इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स’।
10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
10th के बाद बेस्ट कोर्स कौन-सा है?
दोस्तों career को लेकर सबसे बड़ा सवाल कहीं ना कहीं विद्यार्थियों के सामने 10वीं पास करने के बाद ही आता है।
कि दसवीं के बाद वे आगे कौन सा कोर्स करें कि वो आगे अपने पसंद का बेहतर करियर बना सकें।
10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें? 12वीं करें, डिप्लोमा करें या ITI करें?
यानी कि कुल मिलाकर कहें तो 10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स कौन-सा है?
10वीं कक्षा पास करने के बाद लगभग हर विद्यार्थी के मन में यह प्रश्न एक न एक बार तो जरूर ही आता है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
यहां हम 10वीं के बाद के सर्वोत्तम कोर्सेस के बारे में जानेंगे।
यदि आपको भी इसके बारे में जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
आज हम जानेंगे
10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स
भारत में 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के लिए कई सारे अच्छे courses के विकल्प हैं, उनकी सूची कुछ इस प्रकार से है –
- Class 11th और 12th (10+2)
- Diploma Courses
- ITI (Industrial Training Institutes)
- Polytechnic Courses
- Vocational Courses
- National Institute of Open Schooling (NIOS)
- Defence Services
- Armed Forces Preparatory Programs
- Entrepreneurship और Skill Development
- आदि
10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग होता है।
यह निर्भर करता है आपके interest, career goals और strengths पर।
जैसे ज्यादातर विद्यार्थी दसवीं पास करने के बाद पहले 12वीं ही करते हैं, पर फिर काफी संख्या में विद्यार्थी दसवीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला ले लेते हैं।
फिर वहां से विद्यार्थी आईटीआई या पॉलिटेक्निक का कोर्स भी करते हैं।
तो अलग-अलग विद्यार्थियों के हिसाब से 10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स की परिभाषा अलग-अलग हो जाती है।
10th के बाद के best courses
तो अब हम ऊपर बताए गए दसवीं के बाद के इन best courses के options को एक-एक करके थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Class 11th और 12th (10+2)
10वीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए higher education और उसके बाद अच्छे करियर के लिए यही सबसे traditional रास्ता है।
10वीं के बाद विद्यार्थी 11वीं कक्षा में दाखिला लेते हैं, जिसमें वे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से अपने रुचि के अनुसार किसी एक stream का चुनाव करते हैं।
11वीं कक्षा में चुने हुए stream के साथ 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी आगे अंडर ग्रेजुएट और फिर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस को करके वे आगे उनसे संबंधित क्षेत्र में करियर बनाते हैं।
degree courses के लिए eligible आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही होते हैं, इसीलिए 10वीं पास करने के बाद 11वीं 12वीं ही ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए सबसे बेस्ट course है।
Diploma Courses
कह सकते हैं कि जो विद्यार्थी थोड़ी जल्दी नौकरी लेना चाहते हैं, उनमें से काफी 10वीं पास करने के बाद डिप्लोमा courses में दाखिल लेते हैं।
10वीं पास करने के बाद आप Engineering, Computer Science, Paramedical, Hotel Management आदि में diploma कर सकते हैं।
इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत से अलग-अलग diploma courses का विकल्प देखने को मिल जाता है।
इन diploma courses की अवधि सामान्यतः 1 से 2 साल तक की होती है।
ये job oriented कोर्स होते हैं, जिनमें आपको किसी विशेष क्षेत्र में नॉलेज और प्रशिक्षण दिया जाता है।
10वीं के बाद सबसे अच्छे courses में डिप्लोमा भी एक काफी अच्छा विकल्प है।
Job oriented course होने के कारण इसके बाद आपको काफी जल्दी और अच्छी नौकरी मिलती है।
ITI (Industrial Training Institutes)
ITI भी एक तरह का डिप्लोमा कोर्स ही होता है।
इसमें विद्यार्थी अलग-अलग trades जैसे कि electrician, mechanical, plumbing, carpentry, welding आदि में technical degree लेते हैं।
ITI का पुरा नाम Industrial Training Institutes है, और यह भी 10वीं के बाद काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाले courses में आता है।
देश में हर राज्य में बहुत से national और state level के ITI संस्थान मौजुद हैं, जहां से आप ITI कर सकते हैं।
यह भी job oriented technical course होते हैं, और इसे करने के बाद आपको आसानी से technical field में नौकरी मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
Polytechnic Courses
Polytechnic Courses भी technical education पर focused courses होते हैं, जो engineering और technical fields में diploma offer करते हैं।
10वीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी polytechnic courses की तरफ़ जाते हैं।
Polytechnic करने के बाद आप engineering क्षेत्र में employment ले सकते हैं।
या फिर higher education के लिए polytechnic के basis पर ही b.tech जैसे किसी engineering course में lateral entry भी ले सकते हैं।
इंजीनियरिंग और इससे संबंधित कुछ क्षेत्रों में जल्दी नौकरी लेने के लिए दसवीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक भी एक बहुत अच्छा विकल्प है।
Vocational Courses
Vocational courses में fashion designing, multimedia, animation, culinary arts आदि के courses आ जाते हैं, और दसवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी इन courses का भी चुनाव कर सकते हैं।
यदि आपकी इनमें से किसी में भी रुचि हो और आप जल्दी उस फील्ड में करियर बनाने के लिए देख रहे हैं तो ये vocational courses hands on training के साथ job opportunities दिलाते हैं।
हालांकि ज्यादातर विद्यार्थी इनमें कोई डिग्री जैसा कोर्स करना ही पसंद करते हैं, क्योंकि तब उन्हें जॉब आदि के मामले में अधिक महत्व दिया जाता है।
लेकिन सीधा 10वीं पास करने के बाद भी आपके पास इन courses की तरफ़ जाने का विकल्प होता है।
National Institute of Open Schooling (NIOS)
NIOS का मतलब open schooling होता है।
Basically इसमें विद्यार्थियों को distance education का विकल्प मिलता है जिसमें की उन्हें नियमित तौर पर स्कूल नहीं जाना होता है।
वे अपने दुसरे interests को follow करते हुए भी अपना एजुकेशन कंप्लीट कर सकते हैं।
10वीं पास करने के बाद इच्छुक विद्यार्थी इस विकल्प को भी चुन सकते हैं।
NIOS से पढ़ाई करते हुए विद्यार्थी आगे बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भी appear हो सकते हैं।
Defence Services
यदि आपका लक्ष्य शुरू से ही Indian armed forces में करियर बनाने का है तो दसवीं पास करने के बाद NDA आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
10वीं पास करने के तुरंत बाद आप एनडीए की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं।
जिसे पास करने के बाद आपका नेशनल डिफेंस एकेडमी में दाखिला होता है, जहां से पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप इंडियन आर्म्ड फोर्सज में ज्वाइन कर सकते हैं।
डिफेंस में अच्छा करियर बनाने की इच्छा बहुत से विद्यार्थियों की होती है, ऐसे में उनके पास इसका एक विकल्प 10वीं पास करने के तुरंत बाद, इसी NDA के रूप में आता है।
तो, 10वीं के बाद के सर्वोत्तम कोर्स में विद्यार्थियों के पास मुख्यतः यही कुछ सारे options होते हैं।
दसवीं के बाद विद्यार्थी इन्हीं बताए गए कोर्सेज में से किसी एक को चुनते हैं।
हालंकि इनके अलावा और भी कुछ एक दो विकल्प आपके मन में आ सकते हैं, पर सामान्यतः वो काफ़ी कम विद्यार्थी ही चुनते हैं।
Class 11th और 12th (10+2), Diploma Courses, ITI, Polytechnic Courses, Vocational Courses आदि 10वीं के बाद किए जा सकने वाले कुछ सबसे अच्छे कोर्स हैं।
10वीं के बाद जल्दी जॉब लेने के लिए डिप्लोमा काफ़ी अच्छा विकल्प है। डिप्लोमा में आपको training का सार्टिफिकेट मिल जाता है, जिसके बाद आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है।
10th पास के आधार पर आप NDA, फिर SSC में MTS, GD Constable, इसके अलावा पटवारी, लेखपाल, ड्राइवर आदि समेत और भी कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
10वीं पास करने के तुरंत बाद आप data science का कोई professional course नहीं कर सकते हैं। 10वीं पास करने के बाद पहले 12वीं और उसके बाद आप data science के courses pursue कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ’10वीं के बाद सर्वोत्तम कोर्स’ के बारे में बात की है।
यहां हमने 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सबसे best courses के options के बारे में आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।