आईटीआई गवर्नमेंट जॉब्स 2023 ? | ITI Government Jobs 2023

इस आर्टिकल में हम आईटीआई के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में बात करेंगे। 

आईटीआई गवर्नमेंट जॉब, ITI Government Jobs, आईटीआई के बाद सरकारी नौकरियां कौन-सी है? 

दोस्तों, 10वीं या 12वीं के बाद बहुत से विद्यार्थी आईटीआई कोर्स के कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

आईटीआई एक टेक्निकल कोर्स है जिसके बाद टेक्निकल क्षेत्र में जल्दी नौकरी मिलने के अवसर रहते हैं। 

अब नौकरी के बाद आने पर सरकारी नौकरी का स्थान हमेशा ही सबसे पहले आता है। 

इसीलिए आईटीआई कर चुके विद्यार्थियों के मन में भी यह सवाल निश्चय ही रहता है कि आईटीआई के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-से हैं?, आईटीआई के बाद सरकारी नौकरियां कौन-सी है?

आईटीआई गवर्नमेंट जॉब्स 2023

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम आईटीआई के बाद उपलब्ध सभी सरकारी नौकरियों के अवसर के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे। 

यदि आपको ITI Government Jobs की जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

आज हम जानेंगे

आईटीआई गवर्नमेंट जॉब्स

आईटीआई के बाद गवर्नमेंट जॉब्स में निम्नलिखित मुख्य विकल्प आते हैं –

  • Indian Railway
  • Indian Space Research Organization (ISRO)
  • Defense Research and Development Organization (DRDO)
  • State Government Services
  • Public Sector Undertakings (PSUs)
  • etc.

आईटीआई पास उम्मीदवार अगर आईटीआई डिग्री के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए देख रहे हैं तो ऊपर दिए गए यह सभी इसके मुख्य विकल्प हैं। 

इसके अलावा जो सामान्य सरकारी नौकरियां होती हैं, जैसे-

  • SSC
  • Banking
  • Police department
  • Defense (Army, Navy, Air force)
  • आदि

उन सभी के लिए भी ये उम्मीदवार जा सकते हैं। 

हालांकि यदि आपने दसवीं के बाद आईटीआई किया है तो इन सरकारी नौकरियों में आप उन्हीं के लिए अप्लाई कर पाएंगे जिसके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। 

और यदि आपने 12वीं के बाद आईटीआई किया है, तो आप 12वीं पास योग्यता वाले इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर पाएंगे। 

इन सरकारी नौकरियां में आपकी ITI की degree उतनी काम की नहीं रह जाती है। 

हालांकि यदि किसी सरकारी नौकरी के लिए जरूरी योग्यता में आईटीआई उल्लेखित हो तो उसके लिए उम्मीदवार आसानी से जा सकते हैं। 

अब हम iti पास उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्पों को एक-एक करके विस्तार से देख लेते हैं।

Indian Railway

आईटीआई पास के लिए सरकारी नौकरियों के विकल्प में भारतीय रेलवे सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। 

रेलवे में अलग-अलग विभागों में assistant loco pilot (सहायक लोको पायलट), technician (तकनीशियन) और helper (हेल्पर) आदि के पद के लिए आईटीआई उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। 

इन तीनों ही पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों से मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा की डिग्री मांगी जाती है। 

आईटीआई पास रेलवे में सरकारी नौकरी लेकर अच्छी खासी सैलरी पाते हैं। 

साथ ही उन्हें अन्य कई भद्दे भी मिलते हैं, और promotion होने पर वे रेलवे में और ऊंचे पदों पर पहुंच जाते हैं। 

Indian Space Research Organization (ISRO)

विश्व के सबसे बड़े अंतरिक्ष संगठनों में से एक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भी टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकालता है। 

इस संगठन में भी technical कामों जैसे मेंटेनेंस, ऑपरेशन और मैन्युफैक्चरिंग आदि के लिए iti पास technical उम्मीदवारों की जरूरत होती है। 

समय-समय पर इसरो में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली जाती है। 

यह भी आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का एक अच्छा विकल्प है। इसमें सैलरी आसानी से 20-25 हज़ार प्रति महीने होती है। 

Defense Research and Development Organization (DRDO)

भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), technician posts के लिए आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगता है। 

आईटीआई के बाद डीआरडीओ में सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार DRDO technician ‘A’ exam दे सकते हैं और टेक्नीशियन पद पर नौकरी पा सकते हैं। 

डीआरडीओ में टेक्नीशियन पद पर का काम सहायक इंजीनियर और scientists के साथ लाइव प्रोजेक्ट पर काम करने का होता है। 

साथ ही manufacturing processes में machine operation, building maintenance, water treatment, welding, soldering जैसे कामों के लिए भी आईटीआई पास टेक्निकल उम्मीदवारों की जरूरत होती है। 

डीआरडीओ की सरकारी नौकरी में आप को सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। 

State Government Services

राज्य सरकार के अंदर भी कई ऐसे विभाग आते हैं, जिनमें आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए तकनीकी सहायक समेत और कुछ पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है। 

राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले इन विभागों में नगर निगम, विकास प्राधिकरण, travel and tourism, Public work department आदि आते हैं। 

समय-समय पर इन अलग-अलग विभागों में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली जाती है, जिसकी जानकारी उम्मीदवार उनकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

राज्यों के जो चयन आयोग होते हैं उनमें भी आईटीआई डिग्री धारकों के लिए कई नौकरियां निकाली जाती है।

इसके लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर नौकरियों की जानकारी के लिए official website देखते रहना चाहिए। 

Public Sector Undertakings (PSUs)

Public Sector Undertakings में बड़ी सरकारी कंपनियां आ जाती हैं। इनमें IOCL, RRB, NPCIL, RBI, ONGC और फिर BHEL आदि भी आ जाते हैं। 

इनमें भी समय-समय पर टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई डिग्री होल्डर्स से आवेदन मांगे जाते हैं। 

सैलरी आदि इनमें भी अच्छी खासी होती है। 

भर्ती निकलने पर इसका नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है। 

जहां से सारी योग्यताओं की जांच करके आईटीआई पास उम्मीदवार इनकी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आईटीआई पास के लिए अन्य सरकारी नौकरियां

इनके अलावा जो अन्य सामान्य सरकारी नौकरियां होती हैं, जैसे

  • एसएससी
  • बैंकिंग
  • पुलिस डिपार्टमेंट
  • defense field
  • आदि

उनके लिए भी आईटीआई पास आवेदन कर ही सकते हैं। 

लेकिन इनमें आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता में आईटीआई की डिग्री नहीं देखी जाती है, इसलिए उम्मीदवार जो भी कक्षा पास होंगे उसी आधार पर सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 

इनके लिए जो भी परीक्षाएं आयोजित होती है उन्हें पास करके उम्मीदवार ये सरकारी नौकरियां ले सकते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए कौन-सा आईटीआई ट्रेड सबसे अच्छा है?

आईटीआई में electrician, fitter, machinist, mechanical आदि सरकारी नौकरी के लिए सबसे अच्छे trades में से हैं। इसके अलावा कारपेंटर, turner आदि trade के विद्यार्थी भी अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

आईटीआई के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

आईटीआई के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में शुरुआती सैलरी औसतन 10-15 हजार रुपए प्रति महीने होती है। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद सैलरी आसनी से 40-50 हजार रूपए मासिक तक चली जाती है।

आईटीआई के बाद सरकारी नौकरी बेहतर है या प्राइवेट?

Salary Wise सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियों में तनख्वाह शुरुआत में समान ही रहती है। कुछ सालों के अनुभव के बाद ऊंची पोस्ट पर चले जाने पर सरकारी नौकरी में सैलरी काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा सरकारी नौकरी की सिक्योरिटी आदि भी काफी महत्वपूर्ण होती है।

आईटीआई के बाद मुझे क्या पढ़ना चाहिए?

आईटीआई के बाद उम्मीदवार या तो सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी ले सकते हैं। या पढ़ाई के क्षेत्र में विद्यार्थी Diploma in engineering या B.Tech जैसे कोर्स के लिए भी जा सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने आईटीआई के बाद गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में बात की है। 

यहां हमने आईटीआई डिग्री होल्डर्स के लिए उपलब्ध सभी मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्पों के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे।

यदि आपके मन में कोई भी और सवाल रहता है, तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *