महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | mahilaon ke liye private job

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब’। 

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब्स कौन-कौन सी हैं? 

महिलाओं के लिए बेस्ट प्राइवेट जॉब्स कौन सी है?

दोस्तों चाहे पुरुष हों या महिला, आज के समय में नौकरी करना सभी के लिए ही, एक तरह से जरुरी हो गया है। 

पढ़ाई पूरी करने के बाद महिला उम्मीदवार भी जल्दी से जल्दी नौकरी लेना चाहती हैं।

सरकारी नौकरियों की संख्या कम होने के कारण काफी सारे उम्मीदवारों को प्राइवेट नौकरी की तरफ जाना पड़ता है।

इसी में, बहुत से महिला उम्मीदवारों के मन में प्राइवेट जॉब को लेकर यह सवाल रहता है कि उनके लिए सबसे अच्छा प्राइवेट जॉब कौन सा है? यानी महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब कौन-कौन से हैं?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि महिलाओं के लिए सबसे अच्छे प्राइवेट जॉब से विकल्प कौन-कौन से हैं? 

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे । 

आज हम जानेंगे

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

महिलाओं के लिए सबसे अच्छे और मुख्य private jobs के विकल्प में आने वाले कुछ सबसे मुख्य नाम निम्नलिखित हैं-

  • HR (Human Resource)
  • Air Hostess
  • Teacher
  • Nurse
  • Software Developer 
  • Doctor 
  • Fashion Designer 
  • Interior Designer
  • Journalist
  • Makeup Artist
  • Beautician
  • Psychologist
  • Management
  • Businessman
  • etc.

यह सारे ऐसे jobs या professions हैं, जो लड़कियों या महिला उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में आते हैं। 

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर लड़कियों या महिलाओं के लिए उपलब्ध प्राइवेट जॉब की बात कर रहे हैं, और ये जितने भी जॉब्स हैं, उनमें से ज्यादातर प्राइवेट नौकरियों में ही आते हैं। 

नौकरी हर किसी को चाहिए, और निश्चय ही इसमें सरकारी नौकरी का स्थान प्राइवेट नौकरी से काफी ऊपर आता है। 

लेकिन सरकारी नौकरियां limited होती हैं, और इनकी वैकेंसी भी काफी समय के बाद और कम संख्या में निकलती है। 

इसीलिए काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को प्राइवेट नौकरी की तरफ जाना पड़ता है। 

असल में देखा जाए तो सरकारी नौकरियों की तुलना में प्राइवेट नौकरियां ही ज्यादा होती हैं। 

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब कौन-कौन से हैं?

देखा जाए तो प्राइवेट नौकरी में हर तरह की नौकरी ही आ जाती है। 

चाहे किसी फैक्ट्री में मजदूर से लेकर सुपरवाइजर या मैनेजर तक की पोस्ट हो, या फिर किसी भी दुकान आदि में काम करना, या फिर किसी छोटी या फिर बड़ी मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनी में किसी भी निचले या ऊंचे पोस्ट पर काम करना, यह सभी ही प्राइवेट नौकरियां हैं। 

इसके अलावा जो पॉपुलर professions होते हैं, जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, वकील आदि, इनमें भी सरकारी संस्थानों में काम करने वाले वालों की संख्या प्राइवेट में काम करने वालों की तुलना में कम ही होती है, चाहे वह इंजीनियर हो, डॉक्टर हो या टीचर। 

और इसमें पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए एक ही बात होती है। 

इन्हें भी पढ़ें

महिलाओं के लिए best private jobs

हमने ऊपर, महिलाओं के लिए उपलब्ध जिन private jobs के बारे में बात की है, उनके बारे में अब हम एक-एक करके थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।

HR (Human Resource)

HR महिलाओं के लिए उपलब्ध सबसे अच्छे प्राइवेट जॉब्स विकल्पों में से एक है। 

हर कंपनी में कर्मचारियों को मैनेज करने के लिए एक HR की जरूरत होती है, और इस post के लिए महिला उम्मीदवारों को ही preference दी जाती है। 

महिला उम्मीदवार HR का कोर्स कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आसानी से किसी अच्छी कंपनी में एचआर की जॉब मिल जाती है। 

Air Hostess

Air Hostess भी महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध सबसे अच्छे jobs में से एक है, और क्योंकि एयरलाइंस प्राइवेट होते हैं तो यह भी प्राइवेट जॉब ही है। 

एयर होस्टेस बनने के लिए महिला उम्मीदवारों को 12वीं के बाद एयर होस्टेस का ट्रेनिंग कोर्स करना होता है। 

ट्रेनिंग के बाद वे किसी भी एयरलाइन में भर्ती निकलने पर अप्लाई करके वहां एयर होस्टेस बन सकती हैं। 

एयर होस्टेस की सैलरी और सुविधाएं आदि भी अच्छी खासी होती हैं।

Teacher

Teaching job भी महिलाओं के लिए सबसे अच्छे और पसंदीदा विकल्पों में आता है। 

महिलाएं अपनी इच्छा अनुसार निचली कक्षाओं से लेकर ऊंची कक्षाओं या फिर कॉलेज तक की भी टीचर बन सकती हैं, जिसके लिए उन्हें जरूरी शैक्षणिक योग्यता लेनी होती है और परीक्षाएं आदि पास करनी होती है। ‌

हालांकि सरकारी टीचर को लोग ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन प्राइवेट में इसमें विकल्प ज्यादा हैं, और अच्छे संस्थान में सैलरी आदि भी अच्छी खासी होती है। 

Nurse

Nurse सुनकर वैसे भी ज्यादातर लोगों के मन में महिला उम्मीदवारों का ही ख्याल आता है। 

12वीं पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग या एएनएम या जीएनएम का कोर्स करके आप नर्स बन सकती हैं।

इसमें भी आपके पास सरकारी और प्राइवेट दोनों का विकल्प होता है, हालांकि सरकारी के मुकाबले प्राइवेट में जॉब मिलना ज्यादा आसान होता है। 

थोड़े अच्छे खासे अनुभव के बाद एक नर्स के तौर पर आपकी सैलरी भी बेहतरीन हो जाती है।

Software Developer 

12वीं के बाद इंजीनियरिंग में कंप्यूटर की पढ़ाई करके आप सॉफ्टवेयर डेवलपर भी बन सकती हैं, और यदि आपकी किसी अच्छी खासी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगती है तो आपको लाखों का पैकेज भी मिलेगा। 

एक सॉफ्टवेयर डेवलपर भी, इसमें सूची रखने वाली महिलाओं के लिए सबसे अच्छे career Options में से एक है।

Doctor 

करियर की बात होने पर सबसे पहले आने वाले नामों में डॉक्टर एक है। और खान सर पर लड़कियां तो ज्यादा डॉक्टरी की पढ़ाई की तरफ जाती हैं। 

12वीं के बाद एमबीबीएस या इसके समकक्ष का कोई कोर्स करके आप डॉक्टर बन सकती हैं। 

इसमें भी सरकारी में पोस्ट या कहें संख्या कम होती है, लेकिन अच्छे प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर बन कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं। 

बल्कि ज्यादातर डॉ० तो खुद का प्राइवेट क्लीनिक खोलना ही ज्यादा पसंद करते हैं।

Fashion Designer 

आज के समय में फैशन इंडस्ट्री तेजी से ब्लॉक कर रही है और इसमें जॉब के विकल्प भी ढेर सारे हैं। 

फैशन आदि में महिलाओं की खास तौर पर रूचि भी होती है, इसीलिए एक फैशन डिजाइनर बनना भी आज के समय में महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब के सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। 

एक अच्छा फैशन डिजाइनर बनकर आज आसानी से महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।

Interior Designer

डिजाइनिंग में ही एक नाम इंटीरियर डिजाइनर का भी आता है। 

जिन महिलाओं की घर को सजाने में रुचि हो, वे इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करके इंटीरियर डिजाइनर बन सकती हैं। 

घर के इंटीरियर को सजाने के लिए आज लोग लाखों रुपए खर्च करते हैं, इसीलिए यह एक promising career option है।

Journalist

प्राइवेट जॉब के एक और विकल्प में किसी न्यूज़ चैनल के लिए महिला Journalist भी बन सकती हैं, जो आज महिलाओं के लिए सबसे अच्छे करियर ऑप्शंस में से एक बन जाता है। 

इसके लिए आपको journalism & mass communications का कोर्स करना होता है। 

जिसके बाद आप एक जर्नलिस्ट के तौर पर बेहतर करियर बना सकती हैं।

इनके अलावा महिलाओं के लिए उपलब्ध अन्य प्राइवेट जॉब में, Makeup Artist, Beautician, Psychologist,‌ Management, Businessman आदि आते हैं, और सभी ही अपनी अपनी जगह पर best options हैं। 

अलग-अलग उम्मीदवारों की जिसमें भी रूचि हो, उस हिसाब से वे अपने लिए सबसे अच्छा प्राइवेट जॉब चुन सकती हैं। 

महिलाओं को घर बैठे काम कैसे मिलेगा?

आर्टिकल राइटिंग, घर बैठे सिलाई का काम, घर बैठे पैकिंग का काम, मसाला बनाने का काम, data entry, youtube, घर बैठे sms जॉब आदि जैसे कई काम महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं।

घर बैठे कौन सा जॉब कर सकते हैं?

Blogging, Content Writing, Freelancing, Data Entry, Online Micro Jobs, Typing Job, Website Designing, Online Translator Job आदि जैसे कई काम आप घर बैठे online कर सकते हैं।

मोबाइल से जॉब कैसे करें?

Blogging, Data Entry, YouTube Channel, Freelancing, Content Writing, Data Entry, Social Media Marketing जैसे कई online काम आप अपने mobile से कर सकते हैं।

कंपनी निकाल दे तो क्या करें?

बिना सही कारण के निकालने पर कर्मचारी नियोक्ता से इसकी शिकायत कर सकते हैं। वे कंपनी के HR डिपार्टमेंट को official complaint letter भेज सकते हैं। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्हें कंपनी को लीगल नोटिस भेजना चाहिए।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब’ के बारे में बात की है। 

यहां हमने महिलाओं के लिए उपलब्ध कुछ सबसे मुख्य प्राइवेट जॉब के विकल्पों के बारे में जाना है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *