गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है? | Government college mein bsc ki fees kitni hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है?’। 

सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है? 

सरकारी में बीएससी की फीस कितनी है? 

दोस्तों 12वीं पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम के बहुत से विद्यार्थी आगे अंडर ग्रेजुएशन में बीएससी कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

अन्य किसी‌ भी कोर्स की तरह, दाखिला लेने से पहले विद्यार्थियों के मन में बीएससी कोर्स से संबंधित भी कई सवाल रहते हैं।

इन्हीं में से एक सवाल बीएससी कोर्स की फीस से संबंधित भी रहता है कि गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है? 

सरकारी कॉलेज से बीएससी करना विद्यार्थियों के लिए आर्थिक तौर पर सही रहता है, इसीलिए बहुत से विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं कि गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है?

गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है?

इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

यदि आप भी सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस की विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है?

गवर्नमेंट कॉलेज में पूरे बीएससी कोर्स की फीस औसतन 10 से 15 हज़ार रुपए तक ही रहती है। कई बड़े और प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज / यूनिवर्सिटी में पूरे बीएससी कोर्स की फीस सिर्फ 2-5 हज़ार रुपए भी होती है। 

सरकारी कॉलेजों में यदि हम बीएससी के लिए maximum यानी ज्यादा से ज्यादा fess की बात करें तो यह औसतन 20,000 तक ही रहती है। 

बीएससी या फिर अन्य किसी कोर्स के लिए भी, सरकारी कॉलेजों में कोर्स की फीस प्राइवेट की तुलना में तो निश्चय ही काफी ज्यादा कम होती है। 

वैसे विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, वे सरकारी कॉलेजों से काफी कम फीस के साथ बीएससी जैसे कोर्स को कर सकते हैं। 

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (ALU) आदि जैसे जो शीर्ष universities हैं, और इनके अंतर्गत जो भी कॉलेज आते हैं, उनमें बीएससी जैसे कोर्स की फीस ₹5000 से ₹6000 तक भी रहती है। 

सरकारी कॉलेजों का उद्देश्य बहुत ही कम फीस में विद्यार्थियों को कोर्स ऑफर करना होता है, जिससे कि हर तरह के विद्यार्थी उसे पढ़ना afford कर सके। 

गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी में दाखिला कैसे लें?

बीएससी जैसे कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में काफी कम होती है और इसीलिए हर विद्यार्थी  पहले यही चाहता है कि उसे एक सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाए। 

लेकिन सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उनमें दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने होते हैं। 

अच्छे सरकारी कॉलेजों में बीएससी कोर्स में दाखिला सामान्यतः प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से ही होता है। 

और जिनमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं नहीं होती हैं, उनमें विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी है तभी उन्हें सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। 

CUET, BHU UET, NPAT, SUAT, CUCET आदि ऐसे प्रवेश परीक्षाएं हैं जो कि सरकारी कॉलेजों में बीएससी में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती हैं। 

CUET इन सभी में सबसे ज्यादा popular प्रवेश परीक्षा है। 

इसके अलावा अन्य प्रवेश परीक्षाएं यूनिवर्सिटी लेवल पर बीएससी में सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती हैं। 

विद्यार्थी जिस भी सरकारी कॉलेज में बीएससी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, और उसके लिए जो भी प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, उसके बारे में जानकारी लेकर विद्यार्थी को अच्छे अंकों के साथ उस प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। 

प्रवेश परीक्षा में आए अंकों के आधार पर विद्यार्थी को बीएससी के लिए कॉलेज मिलता है। 

सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाने पर आप काफी कम खर्च के साथ बीएससी कर सकते हैं। 

पर यदि आपको सरकारी कॉलेज नहीं मिलता है तो आपको प्राइवेट कॉलेज की तरफ जाना पड़ता है। 

और प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी की तुलना में काफी ज्यादा हो सकती है। 

प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस के बारे में हम किसी और आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

इन्हें भी पढ़ें

Top बीएससी गवर्नमेंट कॉलेज और उनकी फीस

अब हम बीएससी के लिए कुछ top colleges और उनकी फीस की जानकारी ले लेते हैं। 

ये कुछ top सरकारी colleges हैं, इसीलिए इनकी फीस अन्य सामान्य सरकारी कॉलेजों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा लग सकती है। 

आप यदि अपने आसपास के किसी सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस को देखेंगे तो वह सामान्यत:  इनसे कम ही होती है। 

College NameAverage Fees for B.Sc (1st year)
Atma Ram Sanatan Dharma College – [ARSD], New Delhi₹ 16,110
Deen Dayal Upadhyaya College, New Delhi₹ 18,745
PSG College of Arts and Science, Coimbatore₹ 7,000
Trivandrum University College, Thiruvananthapuram₹ 1,555
Ethiraj College for Women, Chennai₹ 10,056
St Xavier’s College, Ahmedabad₹ 9,985
Jamia Millia Islamia University-[JMI], New Delhi₹ 7,800
Government Arts College (Autonomous), Coimbatore₹ 1,375
Jai Hind College – [JHC], Mumbai₹ 6,130

Fees के लिए college की अधिकारिक वेबसाइट देखें –

किसी भी कॉलेज की बीएससी की फीस की सही जानकारी के लिए सबसे अच्छा यही होता है कि विद्यार्थी उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट से कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी लें। 

या फिर उससे भी अच्छा यह हो सकता है कि विद्यार्थी in person जाकर college visit करें और संबंधित कॉलेज के अधिकारी से बात करके फीस आदि के बारे में पूरी जानकारी लें। 

इससे विद्यार्थी को फीस के साथ-साथ अन्य कई जरूरी बातें भी पता चलती हैं। 

दाखिले की प्रक्रिया, एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज आदि जैसी और भी कई जानकारियां विद्यार्थी वहां से ले सकते हैं। 

बीएससी करने में कितना खर्च आता है?

सरकारी कॉलेज से बीएससी करने में औसतन 10 से 15000 का खर्चा आता है। वहीं प्राइवेट कॉलेज बीएससी के लिए आपसे 1-2 लाख या इससे भी ज्यादा फीस ले सकते हैं।

बीएससी में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

बीएससी में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को सामान्यतः अपने संबंधित स्ट्रीम में 55% से ज्यादा अंक लाने होते हैं। हालांकि अच्छे सरकारी कॉलेज में बीएससी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी है।

किस बीएससी कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी है?

High Paying B.Sc courses में BSC Computer Science, BSC nursing, BSc IT, BSc biochemistry, आदि आते हैं। इनके अलावा और भी कई बीएससी courses के बाद अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी है?’ इसके बारे में जानकारी ली है। 

सरकारी कॉलेजों में बीएससी के लिए औसतन फीस 10-15 हज़ार रुपए तक ही रहती है। 

अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में फीस में अंतर देखने को मिलता है। 

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

इससे संबंधित कुछ प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *