डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री | Highest doctor degree in India

इस आर्टिकल में हम भारत में डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री के बारे में बात करेंगे। डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन-सी है? India में highest doctor degree कौन-सी है? 

दोस्तों जरूरत पड़ने पर एक डॉक्टर के पास ईलाज के लिए तो हम सभी ही जाते हैं। 

यदि आपने ध्यान दिया होगा तो अलग-अलग डॉक्टर के पास उनके नाम के आगे उनकी अलग अलग degrees mention की हुई रहती है। 

जिसमें MBBS सबसे common है, पर इसके अलावा भी MS, MD, या DM जैसी डिग्रियों के नाम वहां लिखे होते हैं। 

जाहिर है यह सभी डॉक्टर की ही डिग्रियां है, पर इससे संबंधित एक बहुत ही common सवाल जो लोगों के मन में आना obvious ही है, कि इनमें से डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन-सी होती है? 

डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

देश में डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी होती है, इसके बारे में जानेंगे और इसके साथ ही इस courses से और सबसे पॉपुलर मेडिकल courses से संबंधित जो जरूरी बातें हैं उनके बारे में भी बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

Doctor की सबसे बड़ी degree

Course के स्तर के हिसाब से देखें तो डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री 

  • DM (Doctorate of Medicine) और 
  • MCh (Master of Chirurgiae) 

को कहा जा सकता है। क्यूंकि ये Super Speciality Medical Degree Courses हैं। 

हालांकि ये पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के ही कोर्स होते हैं पर आसान भाषा में आप इन्हें पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के भी ऊपर के course कह सकते हैं, क्योंकि इन दोनों में से किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर का कोई मेडिकल कोर्स (generally MD या MS) किया हुआ होना जरूरी होता है।

इन्हें post doctoral courses भी कहा जाता है।

इन courses को कर लेने के बाद डॉक्टर अपने चुने गए क्षेत्र में बिल्कुल स्पेशलिस्ट बन जाते हैं। 

उदाहरण के लिए यदि आप पहले एमबीबीएस उसके बाद MD और फिर उसके बाद डीएम कर लेते हैं तो आप अपने field के सबसे बड़े doctor की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। 

यही बात MCh के लिए भी है, यदि आप एमबीबीएस के बाद एम एस यानी मास्टर ऑफ सर्जरी चुनते हैं और उसके बाद फिर MCh कर लेते हैं, तो आप सबसे top surgeons में आ जाते हैं, यहां हम degree wise बात कर रहे हैं। 

जिन्हें इसमें confusion हो तो, Master of Chirurgiae में Chirurgiae का मतलब surgery ही होता है।

हालांकि MD और MS को भी कई बार डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री के रुप में बताया जा सकता है। 

लेकिन इन courses को करने के बाद भी आप DM और MCh कर सकते हैं और इसी हिसाब से ये दोनों डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री बन जाते हैं। 

Doctor Degrees के क्रम के बारे में

सबसे ज्यादा लोग डॉक्टर की डिग्री के रूप में एमबीबीएस का ही नाम जानते हैं। 

आप आज तक जितने भी डॉक्टर के पास गए होंगे उनमें से ज्यादातर के नाम के आगे अपने एमबीबीएस लिखा हुआ जरूर देखा होगा। 

और यदि एमबीबीएस के बाद आगे उन्होंने कोई और कोर्स जैसे एमडी या एमएस आदि किया होगा तो आपने वह देखा होगा। 

MBBS doctor की सबसे common degree होती है यह बैचलर level का course है। 

Doctor के रूप में प्रेक्टिस शुरू करने के लिए आपको mbbs करना ही होगा हालाकि इसके अलावा इसके समकक्ष के और भी कई medical courses हैं, जैसे BDS, BAMS, BUMS, BHMS आदि। 

Bachelor level यानी undergraduate course कल लेने के बाद आप Post Graduate Course के लिए जाते हैं, जिसमें दो सबसे मुख्य नाम MD और MS है। 

अगर आप md यानी doctor ऑफ मेडिसिन करते हैं तो आप medicine prescription दे सकते हैं। 

ये डॉक्टर का उच्च स्तर ही है बस आप इसमें सर्जरी आदि नहीं कर सकते। 

वहीं MS master of surgery होता है। इसे कर लेने के बाद आप उच्च स्तर के सर्जरी करने वाले डॉक्टर बन जाते हैं। 

इसी के समकक्ष के एक degree में DNB का नाम भी आता है जो कि एक काफी पॉपुलर कोर्स है और इसे भी आप medical में ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते हैं। 

इसका पूरा नाम Diplomate of National Board होता है, जो की पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर 3 साल की अवधि का एक प्रोफेशनल मेडिकल डिग्री कोर्स है।

अब नाम आता है DM और MCh का। एक Doctorate of medicine होता है यानी की वह अपने चुने हुए किसी भी particular branch में specialist बन जाता है। 

दूसरा है Master of Chirurgiae (surgery), इसे करने के बाद basically आप Surgery के क्षेत्र में specialist बन जाते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Highest Doctor Degree in India

अब हम थोड़ा सा संक्षिप्त में DM और MCh के बारे में बात कर लेते हैं। 

ये Super speciality medical degree courses होते हैं जिन्हें करने के लिए eligibility MD/MS/DNB है। यानी इनमें से कोई कोर्स करने के बाद ही DM या MCh के लिए जा सकते हैं।

DM 

इन्हें आप basically, speciality medical course कह सकते हैं। इसे कर लेने के बाद आप specialist बनते हैं और फिर डॉक्टरी में आप का स्तर काफी बढ़ जाता है। 

Job opportunities और salary wise भी बात करें तो यह काफी बढ़ जाता है। Specialist Doctors की मांग हर जगह रहती है। 

यदि आप किसी अच्छे संस्थान हॉस्पिटल आदि में रहते हैं तो आपकी सैलरी आगे भी काफी ज्यादा और काफी अच्छी रहती है।

MCh

इस कोर्स के लिए भी वही बात है बस इसमें आप सर्जरी के स्पेशलिस्ट बन जाते हैं। आपने अपने हिसाब से जो भी क्षेत्र चुना होता है, उसमें आप महारत हासिल कर लेते हैं। 

DM और MCh में अंतर बस कहे तो विषय का ही हो जाता है, वरना दोनों समान स्तर के ही कोर्स है। 

मेडिकल क्षेत्र में सबसे बड़ी डिग्री आप इन्हीं दोनों में से कोई एक प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री के बारे में बात की है। 

यहां हमने क्रम में यह भी देखा है कि किस तरह से 12वीं के बाद फिर ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद और उसके बाद भी कौन से डॉक्टर के कोर्स किए जा सकते हैं। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि रहने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *