दोस्तों जीवन यापन के लिए काम तो हर किसी को करना होता है, अगर हम कमाने वालों की बात करें तो कोई सरकारी नौकरी करता है तो कोई प्राईवेट, कोई इंजीनियर है, कोई डॉक्टर तो कोई टीचर आदि जैसे कई अलग-अलग professions में हैं।
इसी में एक बहुत ही मुख्य नाम business यानि व्यापार का भी आता है।
बहुत से लोग कमाने के लिए बहुत से अलग अलग चीजों का और अलग अलग तरीके से व्यापार करते हैं।
असल में अच्छे से चलने वाला बिजनेस बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है, अच्छा पैसा कमाने में व्यापार सबसे आगे है।
इसीलिए बहुत से लोग खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं।
पर कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है।
Business शुरू करने से पहले लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि हमेशा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? या कौन से ऐसे businesses हैं जो हमेशा चलते हैं?
इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे। यहां हम कुछ Top Evergreen Business यानी कि हमेशा चलने वाले businesses की बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
हमेशा चलने वाला Business कौन-सा है?
हमेशा चलने वाले Business में ये कुछ सबसे मुख्य नाम हैं-
- Retail Shop/किराना दुकान
- चाय-नाश्ते की दुकान
- Medical दुकान
- कपड़े बेचने का business
- सब्जी बेचने का business
- Beauty Parlour का business
- Fast food/Soda आदि की दुकान
- Garage
- फलों का business
- Gym Centre
- Tuition Centre
- Mobile/ Electronics की दुकान
- Online Businesses (youtube, blogging आदि)
ये सारे कुछ सामान्य ऐसे businesses के नाम है जो हमेशा चलने वाले बिजनेस में गिने जाते हैं।
हालांकि जाहिर है कि बिजनेस के लिए यह सिर्फ इतने ही विकल्प मौजूद नहीं है, पर यह कुछ सामान businesses हैं जिन्हें हम अपने रोजमर्रा के जीवन में देखते हैं।
ऊपर बताए गए इन evergreen businesses के बारे में एक-एक करके थोड़ा संक्षेप में जान लेते हैं।
यहां पढ़ें : गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?
Retail Shop/किराना दुकान
ये सबसे common businesses में से एक है।
अपना खुद का कोई रिटेल शॉप खोल सकते हैं जिसमें आप रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले किराना सामानों की बिक्री कर सकते हैं।
इसमें आपको हर बिक्री पर कुछ न कुछ फायदा होता है।
किराना दुकानों की जरूरत कभी खत्म नहीं होती इसीलिए यह बिजनेस हमेशा ही चलता रहता है।
चाय-नाश्ते की दुकान
चाय नाश्ते की दुकान खोलना भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है।
किसी अच्छी जगह पर यदि आप चाय नाश्ते की दुकान खोल लेते हैं तो रोजाना आसानी से 50-100 ग्राहक आपकी दुकान पर आ सकते हैं।
इस बिज़नेस में भी काफी अच्छी खासी कमाई है और यह ऐसा तो हमेशा चलता रहता है।
Medical दुकान
मेडिकल दुकानों की जरूरत से तो हम सभी लोग वाकिफ हैं।
दवाई हमारे लिए बहुत जरूरी है और यह ऐसी चीज है जिसका दाम भी generally fixed रहता है।
इसमें कोई मोल भावभी नहीं कर सकता।
इसलिए सही मेडिकल डिग्री लेकर एक मेडिकल दुकान खोल लेना भी काफी अच्छा बिजनेस है, इसमें कमाई अच्छी खासी होती है।
कपड़े बेचने का business
कपड़े का बिजनेस भी सबसे profitable businesses में आता है। अगर आप कपड़े की दुकान खोल लेते हैं तो हर कपड़े पर आप अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
Bulk में कपड़े खरीदने पर आपको काफी सस्ते में मिलते हैं जिन्हें आप आगे ज्यादा दामों पर बेच सकते हैं। और जाहिर है यह भी हमेशा चलने वाले businesses में आता है।
सब्जी बेचने का business
यह भी किराने की दुकान की तरह ही है बस इसमें आपको सब्जी बेचना होता है।
एक सब्जी बेचने वाला भी आज दिन भर में अच्छी खासी कमाई कर लेता है।
सब्जी बेचने का बिजनेस भी काफी profit देता है। और सब्जियां हम रोजाना ही खाते हैं तो निश्चय ही यह business हमेशा चलता है।
Beauty Parlour का business
Ek ब्यूटी पार्लर खोलना भी आज के समय में एक बहुत अच्छा बिजनेस है। खासतौर पर लड़कियां बहुत ही नियमित तौर पर ब्यूटी पार्लर जाती हैं।
तो यह business हमेशा ही चलता रहता है। और अच्छे ब्यूटी पार्लर किस चीज में काफी अच्छी होती है।
Fast food/Soda आदि की दुकान
बाजार में फास्ट फूड या soda आदि की दुकान खोल लेना भी काफी अच्छा बिजनेस है, और यह भी हमेशा चलता रहता है।
हमारे ही देश की बात करें तो बहुत बड़ी संख्या में लोग रोजाना बाजार जा कर इस तरह की चीजों का सेवन करते हैं इसीलिए इनका बिजनेस करना काफी profitable भी है और काफी evergreen भी।
कोई भी अन्य तरीके की दूकान
असल में चाहे हम और दूसरे किसी भी सामान की बात कर लें इसकी सूची बहुत लंबी है, तो उनका बिजनेस शुरू कर के भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से ऐसे अन्य सामान/चीजें है जिसकी आप दुकान खोल सकते हैं जैसे मिठाई दुकान, हार्डवेयर शॉप आदि समेत अन्य बहुत कुछ।
तो किसी भी तरह की दुकान खोलकर अच्छा बिजनेस करने से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
Garage
Garage खोलना भी एक काफी अच्छा बिजनेस है।
गाडियों की repairing आदि भी लोगों की रोजमर्रा के कामों में आता है इसीलिए यह भी हमेशा चलने वाले businesses में आता है।
फलों का business
सब्जियों की ही तरह फलों का बिजनेस भी काफी लाभदायक होता है।
और अलग-अलग सीजन में अलग-अलग फल आते हैं तो उसे हिसाब से आप हमेशा अलग-अलग फलों का बिजनेस कर सकते हैं।
Gym Centre
खास तौर पर आज के समय में तो जिम का अलग ही craze है।
बहुत से युवा बॉडी बनाने और अपने आप को फिट रखने के लिए जिम ज्वाइन करते हैं इसलिए यह एक ऐसा बिजनेस बन जाता है जो कि हमेशा सालों भर चलता रहता है।
Gym की fees भी काफी अच्छी खासी होती है इससे इस बिज़नेस में कमाए भी अच्छी खासी बन जाती है।
Tuition Centre
हालांकि ट्यूशन पढ़ाने को बिजनेस कहना उतना सही नहीं रहेगा लेकिन कड़वा सत्य ही है कि आज के समय में शिक्षा भी एक बन profitable business बन चुका है।
हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं जिसके लिए वे उन्हें ट्यूशन भेजते हैं।
यदि आप अच्छे से पढ़ा सकते हैं तो खुद का एक ट्यूशन सेंटर खोल कर भी अच्छा पैसे कमा सकते हैं, और आपका काम हमेशा चलता रहता है
Mobile/ Electronics की दुकान
Mobile/ Electronics की दुकान भी ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हमें नियमित तौर पर पड़ती रहती है।
इसलिए इस बिजनेस में भी इसके हमेशा चलते रहने की कोई दिक्कत नहीं है।
हमेशा अच्छे चलने वाले businesses में मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी एक बहुत अच्छा विकल्प है।
Online Businesses
खास तौर पर आज के समय में Online Businesses को ज्यादा बढ़ावा मिला है।
इसमें यूट्यूब से लेकर ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि सब कुछ आ जाते हैं।
आज के समय में सोशल मीडिया आदि का जो इस्तेमाल है उसे देखकर बिल्कुल कहा जा सकता है कि online businesses हमेशा चलने वाले businesses हैं।
पर पैसे कमाने की बात करें तो इनसे सही मेहनत करके आसानी से महीने के लाखों रुपए तक कमाए जा सकते हैं।
ये हमेशा चलने वाले व्यापारो यानी कि businesses में से कुछ मुख्य नाम थे। हालांकि इसके अलावा भी निश्चित तौर पर बहुत सारे businesses हैं जो कि हमेशा चलते हैं।
यहां पढ़ें : 12वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी
आप अपनी खुद की कोई बड़ी company खड़ी कर सकते हैं?
जब हम Businessman सब सुनते हैं, तो अकसर हमारे मन में सूट बूट पहना हुआ कोई एक व्यक्ति आता है जो किसी बड़े कंपनी का मालिक होता है।
बेशक वह भी एक बिजनेस है और यदि उसे अच्छे से चलाया जाए तो वह भी हमेशा चलने वाला बिजनेस बन सकता है। आप कोई भी प्रोडक्ट बेचने या सर्विस शुरू करने वाली कंपनी खोल सकते हैं।
Services कई तरीके की होती हैं, इसीलिए companies भी अलग अलग तरीके के होते हैं।
एक अच्छे आईडिया या अपने किसी अच्छे प्रोडक्ट के साथ आप अपनी खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं और एक businessman बन सकते हैं।
हालांकि कंपनी शुरू करने के लिए काफी मेहनत, और कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है लेकिन कोई भी योग्य व्यक्ति सही तरीके से काम करके अपनी कंपनी खोल सकता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने हमेशा चलने वाले businesses की बात की है।
बिजनेस शुरू करने की सोचने वाले लोग अक्सर इस तरह के सवाल के बारे में सोचते हैं।
हमने यहां इस बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको फायदेमंद लगा। इससे संबंधित कोई सवाल आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।