M.Ed कितने साल का कोर्स है? | Duration of M.Ed Course

इस आर्टिकल में हम M.Ed कोर्स की अवधि के बारे में बात करेंगे।

दोस्तों एक शिक्षक बनने के लिए भारत में B.Ed कोर्स करना अनिवार्य होता है। 

पर उच्च कक्षाओं का शिक्षक बनने के लिए या किसी अच्छे स्कूल में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों से B.Ed के बाद M.Ed की डिग्री भी मांगी जाती है। 

और इसीलिए बहुत से उम्मीदवार भारत में M.Ed का कोर्स करते हैं। 

जो विद्यार्थी B.Ed के बाद M.Ed करने का निर्णय लेते हैं उनके मन में इस कोर्स से संबंधित कई सवाल रहते हैं। 

उन सवालों में एक मुख्य सवाल यह भी है कि M.Ed कितने साल का कोर्स है? या M.Ed कोर्स की अवधि कितने वर्ष की होती है? 

इस आर्टिकल में हम मुख्य द्वार पर इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि M.Ed कितने साल का कोर्स होता है? 

M.Ed कितने साल का कोर्स है?

यहां हम इस कोर्स की अवधि से संबंधित सभी जरूरी बातों को जानेंगे। 

जैसे M.Ed करने के लिए maximum कितना समय मिलता है? या Open University से M.Ed कितने साल का होता है? आदि।

आज हम जानेंगे

M.Ed कितने साल का कोर्स है?

M.Ed 2 साल का course होता है। M.Ed कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है जिस दौरान विद्यार्थी शिक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं। 

जो भी विद्यार्थी M.Ed के कोर्स में दाखिला लेते हैं वे सामान्यत: 2 वर्ष में ही इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं। 

M.Ed के 2 वर्ष के इस पाठ्यक्रम को 4 सेमेस्टर में डिवाइड किया जाता है, 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर से कुल मिलाकर इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की बनती है। 

हालांकि कुछ कॉलेज M.Ed का कोर्स yearly भी ऑफर करते हैं यानी फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर, पर generally इसकी पढ़ाई semester wise ही की जाती है। 

M.Ed post graduation level का कोर्स होता है, जिसमें विद्यार्थियों को गहनता से शिक्षण का कार्य यानी पढ़ाने के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है।

Post graduation courses सामान्यतः 2 वर्ष की अवधि के ही होते हैं, और M.Ed के साथ भी वही बात है। 

2 वर्षीय इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार मुख्यत: तो शिक्षक, पर इसके साथ-साथ शिक्षा से संबंधित और भी कई क्षेत्रों में अच्छे career की तरफ देख सकते हैं। 

तो जिन विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न रहता है कि M.Ed कितने साल का होता है, उनके लिए सीधा उत्तर यही है कि M.Ed 2 साल का कोर्स है। 

यदि आप इस कोर्स के लिए जाना चाहते हैं तो आपको 2 वर्ष का समय देना होगा।

M.Ed course के बारे में

M.Ed का पूरा नाम Master of Education है। 

इस कोर्स के माध्यम से उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए जरूरी शिक्षा के कौशल को सीख सकते हैं। 

यह कोर्स generally B.Ed करने के बाद किया जाता है और जैसा हम आपको बता चुके हैं, इस कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। 

शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए M.Ed एक महत्वपूर्ण कोर्स है। 

इस कोर्स के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों को हासिल किया जा सकता है। 

शिक्षण के क्षेत्र में कई बड़े पदों लिए M.Ed कोर्स की डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है। 

इसके साथ-साथ कई ऐसे सरकारी और प्राइवेट नौकरी भी होते हैं, जिनमें योग्यता के तौर पर M.Ed कोर्स की डिग्री आवश्यक रूप से मांगी जाती है। 

देश में बहुत से कॉलेज हैं जो M.Ed का कोर्स ऑफर करते हैं। इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा और merit basis, दोनों माध्यम से होता है।

M.Ed कब कर सकते हैं?

वैसे तो जो विद्यार्थी M.Ed में दाखिला लेने की सोच रहे होते हैं उन्हें इसकी जानकारी होती है, लेकिन शुरुआत में कई विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न भी रहता है/रह सकता है कि M.Ed कब कर सकते हैं। 

M.Ed करने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करना होगा और उसके बाद आपको B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) की डिग्री लेनी होगी तब आप M.Ed के लिए जा सकते हैं। 

B.Ed के अलावा अन्य courses में, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन एजुकेशन (B.A.Ed.), फिर बैचलर ऑफ़ साइंस इन एजुकेशन (B.S.Ed.), फिर मास्टर ऑफ़ साइंस इन एजुकेशन (M.S.Ed.) इनमें से किसी भी कोर्स को करने वाले उम्मीदवार भी M.Ed course में दाखिला ले सकते हैं। 

Admission के बारे में जैसा हमने ऊपर कहा, बहुत सारे कॉलेज, M.Ed में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं। 

जबकि बहुत से आपके B.Ed के अंकों के आधार पर ही हैं आपको एडमिशन दे देते हैं। 

उम्मीदवारों के पास विदेश से भी M.Ed करने का विकल्प होता है। विदेश में M.Ed में दाखिले के लिए GMAT/GRE परीक्षा पास करनी होती है। 

इसके साथ-साथ विदेश में MEd कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL अंक english में होना जरूरी है। 

M.Ed के लिए maximum कितना समय मिलता है? 

यहां इस प्रश्न का मतलब है कि M.Ed करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कितने साल का समय दिया जाता है। 

ज्यादा से ज्यादा समय का मतलब है कि यदि आप इसकी परीक्षाओं में फेल होते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा कितने साल तक का समय आपके पास रहता है जिसमें आपको सारी परीक्षाओं को पास करके M.Ed का सर्टिफिकेट ले लेना होता है। इसका जवाब है 4 वर्ष। 

जितनी भी universities हैं, वे उम्मीदवारों को अपना M.Ed कोर्स पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 4 साल का समय देते हैं। 

तो यदि आप किसी semester में फेल होते हैं तो course में admission से लेकर, maximum 4 साल तक का समय आपके पास रहता है कि आप पूर्णतः इस कोर्स को पूरा कर लें। 

इन्हें भी पढ़ें

Open University से M.Ed कितने साल का है?

हमारे देश में कई open universities हैं, जो distance courses offer करते हैं। उदाहरण के लिए IGNOU सबसे पॉपुलर नाम है जहां से आप distance courses कर सकते हैं। 

M.Ed को भी distance कोर्स के तौर पर किया जा सकता है। 

अब जैसे किसी भी दूसरे पॉपुलर कोर्स के साथ होता है कि Open University से distance mode में उस कोर्स को करने के लिए ज्यादा समय दिया जाता है, तो ऐसे में विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी आता है कि Open University से M.Ed कितने साल का होता है? 

तो इसका भी जवाब 4 वर्ष ही है। 

आप यदि किसी ओपन यूनिवर्सिटी से M.Ed करने की सोचते हैं तो आप maximum 4 साल में उसे पूरा कर सकते हैं। 

हालांकि नियमित रहने पर आप 2 साल की अवधि में भी उसे पूरा कर ही सकते हैं। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जाना है कि M.Ed कितने साल का है। 

यहां हमने मुख्य तौर पर M.Ed कोर्स की अवधि के बारे में विस्तार से बात की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि रहने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

यहां तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *