LLM कोर्स के फायदे? | Benefits of LLM Course

इस आर्टिकल में हम LLM कोर्स के फायदे के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों law field वर्तमान समय में करियर का एक मुख्य ऑप्शन है। 

बहुत से विद्यार्थी अपनी 12वीं पूरी होने के बाद law courses के लिए जाते हैं, ताकि कानून के क्षेत्र में वे जो भी बनना चाहते हैं बन सकें। 

LLM law में masters की degree है, इसका पूरा नाम Master of Laws है, जो उम्मीदवार law क्षेत्र में किसी बड़े post पर जाना चाहते हैं वे LLM के लिए जाते हैं। 

Law field में एक अच्छे करियर के लिए LLM बहुत ही बेहतर विकल्प है। 

LLM कोर्स के फायदे?

जो विद्यार्थी LLM Course करना चाहते हैं उनके मन में शुरुआत में एक सवाल तो जरूर रहता है कि LLM कोर्स के फायदे क्या हैं? या LLM course के क्या benefits हैं?

हमारा यह आर्टिकल इसी पर केंद्रित है। यहां हम LLM कोर्स करने के सभी फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

LLM कोर्स के फ़ायदे

Law field में LLM करने के निम्नलिखित मुख्य फायदे हैं –

  • आप किसी एक law क्षेत्र में specialized हो जाएंगे
  • आपकी legal knowledge बहुत बढ़ जाएगी
  • Employment के अवसर बढ़ेंगे
  • आप global recognition पा सकते हैं
  • आपका earning potential बढ़ेगा
  • आप law के teachers बन सकते हैं
  • अपने क्षेत्र में आप अपना network बढ़ा सकते हैं
  • आदि

यदि आप 12वीं के बाद लॉ फील्ड की पढ़ाई चुनते हैं, तो सामान्यतः पहले आप बैचलर आफ लॉ यानी एलएलबी कोर्स करते हैं और उसके बाद LLM के लिए जा सकते हैं। 

LLM कोर्स करने के सभी मुख्य फायदों की सूची ऊपर दी गई है। 

यदि आप LLM के बाद के सभी career options के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा ‘LLM के बाद क्या करें?‘ यह लेख पढ़ सकते हैं। 

आगे इस लेख में हम LLM करने के इन सभी मुख्य फायदों के बारे में एक-एक करके बात करते हैं।

आप किसी एक law क्षेत्र में specialized हो जाएंगे

LLM में आप law के किसी एक क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन यानी विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। 

Criminal law, financial law, corporate law आदि जैसे कई स्पेशलाइजेशन मौजूद हैं जिनमें से आप अपने हिसाब से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 

LLM पूरा करने के बाद आपको अपने स्पेसिफिक फील्ड की गहराई से जानकारी हो जाती है जिसके बाद आप उसके specialist बन जाते हैं और उससे संबंधित कोई भी केस या मामले को आसानी से निपटा सकते हैं।

आपकी legal knowledge बहुत बढ़ जाएगी

LLM में आपको किसी एक क्षेत्र को चुनकर उसका ध्यान से अध्ययन करना होता है, इसीलिए उस particular क्षेत्र की आपको हर एक लीगल knowledge मिल जाती है। 

इसके साथ साथ आपको इससे संबंधित कुछ दूसरे लीगल क्षेत्रों की भी काफी अच्छी जानकारी हो जाती है। 

आपके पास जितना ज्यादा लीगल नॉलेज होगा law field में आपका career उतनी ही ऊंचाइयों पर पहुंच सकेगा।

Employment के अवसर बढ़ेंगे

किसी भी अच्छे कोर्स को करने के सबसे मुख्य उद्देश्य में से एक होता है उस कोर्स के बाद अच्छे employment के अवसर मिलना। 

LLM कर लेने के बाद आपको रोजगार की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होती है। 

आप लोगों के इतने जानकार हो जाते हैं कि संबंधित क्षेत्रों में कहीं भी आपको आसानी से एक बेहतरीन नौकरी मिल जाती है। 

सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में LLM किए हुए उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन employment options मौजूद रहते हैं।

आप global recognition पा सकते हैं

LLM न सिर्फ हमारे देश में बल्कि पूरी दुनिया भर में एक recognised law course है। 

इसका मतलब है कि LLM के बाद आप न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी जॉब कर सकते हैं। 

LLM कर लेने के बाद आपको दूसरे अच्छे देशों में भी employment मिल सकता है। 

यह एक globally recognised law course है, जो की इसे विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।

आपका earning potential बढ़ेगा

Master of Laws की डिग्री में जाने के बाद आपकी योग्यता काफी बढ़ जाती है। 

और यह बात किसी भी क्षेत्र के लिए लागू होती है कि आप जितने ज्यादा योग्य होंगे आप उतनी ही ज्यादा कमाई भी करेंगे। 

LLM कर लेने के बाद आपका earning potential काफी बढ़ जाता है चाहे आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी लें, सरकारी या प्राइवेट, आपकी सैलरी वहां काफी अच्छी खासी ही रहेगी। 

इसके अलावा यदि आप विदेश में जाकर नौकरी लेते हैं तो वहां आपकी earning और भी बेहतरीन हो सकती है।

आप law के teacher बन सकते हैं

हालांकि यह LLM के बाद के करियर विकल्पों में आ जाता है लेकिन यह भी इसका एक फायदा ही है।

 बहुत से उम्मीदवार लॉ क्षेत्र की पढ़ाई करते हैं और फिर वे law पढ़ाने की इच्छा रखते हैं। 

LLM करने के बाद आप किसी भी अच्छे लॉ स्कूल या कॉलेज में टीचर बनने की योग्यता भी पा लेते हैं, आप लॉ पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। 

हालांकि टीचर के तौर पर नियुक्त होने के लिए आपको इसके लिए जरूरी परीक्षाएं आदि को पास करना पड़ सकता है लेकिन जिन उम्मीदवारों की टीचर बनने की इच्छा है उनके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Law क्षेत्र में आप अपना network बढ़ा सकते हैं

LLM करने के बाद आप लॉ क्षेत्र में जब काम करना शुरू करते हैं तो अपने जैसे कई like minded लोगों से मिलते हैं और उनके साथ काम करते हैं। 

अलग-अलग जगहों के लोगों से मिलने जुड़ने से आपका नेटवर्क बढ़ सकता है। 

आसान भाषा में इसका मतलब है कि जितनी ज्यादा लोगों से आपकी जान पहचान होगी अपने क्षेत्र में आप उतने ही अच्छे से काम कर पाएंगे। 

इन्हें भी पढ़ें

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एल एल एम कोर्स के फायदों के बारे में बात की है। 

यहां हमने LLM करने के बाद के मुख्य फायदों को एक-एक करके संक्षेप में पर विस्तार से जाना है। 

जो विद्यार्थी LLM करने की सोच रहे हैं उन्हें इन फायदों के बारे में जानकारी होना अच्छा रहता है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रहेगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *