केमिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है? | Chemical engineering main salary kitni hoti hai

दोस्तों विद्यार्थियों से करियर field की बात करने पर, ‘इंजीनियरिंग’ सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा दिए जाने वाले जवाब में से एक होता है।

Medical को छोड़कर Engineering ही करियर का सबसे मुख्य option है।

अब इंजीनियरिंग में बहुत से branches होते हैं, जैसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग आदि।

इन्हीं में chemical engineering भी इंजीनियरिंग का एक काफी लोकप्रिय ब्रांच है।

Chemical engineering की पढ़ाई करके भी विद्यार्थी कई क्षेत्रों में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

इसीलिए बहुत से विद्यार्थी इंजीनियरिंग में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं।

अब केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे या केमिकल इंजीनियरिंग चुनने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में एक बहुत ही कॉमन सवाल कई बार आता होगा कि केमिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

केमिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है?

या केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अभ्यार्थी कितनी सैलरी तक की जॉब ले सकते हैं?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे। जानेंगे कि केमिकल इंजीनियरिंग में सैलरी कितनी होती है? Chemical engineers की औसतन सैलरी कितनी होती है? 

आज हम जानेंगे

Chemical engineering में सैलरी कितनी होती है?

सीधा यदि सैलरी की बात करें तो chemical engineering के बाद उम्मीदवार की औसतन सैलरी 3.5 से 4 लाख रुपए प्रति वर्ष तक की रहती है।

भारत में यदि केमिकल इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो इसकी range 1.5-2 लाख प्रति वर्ष से लेकर आगे 12-15 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी जा सकती है।

अब सैलरी की यह जो रेंज है, इसका मतलब है कि शुरुआत में जाहिर है केमिकल इंजीनियर्स को कम सैलरी दी जाती है।

पर जैसे-जैसे उनका काम में अनुभव बढ़ता है उसी हिसाब से उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। 

1 साल या उससे कम का अनुभव रहने पर आपको केमिकल इंजीनियर के तौर पर शुरुआती सैलरी ही मिलेगी जोकि 15 से 20 हज़ार रुपए प्रति महीने की उससे थोड़ी ज्यादा तक की हो सकती है।

वहीं यदि एक केमिकल इंजीनियर के तौर पर यदि आपको चार-पांच वर्ष या इससे ज्यादा का अनुभव हो जाता है, तब आपकी सैलरी 5-6 लाख रुपए प्रति वर्ष या इससे भी ज्यादा 10-12 लाख रुपए प्रति वर्ष तक भी चली जाती है।

केमिकल इंजीनियरिंग के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी यह कई बातों पर निर्भर करती है।

जैसे कि सबसे पहले तो आप किस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करते हैं, गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में सैलरी में अंतर हो ही सकता है।

फिर आप किस post पर नौकरी प्राप्त करते हैं, salary इस पर भी निर्भर करती है।

Chemical engineering के अलग-अलग designations में – 

Chemical process engineer 

की औसतन सालाना सैलरी 5 लाख रुपए तक की रहती है। जोकि अनुभव के साथ बढ़ती है।

Junior chemical engineer 

की salary औसतन 2.5 से 3 लाख रुपए सालाना तक रहती है। 

Chemical plant operator 

की सैलरी औसतन 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है, यह भी अनुभव के साथ बढ़ती है।

Chemical analyst 

की औसतन सालाना सैलरी 2.8 लाख रुपए तक रहती है। इसमें सैलरी बढ़ कर सालाना 10-12 लाख तक भी चली जाती है।

Chemical operator 

की सैलरी की बात करें तो यह लगभग 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है जो आगे चलकर 7-8 लाख सालाना तक जा सकती है।

Diploma chemical engineer 

की सैलरी औसतन 2.5 से 3 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है। यह बढ़कर पांच-छह लाख तक भी चली जाती है।

Senior chemical engineer 

की सैलरी की बात करें तो यह औसतन 6 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है, जो कि आगे चलकर सालाना 15 लाख तक पहुंच सकती है।

Assistant chemical engineer

इनकी औसतन सैलरी 4 लाखों रुपए प्रति वर्ष तक रहती है, इस पद पर आगे चलकर सैलरी 10 लाख रुपए सालाना तक चली जाती है।

Trainee chemical engineer 

की औसतन सैलरी 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तक रहती है, जो कि आगे 4 लाख रुपए सालाना तक चली जाती है।

Chemical engineering के बाद किन क्षेत्रों में अच्छी सैलरी वाली नौकरी ले सकते हैं?

Private और सरकारी दोनों ही sectors में केमिकल इंजीनियर की जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

भारत में कई हमारी अपने देश की chemical industries और multinational companies हैं, जो केमिकल इंजीनियर को अच्छी सैलरी के साथ जॉब ऑफर करती हैं।

Freshers यानी केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले नए उम्मीदवारों को आसानी से chemical engineer के तौर पर 20 से 25 हजार रुपए प्रति महीने की नौकरी मिल जाती है।

वहीं experience के बाद तो सैलरी और भी high होती है।

नौकरी देने वाले क्षेत्रों की बात करें तो chemical engineering करने के बाद उम्मीदवार oil and gas industry, energy industry, food industry, chemical and allied products, pharmaceuticals, utilities companies, और government departments आदि में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Chemical engineers के लिए jobs offer करने वाले सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में कई सरकारी कंपनी जैसे-

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • गेल लिमिटेड
  • एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड 

आदि मुख्य कंपनियों का नाम आता है। इनमें समय-समय पर केमिकल इंजीनियरिंग के पद पर भर्ती निकालती रहती है। 

इनके अलावा कई फार्मा कंपनियां जैंसे  

  • पिरामल हेल्थकेयर लिमिटेड
  • रनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड
  • फिजर इंक 
  • निरमा 

आदि में भी केमिकल इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकलती रहती है। और इन कंपनियों में केमिकल इंजीनियर को सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती है।

इनके अलावा कुछ recognised companies में chemical engineers की ave. Salary(per annum)

Bharat Petroleum  – ₹ 12.9L, 1-3 yrs experience – (₹3.3 – ₹19) L

IG Petrochemicals   – ₹ 4.3L, 2-7 yrs experience – (₹3.3 – ₹5.7) L

Reliance Industries Limited   – ₹ 5.8L, 1-10 yrs experience – (₹3 – ₹9.3) L

Grasim Industries    – ₹ 5L, 1-10 yrs experience – (₹3 – ₹7.5) L

Honeywell Uop    – ₹ 11.3L, 0-8 yrs experience – (₹5 – ₹19.5) L

Meghmani Finechem   – ₹ 2.9L, 1-5 yrs experience – (₹1.9 – ₹4.9) L

Nirma      – ₹ 3.8L, 1-6 yrs experience – (₹2.8 – ₹5.3) L

Gujarat Fluorochemical  – ₹ 3.3L, 1-4 yrs experience – (₹2.9 – ₹4.2) L

DIVI’S Laboratories  – ₹ 2.6L, 0-2 yrs experience – (₹2 – ₹3) L

Covalent Laboratories  – ₹ 2.2L, 0-2 yrs experience – (₹1.6 – ₹2.9) L

Colourtex   – ₹ 2.6L, 1-4 yrs experience – (₹2.1 – ₹3.5) L

Amines & Plasticizers  – ₹ 4.5L, 4-9 yrs experience – (₹4.2 – ₹4.8) L

Toyo INK   – ₹ 3L, 1-2 yrs experience – (₹2 – ₹3.7) L

Deccan Fine Chemicals   – ₹ 3.2L, 1-7 yrs experience – (₹2.1 – ₹4.6) L

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने chemical engineering में सैलरी कितनी होती है, इस बारे में चर्चा की है।

Chemical engineering भी engineering में एक बेहतरीन trade है, जिसके बाद एक बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हमने केमिकल इंजीनियर की औसतन सैलरी, उसके जॉब प्रोफाइल्स और जॉब फील्ड की बात की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *