BCA की salary कितनी होती है? | How much is the salary after BCA

आज के हमारे इस आर्टिकल का टॉपिक है BCA की salary कितनी होती है? या इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि बीसीए के बाद सैलरी कितनी होती है? 

दोस्तों आज के समय में विद्यार्थियों के पास करियर के मामलों में अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत से विकल्प हैं। 

जिन विद्यार्थियों की कंप्यूटर में रूचि होती है, और जो इसी से संबंधित क्षेत्र में आगे करियर बनाना चाहते हैं, उनमें से बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद BCA यानी Bachelor of Computer application के कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

आज के समय में बीसीए एक काफी पॉपुलर कोर्स है। 

जो विद्यार्थी BCA करने की सोचते हैं या कर रहे होते हैं, उनके मन में इस कोर्स से संबंधित एक कॉमन सवाल जरूर रहता है कि BCA की salary कितनी होती है? या BCA के बाद salary कितनी मिलती है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

अगर आपके मन में भी बीसीए कोर्स से संबंधित यह सवाल है और आप इसका उत्तर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल का पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

BCA की salary कितनी होती है?

BCA के बाद आपकी शुरुआती औसतन सैलरी 15-20 हजार रुपए प्रति महीने तक की रहती है। 

यह औसतन सैलरी freshers के लिए रहती है। 

समय के साथ जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है, आपकी सैलरी भी बढ़ती है और औसतन 5 साल या इससे ज्यादा का एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आपकी सैलरी आसानी से 50-60 हज़ार रुपए प्रति महीने या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है। 

फिर यह बात भी है कि सरकारी और प्राइवेट अलग-अलग क्षेत्रों में BCA के बाद सैलरी में अंतर देखने को मिलता है। 

BCA computer applications की पढ़ाई होती है और इसमें इससे संबंधित सभी aspects cover किए जाते हैं। 

और जिस तरह से अभी IT sector का development हुआ है, BCA किए हुए विद्यार्थियों के लिए job opportunities में बढ़ोतरी हुई है। 

देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बीसीए graduates के लिए कई अच्छी job opportunities होती हैं। 

Systems Engineer, Java Developer और Technical architect जैसे और भी कई ऐसे जॉब प्रोफाइल हैं जिनमें आप विदेशों में जैसे जापान यूएसए, यूके आदि में अच्छी जॉब पा सकते हैं। 

और वहां तो आपकी salary इंडिया के मुकाबले काफी ज्यादा ही होती है। 

हालांकि विदेश में नौकरी लेने के लिए आपको कुछ सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए (5-6 साल का). 

इसके अलावा बीसीए के बाद आपसे एमसीए की डिग्री भी मांगी जा सकती है। 

BCA के बाद सरकारी नौकरी में सैलरी कितनी है?

बीसीए करने के बाद इससे संबंधित किसी क्षेत्र में यदि आप एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं, तो आप की औसतन सैलरी 15-35 हजार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है। 

और यदि सरकारी नौकरी में आपको 5 साल या उससे ज्यादा का अनुभव प्राप्त हो जाता है, तो आपकी सैलरी आसानी से 60-70 हज़ार रुपए प्रति महीने या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है। 

BCA Graduates को सरकारी नौकरी देने वाली गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशंस में NIOS, EPFO, NIVEDI, CLRI, IIOR, NSC IIMR जैसे नाम आते हैं।

और BCA के बाद सरकारी नौकरी में है आप Consultant, Management Trainee, Project Assistant, Deputy Director, Scientific Administrative Assistant, Young Professionals आदि जैसे job profiles के लिए जा सकते हैं। 

सरकारी नौकरी में भी आपका जॉब प्रोफाइल क्या है, यह भी काफी मायने रखता है कि आपकी सैलरी कितनी होगी। 

सरकारी नौकरी बहुत से उम्मीदवारों की पहली प्रायोरिटी होती है, इसलिए उन्हें BCA के बाद सरकारी नौकरी के विकल्पों और उनमें सैलरी आदि के बारे में पता होना चाहिए। 

BCA के बाद private नौकरी में सैलरी कितनी है?

BCA के बाद प्राइवेट नौकरी की बात करें तो इसमें उम्मीदवारों के पास विकल्प कई सारे होते हैं। 

असल में आज के समय भारत में आईटी सेक्टर काफी बड़ा है और इसमें बहुत से प्राइवेट कंपनियां हैं जो बीसी ग्रैजुएट्स के लिए job opportunities देते हैं। 

एक average company में भी बीसीए के बाद आपकी सैलरी 3-4 लाख रुपए प्रति वर्ष आसानी से हो सकती है। 

हालांकि आपकी जॉब प्रोफाइल और कंपनी के आधार पर इस में अंतर देखने को मिल सकता है। 

पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, amazon जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में आपकी शुरुआती सैलरी भी अच्छी-खासी (कुछ cases में लगभग 10,00,000 रुपए प्रति वर्ष) तक भी हो सकती है। 

Private sector में विषय के बाद यदि आपको 5 वर्ष या इससे ज्यादा के काम का अनुभव हो जाता है तो फिर आपकी सैलरी की औसतन रेंज बढ़कर 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक भी चली जाती है।

इन्हें भी पढ़ें

BCA के बाद Top Private Companies में मिलने वाली average salary

BCA के बाद आप दुनिया भर के कुछ सबसे टॉप और बड़े multinational companies में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

और इन companies में शुरुआती salary भी काफी अच्छी खासी रहती है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर तो सैलरी और भी बढ़ जाती है –

कुछ शीर्ष कंपनियां और BCA के बाद इनमें job की ऑफिस शुरुआती सैलरी की एक सूची आप नीचे देख सकते हैं –

Top Companies Ave. starting annual salary
MicrosoftINR 5.75 lakhs
TCSINR 4.24 lakhs
InfosysINR 4.15 lakhs
GoogleINR 10.34 lakhs
HCL INR 5.63 lakhs
Deloitte INR 9.18 lakhs
IBMINR 8.81 lakhs
CognizantINR 6.24 lakhs

BCA के बाद job profiles और उनकी salary

जैसा कि हमने कहा बीसीए कर लेने के बाद उम्मीदवारों के पास job opportunities अच्छी खासी रहती है। 

वे अच्छी कंपनियों में अच्छे job profile में जा सकते हैं। 

बीसीए करने के बाद मुख्य job profiles और उन job profiles की औसतन salary की एक list नीचे दी गई है – 

Job profiles Average Annual Salary
Computer Programmer    INR 4.86L – INR 9.82L
Software Engineer    INR 9L – INR 12L
System Analyst    INR 6.54L – INR 10.58L
Data Operator    INR 7.50L – INR 8.60L
Database Manager    INR 5.50L – INR 6.80L
Web Administrator    INR 5.80L – INR 6.50L
Web Analyst    INR 8L – INR 9L
Web Programmer    INR 6.20L – INR 7L
Computer Network Architect    INR 8.40L – INR 9.20L    
Network Engineer    INR 3.13L – INR 8.24L
Software Architect    INR 20.46L – INR 29.47L
Software Developer    INR 9L – INR 11L    
Software Tester    INR 3.70L – INR 9.89L
Software Developer    INR 4.86L – INR 12.64L

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने BCA के बाद की salary के बारे में बात की है। 

यहां हमनें BCA के बाद के job options, सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी और उनकी एवरेज सैलेरी के बारे में जानकारी ली है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए informative रही होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *