सीटेट के लिए योग्यता क्या चाहिए? | CTET ke liye yogyata kya chahiye

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि सीटेट के लिए योग्यता क्या चाहिए? CTET की परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता क्या चाहिए? 

दोस्तों career के चुनाव में बहुत से विद्यार्थी teaching profession में जाना चाहते हैं, यानी एक टीचर बनना चाहते हैं। 

जो उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए सीटेट (CTET) की परीक्षा पास करनी होती है। 

बहुत से उम्मीदवार जो primary teacher बनने की इच्छा रखते हैं, CTET के लिए preparation करते हैं। 

जिन उम्मीदवारों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती, उनके मन में ctet से संबंधित कई प्रश्न रहते हैं। 

कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि सीटेट के लिए योग्यता क्या चाहिए होती है? या CTET में बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? 

सीटेट के लिए योग्यता क्या चाहिए?

यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि CTET के लिए योग्यता क्या चाहिए? 

CTET की परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता क्या मांगी जाती है। इसके साथ साथ हम CTET परीक्षा से संबंधित कुछ दुसरी बातों पर भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

CTET के लिए योग्यता क्या चाहिए?

असल में सीटेट के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानने से पहले, CTET क्या होता है, इस बारे में जान लेते हैं। 

CTET का पूरा नाम Central Teacher Eligibility Test होता है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह टीचर यानी शिक्षक बनने के लिए लिया जाने वाला एग्जाम होता है। 

CTET Exam एक ऐसी परीक्षा है, जिसके माध्यम से प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता की जांच की जाती है। 

इसका मतलब है कि जो भी उम्मीदवार प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें CTET की परीक्षा पास करनी जरूरी होती है। 

इस CTET परीक्षा को पास कर लेने के बाद उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। 

CTET की यह परीक्षा national level पर आयोजित कराई जाती है, इसीलिए इस परीक्षा की मान्यता देश का हर एक state में है।

CTET Exam का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अच्छे और योग्य शिक्षक चुनने का है। 

दोस्तों इस CTET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पहले पेपर के माध्यम से उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं, जबकि दूसरे  paper के जरिए कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। 

यह उम्मीदवार के ऊपर है, कि वह जिस कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं, वही paper देंगे। 

हम यहां सीटेट के लिए जरूरी योग्यता की जो बात कर रहे हैं, वह इन दोनों papers के लिए अलग-अलग चाहिए होती है। 

मतलब कि सीटेट पेपर 1 के लिए अलग योग्यता, और सीटेट पेपर 2 के लिए अलग योग्यता मांगी जाती है।

CTET paper 1 के लिए जरूरी योग्यता –

CTET eligibility criteria 2022 के अनुसार, कक्षा I से V तक के सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित educational qualifications में से न्यूनतम किसी एक को भी पूरा करना जरूरी है –

  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा में भी या तो उत्तीर्ण होना चाहिए या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंक और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक (बी.ई.एल.एड.) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या कक्षा 12 वीं में 50% अंक और विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या 50% या उससे अधिक अंकों के साथ स्नातक और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा वैसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. किया हो, उन्हें प्राथमिक स्कूल शिक्षक के रूप में नियुक्ति करने के लिए विचार किया जाएगा, शर्त यह रहती है कि वह अपनी नियुक्ति के 2 साल के भीतर Elementary Education) में B.Ed कोर्स कर चुका हो।

CTET paper 2 के लिए जरूरी योग्यता –

जो उम्मीदवार CTET पेपर- II के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बन सकते हैं। paper 2 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता में से किसी एक को पूरा करना जरूरी है। 

  • CTET paper 2 eligibility criteria में, उम्मीदवारों का किसी भी विषय में स्नातक पूरा कर लेना चाहिए, साथ ही और उम्मीदवार को elementary education में 2 साल के डिप्लोमा में पास या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या graduation में 50% अंक से पास और 1 वर्षीय बी.एड में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या कक्षा 12 वीं में कम से कम 50% अंक से पास और 4 वर्षीय बी.ई.एल.एड में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • या 12वीं कक्षा में 50% या उससे अधिक अंक से पास और B.A./ B.Sc.Ed. or B.A.Ed. में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • स्नातक (BA, B.Com, B.Sc, BBA, BCA, B.Tech) में कम से कम 50% अंक से पास और 1 वर्षीय B.Ed में उत्तीर्ण या अंतिम घोषणा होना चाहिए।

इसके अलावा कोई भी उम्मीदवार जिसने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड. कार्यक्रम पूरा किया है, वह भी इस paper की परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होते हैं। 

इसके साथ-साथ, कोई भी जो एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कर रहा है, वह सीटेट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है।

CTET के लिए जरूरी अन्य योग्यताएं –

इसके अलावा सीटेट के लिए जरूरी दूसरी योग्यताओं में राष्ट्रीयता और आयु सीमा आ जाती है। 

राष्ट्रीयता की बात करें तो उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। 

Age limit में उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु के लिए इसमें कोई सीमा नहीं रखी गई है। 

CTET की परीक्षा में बैठने से पहले विद्यार्थियों को सीटेट सिलेबस 2022 आदि के साथ-साथ इससे संबंधित दूसरी जरूरी चीजों की भी जांच कर लेनी चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने CTET के लिए योग्यता क्या चाहिए, इस बारे में बात की है। 

बहुत से विद्यार्थियों का सपना टीचर बनने का होता है, उनके मन में यह सवाल रहता है कि टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें? 

स्कूल में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी टीचर बनने के लिए CTET की परीक्षा पास करनी होती है। 

कई उम्मीदवारों के मन में सीटेट के लिए जरूरी योग्यता से संबंधित प्रश्न रहते हैं, यहां हमने इसी के बारे में चर्चा की है।

1 thought on “सीटेट के लिए योग्यता क्या चाहिए? | CTET ke liye yogyata kya chahiye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *