M.tech के बाद क्या करें? | What to do after m.tech

दोस्तों हमारा आज का यह article ‘M.tech के बाद क्या करें?’ इस विषय पर केन्द्रित है। 

विद्यार्थी तो इस बात से वाकिफ होंगे ही कि आज के समय में सबसे ज्यादा चयन किया जाने वाला करियर ऑप्शन engineering ही है। 

जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग पढ़ना चाहते हैं वे 12वीं के बाद बीटेक में एडमिशन लेते हैं। 

और यदि वे उसी संबंधित क्षेत्र में और अच्छी position पर जाना चाहते हैं तो वे b.tech के बाद m.tech में दाखिला लेते हैं। 

M.tech के बाद क्या करें?

हालंकि विद्यार्थी एमटेक में दाखिला आगे अपनी सोचे हुए करियर को ध्यान में रखकर ही लेते हैं, पर फिर भी कई विद्यार्थियों के मन में यह दुविधा रहती ही है कि M.tech के बाद क्या करें? या M.tech के बाद क्या कर सकते हैं?

इस लेख में हम किसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

विद्यार्थियों के लिए m.tech के बाद उपलब्ध सारे मुख्य विकल्पों के बारे में बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

M.tech के बाद क्या करें?

M.tech के बाद के मुख्य विकल्पों में –

  • अच्छी job ले लें
  • Startup शुरू करें 
  • Engineering में ही teaching करें 
  • PhD के लिए जाएं

ये ही कुछ सबसे मुख्य हैं। 

असल में जब हम किसी भी कोर्स के बाद के विकल्पों की बात करते हैं तो इसमें मुख्यत: दो ही बातें होती हैं। 

या तो उस course को उसको पूरा करने के बाद वह नौकरी या कहें रोजगार की तरफ जाए। 

या फिर आगे higher education की तरफ जाए, उसके बाद कोई और अच्छा कोर्स करें और फिर आगे और अच्छे पोजीशन पर नौकरी करे। 

M.tech के लिए भी वही बात है, इसे पूरा करने के बाद या तो आप आगे पढ़ाई के लिए जा सकते हैं या फिर रोजगार की तरफ। 

हम ऊपर जिन चार विकल्पों की बात कर रहे हैं, उन्हें ध्यान से देखें तो वे यही दो चीज़ें हैं। 

ज्यादतर या लगभग सभी विद्यार्थी ही जो m.tech करते हैं, उसके बाद इन्हीं चार विकल्पों में से किसी एक की तरफ जाते हैं। 

हां, नौकरी के मामले में कुछ अलग अलग बातें आ सकती हैं। 

एमटेक करने के बाद विद्यार्थी यदि कोई दूसरा पर अच्छा रोजगार ढूंढ सकता है तो वह उसके लिए भी जा सकता है और उसे जरूर जाना भी चाहिए। 

पर सामान्यत: यही चीजें होती हैं और आखिर इस लेख में हम इन्हीं के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में पर अच्छे से जान लेते हैं।

M.tech के बाद के विकल्पों के बारे में

अच्छी job ले लें

M.tech इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की डिग्री है, इसे विद्यार्थी बीटेक करने के बाद कर सकते हैं। 

अब वैसे तो विद्यार्थी बीटेक करने के बाद ही एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं। 

उन्होंने जिस भी specialization की पढ़ाई की होती है, उस संबंधित क्षेत्र में वे एक अच्छी नौकरी b.tech के बाद ही ले सकते हैं। 

लेकिन m.tech की डिग्री होने पर और भी अच्छे पोजीशन पर और और भी अच्छी सैलरी वाली नौकरी ले सकते हैं। 

जाहिर सी बात है यदि आपके पास higher level की degree, और उच्च स्तर का अनुभव होगा तो किसी भी काम के लिए आपको ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। 

M.tech degree holders आसानी से अच्छी कंपनियों में अच्छे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

एम.टेक के बाद आप research and development firms, IT companies, और कई अन्य organisations में प्रोजेक्ट मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट और सीनियर इंजीनियर आदि के रूप में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। 

आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर आपकी शुरुआती सैलरी भी अच्छी खासी ही रहेगी। 

Startup शुरू करें 

देखा जाए तो इसे भी एक तरह से नौकरी कहा जा सकता है, पर पूरी तरह से नहीं क्योंकि आप इसमें खुद की कंपनी खोलते हैं और उसके लिए काम करते हैं। 

Startup यानी खुद की एक कंपनी, एक ऑर्गेनाइजेशन बनाना आज के समय में वैसे भी चलन में हैं। आप आए दिन नई नई कंपनियों के बारे में सुनते ही होंगे। 

स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपको अपने किसी अच्छे business idea के आधार पर funding लेनी होती है। 

काम अच्छा रहने पर इसमें ज्यादा समस्या नहीं आती है। यदि आप एक m-tech डिग्री होल्डर होते हैं तो आसानी से लोगों को आपकी योग्यता पर विश्वास होता है और आपकी कंपनी को इससे बल मिलता है।

हालांकि इसके लिए आपको बिजनेस की थोड़ी समझ होनी जरूरी है, लेकिन M.टेक कर चुके विद्यार्थियों को के पास यह होता ही है। 

यदि आप ज्यादा पैसे कमाने चाहते हैं, आपका business mindset है तो m.tech के बाद स्टार्टअप यानी अपनी खुद की कंपनी अपना खुद का ऑर्गेनाइजेशन भी एक बहुत ही बेहतर विकल्प है।

इन्हें भी पढ़ें

Engineering में ही teaching करें 

यदि आपकी पढ़ाने में रुचि है, आपने इंजीनियरिंग में जो भी पढ़ाने हो, यदि आपको लगता है कि आप उसे अच्छे से पढ़ा सकते हैं तो टीचिंग लाइन भी आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। 

और आपको m.tech के बाद इसी के लिए जाना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान में देश में Higher education के लिए एकेडमिक क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। 

जिसके कारण डीम्ड यूनिवर्सिटीज, शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों आदि में शिक्षकों और professors की मांग बढ़ गई है। 

आप इंजीनियरिंग कॉलेज में professor बनकर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग पढ़ा सकते हैं, जो भी आपकी specialization हो। 

एम.टेक के बाद टीचिंग प्रोफेशन में शामिल होने के लिए छात्रों को कम्यूनिकेशन और प्रेजेंटेशन स्किल के महत्व को ध्यान में रखना चाहिए क्यूंकि शिक्षक बनने के लिए ये स्किल महत्वपूर्ण हैं।

PhD के लिए जाएं

अब बात करते हैं एमटेक के बाद के higher education के बारे में। 

M.tech खुद masters level की डिग्री होती है जिसका मतलब है कि इसके आगे की पढ़ाई के लिए आपको फिर Doctorate/PhD की तरफ ही जाना होगा। 

Engineering की पढ़ाई में आपका जो भी specialization रहा होगा, आप आगे उसी विषय में रिसर्च आदि के लिए जा सकते हैं और पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं। 

PhD degree holders के लिए तो आगे career में और भी कई बेहतरीन विकल्प खुलते हैं। 

यदि आप m.tech के बाद भी आगे पढ़ने की इच्छा रखते हैं, और फिर और भी अच्छे पोजीशन पर जाना चाहते हैं तो इस कोर्स के बाद Doctorate Level Course लेना ही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा ।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने चर्चा की है कि M.tech के बाद क्या करें। 

यहां हमने m.tech के बाद के सभी मुख्य विकल्पों को संक्षिप्त में लेकिन आसानी से समझाने का प्रयास किया है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा। यहां तक इसे पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *