रीट (REET) सिलेबस 2023 | REET Syllabus 2023 in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम रीट syllabus 2023 के बारे में बात करेंगे।

अलग-अलग राज्य में टीचरों की भर्ती के लिए TET यानी teacher eligibility test का आयोजन किया जाता है, जिसे अलग-अलग राज्य में अलग अलग नाम से जाना जाता है।

राजस्थान राज्य में टीचरों की भर्ती के लिए REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) की परीक्षा ली जाती है।

जो उम्मीदवार राजस्थान राज्य में टीचर की नौकरी लेना चाहते हैं, वे REET की तैयारी करते हैं।

दूसरे किसी भी competitive exam की तरह REET का भी एक सिलेबस होता है, और REET पास करने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवारों को इसकी सिलेबस की सही जानकारी हो।

कई विद्यार्थी रीट सिलेबस 2023 के बारे में जानकारी चाहते हैं।

यहां इस आर्टिकल में हम रीट सिलेबस 2023 के बारे में अच्छे से जानेंगे।

REET के सिलेबस के बारे में जानने के साथ-साथ इस परीक्षा से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बाबू को भी हम यहां जानेंगे। 

आज हम जानेंगे

REET 2023 का syllabus क्या है?

सिलेबस से पहले, REET क्या है? हम इस बारे में जानते हैं।

इसका पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teachers है, जिसे हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कहते हैं।

रीट राजस्थान में टीचरों की भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षा होती है।

राजस्थान में teachers के 3 grades होते हैं।

First grade teacher कक्षा बारहवीं तक को पढ़ाने की योग्यता रखते हैं।

फिर 2nd grade teacher दसवीं तक को पढ़ाने की, और उसके बाद third grade teacher होते हैं, जो आठवीं तक पढ़ाने की योग्यता रखते हैं।

इन third grade teachers की भर्ती के लिए ही रीट की परीक्षा ली जाती है।

रीट की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही राजस्थान राज्य में सरकारी विद्यालयों में थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी प्राप्त करते हैं।

रीट की यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा करवाई जाती है।

राजस्थान राज्य में हर साल इन टीचरों की भर्ती के लिए रीड की परीक्षा आयोजित करवाए जाने का प्रावधान है। 

REET की परीक्षा में दो प्रकार के level होते हैं।

राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर -1 और पेपर -2 । Level 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं (प्राथमिक शिक्षकों) के लिए होती है, और Level 2 कक्षा 6वीं से 8वीं (उच्च प्राथमिक शिक्षकों) के लिए।

अब सीधा रीट पेपर 1 और रीट पेपर 2 के सिलेबस के बारे में जानते हैं।

REET Syllabus और Exam Pattern 2023

REET Syllabus की बात करें तो रीट हर साल स्तर I और स्तर II के लिए परीक्षा पैटर्न को जारी करता है।

हमने ऊपर जाना है कि REET Level 1 पहली से 5वीं कक्षा के प्राथमिक शिक्षकों के लिए है, और REET level 2 उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए यानी कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए है।

हर उम्मीदवार को सेलेबस के अनुसार ही तैयारी करनी चाहिए।

राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

सरकार द्वारा यह भर्ती रद्द करने के बाद फिर यह परीक्षा दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षा अब दोबारा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नई एग्‍जाम डेट की जल्‍द घोषणा होगी।

मुख्‍यमंत्री ने उम्‍मीदवारों के लिए 32 हजार और पदों की भी घोषणा की, जिसके बाद REET 2021-22 के तहत अब 62 हजार पदों पर REET Bharti 2022 की जाएगी।

REET Level 1 Exam Pattern

REET Level 1 Exam में Child Development & Pedagogy, Mathematics, Language-1, Language-2 और Environmental Science विषय होते हैं।

पांचों विषयों से 30-30 प्रश्न रहते हैं। कुल 150 प्रश्न होते हैं जिसके लिए कुल अंक भी 150 होते हैं। 

REET Level 2 Exam Pattern

REET Level 2 Exam में Child Development & Pedagogy से 30 अंको के 30 प्रश्न,  Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati) से भी 30 अंको के 30 प्रश्न, Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati) से भी 30 अंको के 30 प्रश्न और Mathematics & Science (Maths & Science के Teacher के लिए) और Social Science (Social Science Teachers के लिए) से 60 अंकों के 60 प्रश्न रहते हैं।

इसमें भी कुल प्रश्न 150 और कुल अंक 150 होते हैं।

REET Subject wise Syllabus 2023

REET Syllabus 2023 Level 1

इस स्तर में 5 अलग-अलग विषय शामिल हैं। Child Development & Pedagogy, Mathematics, Language-1, Language-2 और Environmental Science.

Child Development & Pedagogy में आने वाले topics –

  • सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
  • सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
  • सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
  • कार्रवाई पर शोध
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
  • सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • आकलन का अर्थ और उद्देश्य
  • बाल विकास
  • सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
  • सीखने में समस्याएं
  • विविध शिक्षार्थियों को समझना
  • व्यक्तिगत मतभेद
  • बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं

Mathematics में आने वाले topics –

  • कोण और उनके प्रकार
  • लंबाई, वजन, क्षमता, समय,
  • क्षेत्रफल और उनकी मानक इकाइयों का मापन और उनके बीच संबंध
  • वर्गाकार और आयताकार वस्तुओं के समतल सतहों का क्षेत्रफल और परिमाप।
  • एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान, तुलना
  • मौलिक गणितीय संचालन: जोड़, घटाव, गुणा और भाग
  • भारतीय मुद्रा और एक अंश की अवधारणा
  • उचित भिन्न और एक ही हर के उचित भिन्न की तुलना
  • समतल और ज्यामितीय आकृतियों के गुण
  • बिंदु, रेखा, किरण, रेखा खंड
  • एकात्मक नियम, औसत, लाभ – हानि, साधारण ब्याज आदि।
  • समतल और घुमावदार सतह
  • समतल और ठोस ज्यामितीय आकृतियाँ
  • मिश्रित भिन्न और असमान हरों के उचित भिन्नों की तुलना
  • भिन्नों का जोड़ और घटाव।
  • अभाज्य और भाज्य संख्याएँ और अभाज्य गुणनखंड
  • LCM और HCF

Language-1 & 2 में included subjects –

रीट 2022 परीक्षा में, लेवल 1 और 2 परीक्षा में भाषा 1 से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। और इसी तरह लैंग्वेज पेपर 2 से भी दोनों स्तरों पर 30 प्रश्न होते हैं।

Application form के समय, उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय के पेपर का चयन करना होगा। इसके लिए निम्नलिखित options हैं –

  • पंजाबी
  • गुजराती
  • संस्कृत
  • उर्दू
  • सिंधी
  • अंग्रेज़ी
  • हिन्दी

Environmental Science में आने वाले topics –

  • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा सीखने के सिद्धांत
  • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
  • व्यक्तिगत स्वच्छता
  • परिवहन और संचार
  • परिवार
  • कपड़े और आवास
  • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
  • गतिविधियां
  • शिक्षण की समस्याएं
  • सार्वजनिक स्थान और संस्थान
  • हमारी संस्कृति और सभ्यता
  • पदार्थ और ऊर्जा
  • जीवित प्राणियों
  • प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
  • विचार – विमर्श
  • एकीकृत और पर्यावरण अध्ययन का महत्व
  • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
  • व्यापक और सतत मूल्यांकन
  • आदि

REET Syllabus 2023 Level 2

इसमें 4 विषय शामिल हैं।

Child Development & Pedagogy, Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati), Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati) और Mathematics & Science (Maths & Science Teacher के लिए) & Social Science (Social Science Teachers के लिए) ।

Child Development & Pedagogy और language विषयों का सिलेबस level 1 और level 2 का same ही होता है।

इसमें आने वाले टॉपिक्स और सब्जेक्ट के ऑप्शंस सामान ही होते हैं।

Mathematics and Science से आने वाले topics –

  • मानव शरीर और स्वास्थ्य
  • पशु प्रजनन और किशोरावस्था
  • रासायनिक पदार्थ
  • सूक्ष्म जीवों
  • गर्मी
  • समतल आंकड़े
  • समीकरण
  • रुचि
  • सतह क्षेत्र और आयतन
  • बल और गति
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • आंकड़े
  • ग्राफ़
  • अनुपात और अनुपात
  • रेखाएं और कोण
  • प्रतिशत
  • प्राणी
  • सूचकांकों
  • बीजीय व्यंजक
  • कारकों
  • प्रकाश और ध्वनि
  • सौर प्रणाली
  • आदि

Social Studies से आने वाले topics –

सामाजिक विज्ञान केवल उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए आवेदन करते हैं।

REET Level 2 SST Syllabus के एक भाग के रूप में 60 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके syllabus में –

  • भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज
  • पृथ्वी के मुख्य घटक
  • संसाधन और विकास
  • भारतीय संविधान और लोकतंत्र
  • सरकार: संरचना और कार्य
  • भारत का भूगोल और संसाधन
  • मौर्य और गुप्त साम्राज्य और उत्तर-गुप्त काल
  • मध्यकालीन और आधुनिक काल
  • राजस्थान का भूगोल और संसाधन
  • राजस्थान का इतिहास और संस्कृति
  • शैक्षणिक मुद्दे 1
  • शैक्षणिक मुद्दे 2

इसमें इन topics से प्रश्न पूछे जाते हैं।

रीट 2023 का सिलेबस क्या है?

REET Level 1 Exam में Child Development & Pedagogy, Mathematics, Language-1, Language-2 और Environmental Science विषय होते हैं। REET Level 2 exam में Child Development & Pedagogy, Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati), Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati) और Mathematics & Science (Maths & Science के Teacher के लिए) और Social Science (Social Science Teachers के लिए) विषय रहते हैं।

2023 में रीट की वैकेंसी निकलेगी क्या?

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2023 vacant posts के लिए लगभग 34,000 पदों पर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही REET Notification 2023 Release किया जा सकता है। New REET Bharti 2023 Notification जुलाई से अगस्त 2023 तक जारी किया जा सकता है।

रीट का एग्जाम कितने साल तक दे सकते हैं?

रीट Exam 3rd Grade Teacher की भर्ती के लिए आयोजित करवाई जाती है। अभी recently ही कैबिनेट सरकार द्वारा REET की वैधता 3 साल से बढाकर आजीवन (Lifetime) कर दी गई है।

REET लेवल 1 और लेवल 2 में क्या अंतर है?

REET लेवल I की परीक्षा कक्षा 1 से 5 यानि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है। वहीं REET लेवल II की परीक्षा कक्षा 06वीं से 08वीं यानि उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने REET Syllabus 2023 के बारे में बात की है।

राजस्थान राज्य में थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती के लिए रीट की परीक्षा देनी होती है जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं उन्हें परीक्षा की सही तैयारी के लिए रीट के सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

यहां हमने रीट सिलेबस 2023 के बारे में अच्छे से बताने का प्रयास किया है।

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *