीकों में से एक है। 

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने से आपको उस परीक्षा का बेहतर आइडिया हो जाता है। 

कई बार आप इस वर्ष की परीक्षा में आने वाले कुछ प्रश्नों का अंदाजा भी लगा सकते हैं। 

इसीलिए पेपर देने जाने से पहले पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करके जाना काफी जरूरी होता है।

अपनी नींद पूरी करें

परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि आपकी नींद proper पूरी हुई हो। 

विद्यार्थी ऐसा सोचते हैं कि वे परीक्षा से पहले रात भर पढ़ाई करेंगे तो परीक्षा में अच्छे अंक लाएंगे। 

हालांकि कई विद्यार्थियों के साथ ऐसा हो सकता है कि वे रात भर रट कर पढ़ाई करें और सुबह जाकर परीक्षा में उन्हें लिख दें। 

लेकिन उसमें वे काफी चीजें भूल सकते हैं और वहीं अगर वे आपकी नींद पूरी करके fresh mind के साथ परीक्षा में बैठते हैं तो उन्हें चीजें बेहतर याद रहेंगी, और वे ज्यादा अच्छे से लिख पाएंगे।

खुद को stress-free रखें

परीक्षा आने से निश्चय ही विद्यार्थियों के ऊपर pressure रहता है, लेकिन अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि वे खुद को stress-free रखें। 

आप परीक्षा की जितनी भी तैयारी करें stress-free होकर करें। 

tension और stress लेने से सिर्फ आप चीजें भूलेंगे और परीक्षा में आपका प्रदर्शन खराब होगा।

exercise करें, सही भोजन लें, खुद को स्वस्थ रखें

परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना जरूरी है। 

इसीलिए जितना ध्यान पढ़ाई पर दें, उतना ही स्वास्थ्य पर भी दें। 

परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को जितना हो सके नियमित रूप से एक्सरसाइज आदि करना चाहिए। 

उन्हें सही भोजन लेना चाहिए और अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखना चाहिए।

परीक्षा के लिए जरूरी सभी चीजें लेकर परीक्षा में बैठें

परीक्षा में बैठने से पहले एक और छोटी पर जरूरी बात हो जाती है कि उस परीक्षा के लिए जो भी जरूरी चीजें हैं, जैसे पेन, पेंसिल, scale, admit card या परीक्षा के हिसाब से जो भी, उन्हें लेकर ही परीक्षा में बैठे। 

ताकि परीक्षा शुरू होने के बाद आपको इन मामलों में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। 

तो यह कुछ सामान्य बातें थी जिनका पेपर देने जाने से पहले विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए। 

जाहिर है इसके अलावा और भी कई अन्य छोटी बड़ी बातें होंगी, और विद्यार्थियों को अपने तरफ से उन सभी का ध्यान रखना चाहिए ताकि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक ला पाएं। 

पेपर देने जाने से पहले करें यह ज्योतिष उपाय

कई विद्यार्थी इस तरह की बातें भी सर्च करते हैं कि पेपर देने जाने से पहले उन्हें कौन-कौन से ज्योतिषी उपाय करने चाहिए?

कौन कौन से ऐसे ज्योतिष क्रियाएं हैं जो उन्हें परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करवा सकती हैं?

तो इसमें हमारा मानना तो यही है कि अगर आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए, अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए। 

किसी भी तरह के ज्योतिष उपाय आपको परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करवा सकते हैं। 

यदि आपने पढ़ाई नहीं की है और आप किसी उपाय के सहारे पास होना चाहते हैं, तो ऐसा संभव नहीं है। 

सीधा सा हिसाब है, आप जितना पढ़ेंगे, परीक्षा में उतने ही अंक ला पाएंगे। 

एग्जाम देने के लिए क्या खाकर जाना चाहिए?

परीक्षा देने जाने से पहले दही-चीनी खाकर जाना शुभ माना जाता है। विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले दही-चीनी खिलाया जाता है।

एग्जाम से पहले कितने घंटे सोते हैं?

Exam से पहले विद्यार्थीयों के लिए नींद पूरा करना जरूरी है। उन्हें 6-8 घंटे तो जरुर सोना चाहिए।

24 घंटे में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

ऊंचे कक्षाओं की परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सामान्यतः हर दिन 6-8 घंटे पढ़ना जरुरी माना जाता है।

पढ़ने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

सुबह के समय पढ़ी हुई चीजें ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। हालांकि अलग-अलग विद्यार्थियों के हिसाब से उनके लिए पढ़ने का सबसे अच्छा समय अलग अलग हो सकता है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की है कि पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए? 

यहां हमने कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की है जिनका परीक्षा से पहले ध्यान रखकर विद्यार्थी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *