M.Ed की फीस कितनी है? | Fees for M.Ed Course

इस आर्टिकल में हम m.Ed कोर्स की फीस की बात करेंगे। 

दोस्तों आज के समय में बहुत से विद्यार्थी आगे चलकर एक शिक्षक के रूप में करियर बनाना चाहते हैं। 

भारत में शिक्षक बनने के लिए B.Ed करना जरूरी होता है। 

पर जो थोड़े उच्च स्तर या कहें कि ऊंची कक्षाओं के शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए B.Ed के बाद आगे M.Ed यानी master of education का course करना भी जरूरी होता है। 

बहुत से विद्यार्थी B.Ed के बाद M.Ed करते हैं ताकि वे teaching में और अच्छा करियर बना सके। 

M.Ed की फीस कितनी है?

M.Ed काफी पॉपुलर कोर्स है, ऐसे में जो विद्यार्थी इसे करने की सोचते हैं उनके मन में स्कूल से संबंधित एक बहुत ही कॉमन सवाल यह रहता है कि M.Ed की फीस कितनी है? या M.Ed course की fees कितनी होती है।

यहां हम विस्तार से जानेंगे कि M.Ed की फीस कितनी है? M.Ed करने में फीस के तौर पर कितना खर्चा आ सकता है? 

आज हम जानेंगे

M.Ed course की फीस

M.Ed की औसतन फीस 10,000 – 50,000 रुपए प्रति वर्ष है। 

M.Ed 2 साल की अवधि का कोर्स है जिससे इसकी कुल औसतन फीस 20,000 – 1,00,000 रुपए तक हो जाती है। 

जाहिर है सरकारी कॉलेज से m.Ed करने पर फीस कम लगती है, और वही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से m.Ed करते हैं तो उसके लिए सरकारी कॉलेज के चुनाव में आपको काफी ज्यादा फीस देनी पड़ती है। 

किसी सरकारी कॉलेज से M.Ed कोर्स करने में औसतन 15-20 हजार रुपए तक की फीस लगती है। 

वहीं प्राइवेट कॉलेज आपसे 1-1.5 लाख या कई बार दो लाख तक की फीस भी ले सकते हैं।

आपकी M.Ed की fees कितनी होगी यह निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से M.Ed का कोर्स करते हैं। 

सभी सरकारी कॉलेजों में फीस तो वैसे कम ही होती है और उनमें भी जो कुछ top government colleges/universities होती हैं, उनमें में एडमिशन मिल जाने पर आप इससे भी कम फीस में अपनी M.Ed की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

प्राइवेट कॉलेजों के लिए भी यही बात है, कुछ general private colleges की फीस top private colleges की तुलना में तो कम हो ही सकती है भले ही वह fees सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी ज्यादा हो। 

आप distance M.Ed course भी कर सकते हैं और उसकी fees इससे भी कम होती है। IGNOU समेत और कुछ open Universities distance courses ऑफर करते ही हैं। 

Govt. Colleges में M.Ed की fees

एक सरकारी कॉलेज से आप औसतन 15-20 हज़ार तक की फीस में तो अपने m.Ed का कोर्स पूरा कर ही लेंगे। 

Govt. Colleges के साथ बात यह हो जाती है कि इनमें दाखिले के लिए आपको सामान्यतः entrance exams पास करने होते हैं। 

जो भी top colleges/universities हैं जैसे की BHU, JNU, ALU आदि में दाखिला तो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही होता है। 

उनकी परीक्षाओं के अलावा अन्य कुछ प्रवेश परीक्षाएं भी होती है जिनके माध्यम से govt colleges में M.Ed में दाखिला होता है। 

DUET, BHU PET, JUET, AMU Test, MEET, Lucknow University m.Ed entrance exam आदि M.Ed में दाखिले के लिए होने वाले कुछ top प्रवेश परीक्षाओं के नाम हैं।

Private Colleges में M.Ed की fees

Private colleges में M.Ed की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में तो ज्यादा होती ही है। 

इनमें M.Ed की सालाना फीस ₹50000 या इससे ज्यादा तक की हो सकती है। 

कई प्राइवेट कॉलेजों में जैसे कि Amity University में M.Ed के लिए आपको ₹200000 फीस के तौर पर देने पड़ते हैं। 

हां,  Private colleges के साथ एक बात यह रहती है कि इनमें दाखिला बिना प्रवेश परीक्षा से गुजरे हो सकता है। 

ज्यादातर Private colleges बिना किसी प्रवेश परीक्षा के, merit basis यानी B.Ed में आए आपके अंकों के आधार पर भी आपको दाखिला दे देते हैं। 

अच्छे प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षा का स्तर पर काफी अच्छा रहता है, आप अच्छे resources के साथ वहां से अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं।

Top M.Ed Colleges और उनकी fees 

वर्तमान में भारत में 600 से भी ज्यादा colleges हैं जो M.Ed course offer करते हैं। 

यहां कुछ top M.Ed  colleges और M.Ed के लिए उनकी फीस की सूची दी गई है। 

इस list में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज शामिल है। 

यहां से विद्यार्थी एक बेहतर idea ले सकते हैं कि M.Ed की fees औसतन कितनी रहती है।

  • Mahatma Gandhi University, Kerala – INR 70,000
  • Kakatiya University, Telangana – INR 18,550
  • Ghulam Ahmed College of Education INR 45,200
  • Dr. D.Y. Patil Vidya Pratishthan – INR 90,000
  • Banasthali Vidyapith University – INR 1,35,000
  • Annamalai University – INR 88,500
  • Amity University – INR 2,04,000
  • Regional Institute of Education, Odisha – INR 8,540
  • Punjab University – INR 78,800
  • Mumbai University – INR 13,082
  • IAS Academy – [Ias], Kolkata – INR 47,500
  • The West Bengal University Of Teachers’ Training Education Planning And Administration- [Wbuttepa], Kolkata – INR 17,600
  • Secure Success Academy, New Delhi – INR 110,000
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University – [GGSIPU], New Delhi – INR 158,000
  • Bangalore University – [BU], Bangalore – INR 9,250
  • Bengaluru Central University, Bangalore – INR 24,500

इन्हें भी पढ़ें : नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है?

इन्हें भी पढ़ें : पीएचडी की फीस कितनी है ?

Fees की Exact जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं –

M.Ed की फिर अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है यह तो हम जान चूके हैं। 

पर fees की सबसे सही जानकारी के लिए सबसे अच्छा यही रहता है कि आप सीधे कॉलेज से संपर्क करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। 

आप कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं, या फिर सबसे अच्छा होगा कि आप in person जाकर ही संबंधित अधिकारी से बात करके fees की सही जानकारी प्राप्त करें। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जाना है कि M.Ed की फीस कितनी है? M.Ed करने में कितना खर्च आता है? 

यहां हमने सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेजों के M.Ed कोर्स के लिए फीस के बारे में बात की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द इसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *