गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ? | Best Business for Village

दोस्तों भारत गांवों का देश है, देश की जनसंख्या का सबसे बड़ा हिस्सा, कुल आबादी का लगभग 70% गांवों और छोटे towns में ही बसता है। 

गांव में ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी से जुड़े होते हैं, और जो नहीं होते उन्हें प्रायः काम की तलाश में गांव से बाहर शहरों में जाकर काम करते देखा जाता है। 

पर आज के समय में गांव में भी अच्छा बिजनेस करने के कई अवसर हैं। 

लोग अक्सर इस बात की जानकारी चाहते हैं कि गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? या गांव में रहकर कौन सा सबसे अच्छा बिजनेस किया जा सकता है?

यहां इस लेख में हम आज इसी के बारे में जानेंगे कि गांव में सबसे अच्छा business कौन सा है? 

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?

यहां हम गांव में किए जा सकने वाले best और लाभदायक businesses के बारे में बात करेंगे। 

गांव में रहकर कौन-कौन से सबसे अच्छे बिजनेस कैसे किए जा सकते हैं, इन सभी बातों को जानेंगे।

आज हम जानेंगे

गांव में सबसे अच्छा business कौन सा है?

गांव में किए जा सकने वाले सबसे अच्छे businesses में निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –

  • किराने की दुकान (kirana store)
  • छोटे manufacturing units/ लघु उद्योग
  • Poultry farming/Livestock farming
  • Medical store 
  • Mill (आटा/तेल मिल)
  • अनाज storage का बिजनेस
  • चाय नाश्ते की दुकान
  • Mobile दुकान (recharge, repairing)
  • कपड़े की दुकान
  • दूध/dairy centre
  • Labour contractor business
  • Tutor/Coaching business
  • फल और सब्जी की दुकान
  • आदि 

गांव में किए जा सकने वाले यह कुछ सबसे अच्छे business ideas हैं।  

ये सारे छोटे business हो सकते हैं लेकिन गांव में रहकर किए जा सकने वाले विकल्पों में यह कुछ सबसे अच्छे विकल्प हैं। 

अब हम एक-एक करके इन businesses के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

किराना store

इसे ही हम Retail store भी कहते हैं। इसमें आपको थोक में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान लाकर बेचना होता है, और हर बिक्री पर आपको कुछ लाभ मिलता है। 

इसके आलावा आप और भी अलग-अलग चीजों की दुकान खोल सकते हैं। 

इनमें मिठाई की दुकान, दर्जी की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, कॉस्मेटिक्स की दुकान आदि समेत और भी बहुत कुछ आ जाते हैं। गांव में एक किराना स्टोर खोलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

छोटे manufacturing units/ लघु उद्योग

गांव में छोटे manufacturing units लगाना या जिसे हम लघु उद्योग कहते हैं वह भी बहुत अच्छा बिजनेस है। 

इसमें आप अगरबत्ती, मोमबत्ती, माचिस, paper cup/plate या products packing करने आदि जैसे और भी कई चीजों की छोटी manufacturing units लगा सकते हैं। 

इन businesses से भी गांव में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

Poultry farming/Livestock farming

Poultry farming यानी मुर्गी पालन भी गांव में एक बहुत अच्छा बिजनेस है। 

आज के समय में इसे government agencies से भी support मिल रहा है। मुर्गियों के अलावा आप और भी कुछ पालन कर सकते हैं, इसे Livestock farming भी कहते हैं। 

इसमें आपको शुरुआत में थोड़ी अच्छी खासी investment यानी पैसे लगाने पड़ सकते हैं लेकिन एक बार अच्छे शुरू हो जाने पर यह एक बहुत ही profitable business है।

यहां पढ़ें : घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?

Medical store 

मेडिकल स्टोर तो वैसे भी हर जगह के लिए बहुत ही जरूरी होता है। 

अगर आप जरूरी शैक्षणिक योग्यता लेकर या अपने जान पहचान के किसी व्यक्ति के द्वारा भी गांव में एक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं, तो यह भी काफी फायदे का बिजनेस है। 

क्योंकि दूसरी चीजों की तरह दवाओं के साथ मोल भाव आदि नहीं किया जा सकता है इसीलिए इसमें guaranteed profit रहता है।

Mill (आटा/तेल मिल)

गांव में मिल खोलना भी बहुत अच्छा बिजनेस है। 

इसके लिए भी शुरुआत में थोड़े पैसे लगाने पड़ सकते हैं,लेकिन यह हर समय चलने वाला बिजनेस है। 

इसमें आप मुख्य तौर पर तेल मिल या आटा मिल खोल सकते हैं। 

गांव में अनाजों की कोई कमी नहीं होती और उन्हें पिसाने के लिए लोगों को मिल की जरूरत पड़ती ही है। 

आप आटा, तेल, हल्दी, मसाले, अन्य अनाज सब कुछ पूछ सकते हैं। गांव के अच्छे businesses में यह भी top में आता है।

अनाज storage का बिजनेस

अनाज स्टोरेज करने का business भी गांव में बहुत अच्छा चल सकता है। 

इसके लिए बस आपके पास अनाज स्टोर करने के लिए जगह यानी गोदाम होने चाहिए। 

अनाज के साथ-साथ आप दूसरी फसलें स्टोर करने का बिजनेस भी कर सकते हैं। 

असल में एक बार सीजन खत्म हो जाने के बाद चीजों के दाम काफी बढ़ जाते हैं, ऐसे में यदि आप स्टोर करके अपने पास सामान रखते हैं तो आसानी से बाद में उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।

चाय नाश्ते की दुकान

गांव में चाय नाश्ते की दुकान शुरू करना भी एक बहुत अच्छा बिजनेस आइडिया है, यह भी हर मौसम और हर समय चलने वाला बिजनेस है। 

चाय नाश्ते आदि की जरूरत लोगों को रोजाना ही पड़ती है इसीलिए ग्राहक की कोई कमी नहीं रहती है। 

इसका फायदा है कि आप इसे कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। और एक बार गांव में अच्छे से चल जाने पर इस business से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Mobile दुकान (recharge, repairing)

आज के समय में गांवों में भी हर किसी के पास मोबाइल होता ही है। 

और मोबाइल से संबंधित कई काम जैसे मोबाइल रिचार्ज या रिपेयरिंग आदि की ज्यादा जानकारी गांव में लोगों को नहीं होती ऐसे में आप रिचार्ज करके भी गांव में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

इसे भी आप थोड़े कम लागत नहीं शुरू कर सकते हैं। और आगे अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं।

कपड़े की दुकान

कपड़े की दुकान भी गांव के बिजनेस के लिए एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। 

इसमें आपको बाहर से कपड़े लाकर गांव की दुकान में उसे बेचना है। कपड़े आदि पर प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा बनता है, आप अरे कपड़े पर अच्छा खासा profit कमा सकते हैं। 

गांव में कपड़े की दुकान खोलने पर ग्राहक भी आएंगे क्योंकि गांव के लोग वैसे भी कपड़े ना मिलने पर उसके लिए शहर में ही जाते हैं।

दूध/dairy centre

दूध यानी डेरी बिज़नेस की हमेशा चलने वाले बिजनेस में से है और गांव में यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होता है। 

गांव में लोग वैसे भी कई लोग भैंस, गाय, बकरी आदि पालते हैं। थोड़ी जगह और पशु होने पर आप आसानी से दुध का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

दूध और अन्य dairy products की कीमत भी ज्यादा होती है इसलिए इसमें प्रॉफिट भी काफी है।

Labour contractor business

बहुत सी ऐसी construction companies  होती है जिन्हें काम करने के लिए गांव से मजदूर चाहिए होते हैं। 

इसलिए गांव में आप Labour contractor का बिजनेस भी कर सकते हैं जिसमें आपको गांव से मजदूर इकट्ठा करके कंपनियों को देने होते हैं और उनके बदले आपको पैसे मिलते हैं। 

Tutor/Coaching business

गांव में कोचिंग संस्थान खोलना भी आज के समय में बहुत ही फायदे का बिजनेस है। 

गांव में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ चुकी है लोग अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहते हैं। 

ऐसे में यदि आप अच्छी शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो गांव में एक कोचिंग खोल सकते हैं, कोचिंग की फीस आप अपनी पढ़ाई के अनुसार रख सकते हैं। 

बहुत से बच्चे आपकी कोचिंग में पढ़ने आएंगे तो यह भी एक काफी अच्छी कमाई वाला बिजनेस business है।

फल और सब्जी की दुकान

गांव में वैसे भी खेती होती ही है तो फल और सब्जी की दुकान खोलना भी काफी आसान और अच्छा बिजनेस रहता है। 

आप एक साथ थोक में खरीद कर उसे खुदरा में बेचकर पैसे कमा सकते हैं,या फिर अपनी खुद की फसल भी अपनी दुकान पर बेच सकते हैं। 

यह भी गांव में चलने वाले सबसे अच्छे और सबसे profitable business में है।

यहां पढ़ें : भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है? |

गांव में चलने वाले अन्य कुछ अच्छे businesses –

ऊपर बताए गए businesses के अलावा भी गांव में और कई बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं और उनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इनमें-

  • Construction material supply का business
  • हर्बल खेती का business
  • Tent house business
  • Vehicle repairing shop
  • अचार, पापड़ का business
  • Seasonal business
  • खाद, बीज का business
  • Beauty Parlour business 
  • छोटे loan देने का business
  • फूलों का business
  • Tailor दुकान 
  • माचिस/अगरबत्ती बनाने का business
  • आदि

हैं। इस तरह के छोटे व्यापारो से भी गांव में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है इस बारे में बात की है। 

यहां हमने गांव में चलने वाले या शुरू किए जा सकने वाले top business ideas के बारे में जानना है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। 

इस topic से संबंधित कोई सवाल आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *