रेलवे में जॉब कैसे पाएं? | Railways mein job kaise paye

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि रेलवे में जॉब कैसे पाएं? Indian railways में job कैसे पा सकते हैं? 

दोस्तों बहुत सारे विद्यार्थियों का लक्ष्य अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक सरकारी नौकरी लेने का होता है, और सरकारी नौकरी में इंडियन रेलवे की नौकरी सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है। 

बहुत से विद्यार्थी खासतौर पर इंडियन रेलवे में नौकरी लेने के लिए रेलवे की अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। 

जो नए विद्यार्थी होते हैं, या जिन्होंने अभी अभी अपनी 10 वीं या 12वीं पूरी की होती है, उनके मन में यह एक सवाल एक न एक बार तो निश्चय ही आता है कि रेलवे में जॉब कैसे पाएं?  

या रेलवे में जॉब कैसे पा सकते हैं? रेलवे में नौकरी लेने के लिए क्या करना होता है? आदि।

रेलवे में जॉब कैसे पाएं?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे जानेंगे कि रेलवे में जॉब कैसे पाएं? 

इंडियन रेलवे में सरकारी नौकरी कैसे पा सकते हैं? 

साथ ही साथ, इंडियन रेलवे में नौकरी लेने के लिए रेलवे कौन-कौन सी परीक्षाएं लेता है, इन सब के बारे में भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

Railways में जॉब कैसे पाएं?

इसका सबसे सीधा उत्तर तो यही होगा कि आप रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके रेलवे में जॉब ले सकते हैं। 

क्योंकि रेलवे में नौकरी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही मिलती है।

भारतीय रेलवे में समय-समय पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाते है, जिनकी योग्यता पद के अनुसार निर्धारित रहती है। 

आप जिस भी पद के लिए eligible रहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं, और परीक्षा पास करके रेलवे में नौकरी ले सकते हैं। 

Railways कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है, जैसे ग्रुप-डी, एनटीपीसी इत्यादि के बारे में आपने शायद सुना ही होगा। 

इसके अलावा रेलवे और भी कुछ परीक्षाएं लेता है। 

तो रेलवे में जॉब कैसे पाएं, इसकी प्रक्रिया को निम्नलिखित चरणों में समझा जा सकता है –

रेलवे द्वारा notification जारी किया जाता है –

भारतीय रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग स्तर पर बहुत सारे पद आते हैं। 

और उनकी भर्ती निकलने पर रेलवे द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाती है।

पहले रेल मंत्रालय की समीक्षा समिति द्वारा रिक्त पदों की सूचना रेल मंत्रालय को दी जाती है, उसके बाद रेल मंत्रालय इन पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट से अनुमति लेता है, और कैबिनेट से पद स्वीकृत होने के बाद भर्ती के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी कर दी जाती है।

उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं –

भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय के अंदर इसके लिए आवेदन करते हैं।  

आज के समय में आवेदन की प्रक्रिया online ही है।

रेलवे, आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करता है –

फॉर्म भर देने के कुछ समय बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। 

इसे विद्यार्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी रहती है।

रेलवे परीक्षा लेता है –

इसके बाद निर्धारित तारीख को अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्रों में रेलवे उस पद के लिए परीक्षा लेता है। 

वर्तमान में लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर ही देनी होती है। 

पद के हिसाब से जितने पेपर आदि होते हैं, उस हिसाब से लिखित परीक्षा (online) ली जाती है।

रेलवे परिणाम जारी करता है –

सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ले लेने के बाद, रेलवे भारतीय बोर्ड के द्वारा कुछ दिनों के बाद इसका परिणाम घोषित किया जाता है। 

फिर Result के अनुसार merit बनता है। और उसी के हिसाब से विद्यार्थियों को आगे की प्रक्रिया से गुजर ना होता है। 

लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद पद के हिसाब से टाइपिंग टेस्ट आदि भी देना पड़ सकता है। 

इस तरह फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने के बाद physical test/medical test और document verification आदि हो जाने के बाद उम्मीदवार ने जिस पद के लिए परीक्षा दी थी, रेलवे में उस पद पर नौकरी प्राप्त कर लेते हैं। 

रेलवे के अलग-अलग पद और उनके लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा –

अब रेलवे में नौकरी से संबंधित एक और कॉमन सवाल बहुत से लोगों के मन में आता ही होगा कि रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं? , और उससे भी जरूरी की अलग-अलग पदों पर नौकरी लेने के लिए कौन-कौन सी अलग-अलग परीक्षाएं रेलवे लेता है। 

तो रेलवे में कई पद है, इन पदों को ग्रुप A, B, C और D में विभाजित किया गया है। 

प्रत्येक ग्रुप और पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है। 

आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उसकी योग्यता आप अधिसूचना से प्राप्त कर सकते  है, और फिर आवेदन कर सकते हैं।

Indian railways के अंतर्गत कई सारे विभाग आते हैं, और उसी हिसाब से रेलवे के अंतर्गत बहुत सारे पद भी आ जाते हैं। 

Indian railways में highest posts (ऊंचे पदों के अधिकारियों) से लेकर निचले पदों के staffs तक सभी ही आ जाते हैं। 

रेलवे में कई सारी posts होती हैं, जिनमें आप 10th, 12th, ग्रेजुएशन, medical degree या फिर इंजीनियरिंग पास करके भी जा सकते हैं। 

Railway group A –

Railway group A के posts रेलवे की highest ranks और gazetted posts होती हैं। 

इन पदों पर सिलेक्शन के लिए परीक्षा रेलवे बोर्ड नहीं बल्कि UPSC (union public service commission) और CESE (Combined Engineering services examination)  द्वारा होता है। 

रेलवे ग्रुप ए में नौकरी के लिए उम्मीदवार को इन्हीं परीक्षाओं को पास करना होता है।

Railway group B –

Railway group B में सारे appointments, promotion से होते हैं। ग्रुप C की पोस्ट पर कार्य कर रहे योग्य कर्मचारियों को ग्रुप B में प्रमोट किया जाता है। 

इस ग्रुप की भर्ती के लिए भी किसी तरह की योग्यता निर्धारित नही की गई है, ये परीक्षा सिर्फ रेलवे द्वारा विभागीय स्तर पर ली जाती है, इसलिए इस ग्रुप की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी रेलवे उस पद के अनुरूप निर्धारित करता है, जिसमे उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 

Group B में 70% posts सीनियरटी के आधार पर भरी जाती हैं, और बाकी 30% पोस्ट departmental promotional test से भरी जाती है। 

इस टेस्ट को Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) कहा जाता है। 

Railway group C –

Group C की नौकरी की बात करें तो इनमें भती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRBs) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए की जाती है। 

अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग बोर्ड हैं। इसमें Non technical posts और Technical posts दोनो आते हैं। 

इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित ब्रांच में किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य होती है। 

इसकी परीक्षा में अपने आरआरबी एनटीपीसी का नाम सुना होगा। 

12वीं के बाद रेलवे में नौकरी की सूची? में इसका नाम आता है।

Railway group D –

ग्रुप डी के बारे में ज्यादातर विद्यार्थियों को पता होता ही है। यह रेलवे की सबसे निचली कैटेगरी होती है, समय-समय पर रेलवे द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा ली जाती है। 

इसमें Trackman, Assistant pointsman, Gunman, Cabinman, Helper, Peon जैसे और कई पद आ जाते हैं।

Conclusion

यहां ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की है कि रेलवे में  जॉब कैसे पाएं या रेलवे में नौकरी कैसे पा सकते हैं? 

इंडियन रेलवे में नौकरी पाना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है, जिसके लिए वे कड़ी मेहनत से पढ़ाई करते हैं। 

ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इसकी अच्छे से जानकारी हो, कि रेलवे में नौकरी कैसे पा सकते हैं। 

ऊपर लेख में हमने इससे संबंधित जरूरी बातों के बारे में ही बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *