कुकिंग कोर्स फीस | Cooking course fees

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘कुकिंग कोर्स फीस’। 

कुकिंग कोर्स की फीस कितनी होती है? 

कुकिंग कोर्स की फीस कितनी है? 

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो आगे चलकर cooking या इससे संबंधित क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। 

हां, यह बहुत ज्यादा common career option नहीं है, लेकिन आज के समय में होटल मैनेजमेंट को करियर के काफी अच्छे विकल्प के रूप में देखा जाता है, और इसमें कुकिंग भी आ जाता है। 

Cooking Courses या Culinary Arts Courses भी आज काफी पॉप्युलर है और काफ़ी विद्यार्थी इन courses में दाखिला लेते हैं। 

अब किसी भी अन्य कोर्स की तरह, cooking courses से संबंधित भी एक कॉमन सवाल जो इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोचने वाले बहुत से विद्यार्थियों के मन में रहता है कि कुकिंग कोर्स की फीस कितनी होती है? 

Cooking Courses की fees कितनी होती है?

कुकिंग कोर्स फीस

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम cooking courses के बारे में, और उनकी फीस के बारे में detail में जानकारी लेंगे। 

आज हम जानेंगे

कुकिंग कोर्स फीस

Cooking Courses की fees certificate courses के लिए ₹500 से लेकर, degree cooking courses के लिए ₹5-6 लाख या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है। 

Cooking Courses certification, diploma, undergraduate, postgraduate सभी levels पर offer किए जाते हैं, और इस आधार पर सभी अलग-अलग courses की फीस भी अलग-अलग होती है। 

Certification Cooking courses सबसे कम अवधि के होते हैं, और उनकी फीस भी सबसे कम होती है। 

आप 500 से 1000 रुपए तक में भी कई certificate cooking courses कर सकते हैं। 

Certification Courses online भी उपलब्ध होते हैं और वहां भी उनकी फीस आपको लगभग इतनी ही पड़ेगी। 

हां, सारे ही certification cooking courses इतने ही सस्ते नहीं होते हैं। 

अगर आप किसी पॉपुलर इंस्टीट्यूट से कोई अच्छा सर्टिफिकेशन कुकिंग कोर्स करते हैं तो उसकी फीस आपको थोड़ी ज्यादा भी देखने को मिल सकती है। 

इसके बाद डिप्लोमा लेवल पर भी कुकिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनकी fees अच्छे संस्थानों में 2-3 लाख तक हो सकती है। 

इसके बाद professional degree level (undergraduate और postgraduate) cooking या कहें culinary arts courses आ जाते हैं, और इनकी fees भी औसतन 2-3 लाख या इससे ज्यादा भी जा सकती है। 

अब हम एक-एक करके अलग-अलग स्तर पर उपलब्ध cooking courses, उनकी फीस, उनके लिए popular colleges आदि के बारे में बात कर लेते हैं। 

Cooking Courses की fees कितनी है?

Cooking Courses में certification, diploma undergraduate, postgraduate सभी courses आते हैं। 

सभी courses level, duration, fees आदि में अलग-अलग होते हैं। एक एक करके हम सभी के बारे में बात करते हैं। 

Certificate Level Cooking Courses

Certificate Level Cooking Courses को करने के लिए कोई बहुत ज्यादा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं चाहिए होती है। 

ये short term courses होते हैं जिन्हें विद्यार्थी दसवीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं। 

इनकी अवधि सामान्यतः कुछ महिनों की ही होती है, कुछ certificate courses ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक के हो सकते हैं। 

यहां हम कुछ पॉपुलर certificate level cooking courses के नाम, उनके लिए top college, और उनमें उनकी fees की list देखते हैं –

Course NameCourse Fees (Average)College Name
Certificate Course in Food ProductionINR 1,65,000Cook and Bakery Academy 
Craft Course in Food Production INR 30,000School of Catering Management 
Certificate in Food Production INR 10,000 – 1,20,000RLT International Institute
Certificate Course in BakeryINR 85,000JBL Academy 

Diploma Level Cooking Courses 

डिप्लोमा लेवल पर भी बहुत सारे कुकिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें विद्यार्थी सामान्यतः 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। 

डिप्लोमा कोर्स की अवधि सामान्यत: 1 साल की रहती है, पर कई courses आपको 6 महीने से लेकर 18 महीने तक के भी मिलते हैं। 

Certificate Course की तुलना में तो डिप्लोमा को अधिक महत्व दिया जाता है।

यहां हम कुछ पॉपुलर diploma level cooking courses के नाम, उनके लिए top college, और उनमें उनकी fees की list देखते हैं –

Course Name Course Fees (Average)College Name
Diploma in Culinary ArtsINR 4,00,000Academy of Pastry Arts, Mumbai
Advance Diploma in Culinary ArtsINR 2,65,000International Institute of Culinary Arts, Delhi
Diploma in Baking & Patisserie ProgramINR 3,00,000Food Consulate, Chennai
Diploma In Culinary Arts, Food Preparation and CookingINR 3,26,000Cook and Bake Academy, Delhi
International Level 2 Diploma in Culinary ArtsINR 6,00,000Palate Culinary Academy, Mumbai
Advance Diploma Professional Programmes Course in CulinaryINR 1,77,000Institute of Bakery and Culinary Arts, Delhi

इन्हें भी पढ़ें

Undergraduate Level Cooking Courses

Undergraduate Level Cooking Courses बाकी बैचलर्स लेवल डिग्री कोर्सेज की तरह ही होते हैं। 

इनकी अवधी सामान्यत: 3 सालों की ही होती है। 

कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी इन अंडरग्रैजुएट लेवल कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।

BHM यानी bachelor of hotel management इनमें सबसे पॉपुलर नाम है, पर इसके अलावा भी और कई कोर्सेज हैं।

यहां हम कुछ पॉपुलर undergraduate level cooking courses के नाम, उनके लिए top college, और उनमें उनकी fees की list देखते हैं –

Course Name Course Fees (Average)College Name
BHM in CulinaryINR 50,000 – 2,00,000IIHMCA, Hyderabad, Culinary Academy Of India, Hyderabad, IICA, New Delhi
Bachelor of Catering Technology and Culinary ArtsINR 40,000 – 2,00,000IIHM Hyderabad, Culinary Academy of India, Vedatya Institute, RVS college of Arts and Science
BA in Culinary ArtsINR 13,000 – 4,50,000Institute of Hotel Management Kolkata, MAHE Manipal, Institute of Hotel Management Aurangabad
BSc in Culinary ArtsINR 1,00,000 – 2,00,000Institute of Advanced Education and Research Kolkata, Ajeenkya DY Patil University, Pune, The Neotia University, Kolkata, Chitkara University, Patiala
BVoc in Culinary OperationsINR 20,000 – 2,00,000University of Pune, University of Lucknow, Andhra Loyola College, Tezpur University, St. Albert’s College, Kochi

Postgraduate Level Cooking Courses

अंडर ग्रेजुएट कुकिंग कोर्स के बाद आप पोस्टग्रेजुएट लेवल कुकिंग कोर्स के लिए जा सकते हैं। 

इनकी अवधि 1 से 3 साल तक के बीच होती है, जो अलग-अलग courses के लिए अलग-अलग होती है। 

कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास करने वाले उम्मीदवार इन कोर्सेज को कर सकते हैं। 

यहां हम कुछ पॉपुलर postgraduate level cooking courses के नाम, उनके लिए top college, और उनमें उनकी fees की list देखते हैं –

College NameCourse Fees (Average)College Name 
PGD in Culinary ArtsINR 45,000 – 1,90,000MAHE Manipal, Culinary Academy of India, VELS, Chennai
Master in Culinary Arts_Swami Vivekananda University

Online Cooking Courses की Fees

इनके अलावा, जैसा हमने ऊपर जाना था विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन कुकिंग कोर्स करने का विकल्प भी होता है। 

Coursera, Udemy, Edx आदि जैसे कई पॉपुलर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स है जो अलग-अलग कुकिंग कोर्सेज ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं। 

इन courses को भी आप certificate courses ही समझ सकते हैं, जिनकी अवधि कम से कम कुछ घंटे से लेकर ज्यादा से ज्यादा कुछ महीनो तक की हो सकती है। 

इन online courses की fees काफी कम ही रहती है। 

आप 300-500 रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 25-30 हज़ार तक में आसानी से एक अच्छा ऑनलाइन कुकिंग कोर्स कर सकते हैं। 

FAQ

कुकिंग कोर्स कितने साल का होता है?

कुकिंग कोर्स में, सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 6-12 महीनों से लेकर डिग्री कोर्स की अवधि 3 साल तक की होती है। अलग-अलग स्तर के कुकिंग कोर्सेज अलग-अलग अवधि वाले होते हैं।

कुकिंग के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

BHM in Culinary Arts, BSc in Culinary Arts, Master in Culinary Arts, Diploma in Culinary Arts आदि degree और diploma level के कुछ सबसे अच्छे कुकिंग कोर्स हैं।

कुलिनरी आर्ट्स क्या है?

खाना तैयार करने उसे पकाने से लेकर उसे प्रस्तुत यानी present करने की कला कुलिनरी आर्ट्स (culinary arts) यानी पाक कला कहलाती है। Cooking Courses को Culinary Arts Courses भी कहा जाता है।

भारत में शेफ बनने के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

भारत में शेफ बनने के लिए आप होटल मैनेजमेंट या कुलिनरी साइंस में बीएससी, बीए, एमए, बीबीए आदि courses में से कोई कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने कुकिंग कोर्स फीस के बारे में बात की है। 

यहां हमने आपको अलग-अलग स्तर के कुकिंग कोर्सेज और उनकी औसतन फीस के बारे में आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *