12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स | 12vin ke baad 6 mahine ka course

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स’।

12वीं के बाद 6 महीने के कोर्स कौन-कौन से हैं? 12वीं के बाद 6 महीने वाले कोर्स? 12वीं के बाद 6 महीने के कोर्स क्या-क्या हैं?‌ 

दोस्तों, 12वीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी अपने करियर को ध्यान में रखकर और अपने रुचि के हिसाब से, अलग-अलग कोर्स में दाखिला लेते हैं, जिनकी अवधि अलग-अलग होती है। 

कई विद्यार्थी 12वीं के बाद अपने लिए किसी short term certificate course का विकल्प ढूंढते हैं। 

इसी को लेकर कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि उनके लिए 12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स कौन-कौन से हैं? 

अलग-अलग क्षेत्र के विद्यार्थी अपने क्षेत्र में कौन-कौन से 6 महीने के short term courses कर सकते हैं?

12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स

इस आर्टिकल में हम 12वीं के बाद उपलब्ध सभी मुख्य 6 महीने के कोर्स के बारे में बात करेंगे। 

आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्र में 12वीं के बाद 6 महीने के कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं, इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

12वीं के बाद 6 महीने का कोर्स

12वीं के बाद arts, commerce और science तीनों ही स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए तीनों ही streams में बहुत से 6 महीने के कोर्स उपलब्ध हैं। 

इन्हें 6 months short term certificate courses भी कहते हैं। 

12वीं के बाद science stream में 6 महीने के कोर्स 

  • Certificate Course in Web Development
  • Certificate Course in Ethical Hacking
  • Certificate Course in Cyber Security
  • Certificate Course in Digital Marketing
  • Certificate Course in Artificial Intelligence and Machine Learning
  • Certificate Course in Data Science
  • Certificate Course in Robotics
  • Certificate Course in Industrial Automation
  • Certificate Course in Biotechnology
  • Certificate Course in Medical Transcription
  • Certificate Course in Clinical Research
  • Certificate Course in Physiotherapy
  • Certificate Course in Yoga
  • Certificate Course in Nutrition and Dietetics
  • Certificate Course in Interior Designing
  • Certificate Course in Fashion Designing
  • Certificate Course in Film Making and Video Production
  • Certificate Course in Python Programming
  • Certificate Course in Cloud Computing
  • Certificate Course in Game Development
  • Certificate Course in Environmental Science
  • Certificate Course in Astronomy and Astrophysics
  • Certificate Course in Forensic Science
  • Certificate Course in Disaster Management
  • Certificate Course in Mobile App Development
  • Certificate Course in Animation and Multimedia
  • Certificate Course in Graphic Designing
  • Certificate Course in 3D Printing and Design
  • Certificate Course in Renewable Energy and Sustainability
  • Certificate Course in Big Data Analytics
  • etc.

12वीं के बाद commerce stream में 6 महीने के कोर्स 

  • Certification Course in Banking and Financial Services
  • Certification Course in Stock Market Analysis and Trading
  • Certification Course in Entrepreneurship
  • Certification Course in Advertising and Public Relations
  • Certification Course in Supply Chain Management
  • Certification Course in Sales and Marketing
  • Certification Course in Financial Accounting and Taxation
  • Certification Course in Digital Marketing
  • Certification Course in Financial Analysis
  • Certification Course in Business Analytics
  • Certification Course in Human Resource Management
  • Certification Course in International Trade Management
  • Certification Course in E-commerce Management
  • Certification Course in Business Process Outsourcing (BPO)
  • Certification Course in Business Communication
  • Certification Course in Advanced Excel and MIS Reporting
  • Certification Course in Corporate Law
  • Certification Course in International Accounting and Finance
  • Certification Course in Capital Markets
  • Certification Course in Business Process Reengineering
  • Certification Course in Advanced Financial Planning and Wealth Management
  • Certification Course in Customer Relationship Management
  • Certification Course in Event Management
  • Certification Course in Digital Banking and Finance
  • Certification Course in Import-Export Management
  • Certification Course in Business Accounting and Taxation
  • Certification Course in Insurance and Risk Management
  • Certification Course in Cost Accounting and Management
  • Certification Course in Hotel Management and Hospitality
  • Certification Course in Retail Management
  • etc.

12वीं के बाद arts stream में 6 महीने के कोर्स 

  • Certificate in Journalism and Mass Communication
  • Certificate in Photography
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in Social Media Marketing
  • Certificate in Entrepreneurship and Small Business Management
  • Certificate in Human Resource Management
  • Certificate in Business Analytics
  • Certificate in 2D and 3D Animation
  • Certificate in Sound Engineering and Music Production
  • Certificate in Film and Video Editing
  • Certificate in Fine Arts
  • Certificate in Performing Arts (Music, Dance, Theatre)
  • Certificate in Beauty and Hair Care
  • Certificate in Culinary Arts and Food Production
  • Certificate in Yoga and Meditation
  • Certificate in Travel and Tourism Management
  • Certificate in Advertising and Public Relations
  • Certificate in Digital Art and Visual Effects
  • Certificate in Video Game Design and Development
  • Certificate in Scriptwriting and Screenplay Writing
  • Certificate in Copywriting and Content Writing
  • Certificate in Foreign Language
  • Certificate in Financial Accounting and Taxation
  • Certificate in Banking and Finance
  • Certificate in Insurance and Risk Management
  • Certificate in Graphic Designing
  • Certificate in Event Management
  • Certificate in Interior Designing
  • Certificate in Fashion Designing
  • Certificate in Web Designing
  • etc.

अगर किसी विद्यार्थी अभी-अभी 12वीं पास की है और वह आगे की पढ़ाई या कहें कि किस कोर्स में दाखिला लें, इसे लेकर उलझन में है, तो 6 महीने के short term certificate courses भी उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

हालांकि 12वीं के बाद ज्यादातर विद्यार्थी बेहतर करियर के लिए किसी डिग्री कोर्स या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेते हैं, और यह सही भी है, लेकिन कम अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स आपको कम समय में किसी एक particular subject या topic की महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, जिससे आप उसमें जरूरी skills acquired कर लेते हैं, और अपने काम के लिए तैयार हो जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

6 महीने के कोर्स के लिए जरूरी योग्यता

12वीं के बाद 6 महीने का कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों से कोई बहुत ज्यादा योग्यता नहीं मांगी जाती है। 

आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं यदि वह आपके स्ट्रीम से संबंधित है, तो सामान्यत: आप मिनिमम अंकों के साथ 12वीं पास करने के बाद भी उसे कर सकते हैं। 

इसमें,  साइंस के विद्यार्थी सामान्यत: कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। 

कॉमर्स के विद्यार्थी साइंस छोड़कर बाकी courses में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं, और Arts के विद्यार्थी सिर्फ आर्ट्स वाले courses ही कर सकते हैं। 

बहुत से 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी भी stream के विद्यार्थी आसानी से कर सकते हैं। 

आज के समय में बहुत सी नौकरियां ऐसी होती हैं जिनके लिए उम्मीदवारों से certificate courses का सर्टिफिकेट मांगा जाता है।  

ऐसे में यदि आपने कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया होता है तो आपको आसानी से अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है। 

6 महीने का कोर्स कौन सा होता है?

6 महीने के certificate courses होते हैं। आप अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत से अलग-अलग 6 महीने की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

जल्दी जॉब पाने के लिए आप ITI, या इसके अलावा कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग, एनिमेशन कोर्स, फोटोग्राफी कोर्स, मार्केटिंग कॉपीराइटर, गेम प्रोग्रामर आदि में से कोई कोर्स कर सकते हैं।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

BSc nursing, B.Ed, Bachelor of fashion Technology, Bachelor of journalism and mass communication आदि लड़कियों के लिए उपलब्ध कुछ सबसे अच्छे courses हैं।

3 महीने का कोर्स कौन सा होता है?

बहुत से short term certificate courses 3 महीने के भी होते हैं। आप 3 महीने में CCC computer certificate course कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद 6 महीने के कोर्स कौन-कौन से हैं, इसके बारे में बात की है। 

यहां हमने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों ही स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए 12वीं के बाद उपलब्ध 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्सेज कौन-कौन से हैं, इनके बारे में जानकारी दी है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *