दोस्तों मेडिकल क्षेत्र career और professions के मामले में हमेशा बहुत से अवसर प्रदान करता है।
Paramedical field में medical lab technicians एक काफी अच्छा प्रोफेशन है और इसमें जाने के लिए DMLT यानी Diploma in Medical Laboratory Technology सबसे popular कोर्स है।
जिन भी विद्यार्थियों की मेडिकल क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन के प्रोफेशन में जाने में रुचि होगी उन्होंने DMLT का नाम निश्चय ही सुना होगा।
हमारा यह लेख DMLT कोर्स करने के फ़ायदे, यानी कि Benefits of DMLT course पर केंद्रित है।
इस लेख में हम इस विषय पर विस्तार से बात करेंगे कि DMLT कोर्स करने के फ़ायदे क्या-क्या हैं?
जो विद्यार्थी डीएमएलटी कर रहे होते हैं या करने की सोच रहे होते हैं उनके मन में यह सवाल निश्चय ही रहता है कि उन्हें DMLT करने से क्या फायदे मिलेंगे?
यहां हम विस्तार से इसी पर चर्चा करेंगे।
यहां हम डीएमएलटी करने के बाद मिलने वाले job opportunities और अच्छे career options के साथ-साथ DMLT के अन्य सभी जरूरी फायदों के बारे में भी बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
DMLT करने के फ़ायदे
DMLT कोर्स करने से विद्यार्थियों को निम्नलिखित मुख्य फायदे हैं –
- तुरंत नौकरी मिलती है
- कम खर्च में कर सकते हैं
- सरकारी नौकरी के अवसर मिलते हैं
- DMLT करके बहुत से अच्छे professions में जा सकते हैं
- देश से बाहर भी career scope है
- आदि।
डीएमएलडी कोर्स करने के ये सारे कुछ सबसे मुख्य फायदे हैं।
इन पर विस्तार से बात करने से पहले हम थोड़ा सा संक्षेप में डीएमएलडी कोर्स क्या है इसकी जानकारी ले लेते हैं, क्योंकि इसकी बेसिक नॉलेज डीएमएलटी करने की सोचने वाले हर विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
DMLT क्या है?
DMLT का पुरा नाम Diploma in Medical Laboratory Technology है, जो कि कुल मिलाकर 2 साल 6 महीने की अवधि का एक डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स है।
इसमें 2 साल की पढ़ाई और 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है जिस दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है इसमें मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनने की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी चुनने वाले विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।
12वीं में न्यूनतम 50% अंक या एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थी न्यूनतम 45% अंक लाकर इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
किसी देश अस्पताल के मेडिकल लैब में जो diagnostics आदि का काम करते हैं, उन्हीं के लिए DMLT का कोर्स है।
वर्तमान में भारत में बहुत से कॉलेज डीएमएलटी का कोर्स ऑफर करते हैं।
इस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है जिसमें physics, केमिस्ट्री और बायलॉजी से ही प्रश्न रहते हैं।
अब हम डीएमएलटी का कोर्स करने के ऊपर बताए गए फायदों के बारे में एक एक करके विस्तार से बात कर लेते हैं।
Benefits of DMLT
तुरंत नौकरी मिलती है –
डीएमएलटी का कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को तुरंत नौकरी मिल जाती है। आज के समय में health care sector में professionals workers की मांग वैसे भी हमेशा ही रहती है।
लैब टेक्नीशियन के साथ भी वही बात है, यदि आप अपना डीएमएलटी कोर्स पूरा कर लेते हैं तो बहुत से सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों और नर्सिंग होम में आपको आसानी से तुरंत नौकरी मिल जाती है।
Government Hospitals, Private Hospitals, Minor Emergency Centers, Private Laboratory, Blood Donor Centers, Doctor’s Clinics, Research Facilities, Crime Laboratories, Universities, Pharmaceutical Companies आदि जैसे बहुत से जगहों पर आप आसानी से डीएमएलटी के बाद एक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं वह भी अच्छी खासी सैलरी के साथ।
कम खर्च में कर सकते हैं –
कई बार विद्यार्थियों के मन में यह दुविधा भी रहती है कि मेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई काफी महंगी होती है।
लेकिन यदि हम डीएमएलटी की बात करें तो इसकी फीस सरकारी कॉलेजों या फिर कई प्राइवेट कॉलेजों में भी काफी affordable ही होती है।
विद्यार्थी काफी कम खर्च में भी इस कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और इसके बाद एक अच्छे करियर की तरफ देख सकते हैं।
12वीं के बाद कम खर्च में हो सकने वाले मेडिकल कोर्स में DMLT एक काफी अच्छा विकल्प है, जो विद्यार्थी इस कोर्स के लिए जाना चाहते हैं वे बिना fees की ज्यादा चिंता किए जा सकते हैं।
सरकारी नौकरी के अवसर मिलते हैं –
मेडिकल field में यदि सरकारी नौकरी लग जाए तो विद्यार्थियों के लिए इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है।
डीएमएलटी करने के बाद गवर्नमेंट हॉस्पिटल और दूसरे गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाले health clinics आदि में भी सरकारी नौकरी लगने के अच्छे अवसर होते हैं।
गवर्नमेंट भी ज्यादा से ज्यादा इस तरह के professionals की खोज करते हैं।
गवर्नमेंट नौकरी के लिए आपको कुछ परीक्षाएं आदि देनी पड़ सकती है, पर DMLT के बाद यदि आप सरकारी नौकरी पा लेते हैं तो यह आपके करियर और भविष्य के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होगा।
DMLT करके कई अच्छे professions में जा सकते हैं –
डीएमएलटी करने के बाद बहुत से अलग-अलग और अच्छे प्रोफैशंस में जाने का मौका मिलता है।
Lab Assistant, Health Care Assistant, Laboratory System Analyst, Health and Safety Assistant, Educational Consultant, Hospital Outreach Coordinator आदि इस क्षेत्र के कुछ सबसे बेहतरीन professions हैं, जिनमें सैलरी भी काफी अच्छी खासी होती है और काम भी।
डीएमएलटी में आप अपनी रुचि और सुविधा के अनुसार अपने पसंद के प्रोफेशन में जा सकते हैं।
देश से बाहर भी career scope है –
विदेश में नौकरी करना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है और career के लिए इसके फायदे भी अनगिनत हैं।
डीएमएलटी किए हुए उम्मीदवारों की न सिर्फ भारत में भारी मांग है बल्कि विदेश में भी।
DMLT Professionals जरूरी शिक्षा प्राप्त कर लेने के बाद विदेश में भी अच्छी खासी जगह पर और अच्छे खासे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
DMLT कर लेने के बाद विदेशों से भी उम्मीदवारों के लिए मांग आती है, वहां जाकर वह अपने करियर में और बहुत आगे जा सकते हैं।
ये सारे DMLT कोर्स करने के कुछ सबसे मुख्य फायदे थे। जो भी विद्यार्थी इस कोर्स में रुचि रखते हैं और आगे इसे करना चाहते हैं, बेशक वे इसके लिए जा सकते हैं।
DMLT के बाद विद्यार्थी इस मेडिकल क्षेत्र में अपने लिए बेहतरीन करियर बुन सकते हैं।
यहां पढ़ें : गेट एग्जाम के फायदे?
यहां पढ़ें : सीसीसी कोर्स के फ़ायदे क्या हैं?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने DMLT कोर्स करने के फायदे के बारे में बात की है। यहां हमने डीएमएलटी के बाद विद्यार्थियों को होने वाले कुछ सबसे मुख्य फायदों के बारे में जाना है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा, इससे संबंधित कुछ प्रश्न आदि होने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।