BSTC की तैयारी कैसे करें? | BSTC preparation kaise karein

दोस्तों यदि आप राजस्थान राज्य से बिलॉन्ग करते हैं, और वहां प्राइमरी कक्षाओं यानी कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक का टीचर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको BSTC course करना होता है। 

असल में इसी कोर्स को हम d.el.ed के नाम से भी जानते हैं, जो प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए एक अनिवार्य कोर्स है। 

Rajasthan State के प्राइमरी टीचर बनने के इच्छुक विद्यार्थी 12th के बाद bstc कोर्स के लिए ही जाते हैं। 

राजस्थान में teaching line में बीएसटीसी एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

BSTC में दाखिले के लिए entrance exam देना होता है।

जो विद्यार्थी BSTC में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं, और इससे संबंधित एक बहुत ही obvious सवाल लगभग हर विद्यार्थी के मन में रहता है कि BSTC की तैयारी कैसे करें? 

BSTC की तैयारी कैसे करें?

BSTC preparation कैसे करें? BSTC entrance exam की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे। BSTC की प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए सभी जरूरी बातों पर चर्चा करेंगे। 

आज हम जानेंगे

BSTC की तैयारी के लिए जरूरी tips

BSTC की अच्छी preparation के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –

  • इसके syllabus को अच्छे से समझें।
  • Best Books का चुनाव करें।
  • Previous year papers हल करें।
  • Regular study करें।
  • Online/Offline Classes कर सकते हैं।
  • Mock test दें।
  • आदि।

BSTC की प्रवेश परीक्षा कोई बहुत ज्यादा कठिन नहीं होती है, परंतु बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करते हैं जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है, और इसीलिए उसकी प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाना जरूरी हो जाता है। 

BSTC entrance exam की अच्छे से तैयारी के लिए बताए गए इन टिप्स के बारे में विस्तार से बात करने से पहले BSTC के बारे में थोड़ी और जानकारी ले लेते हैं।

BSTC की संक्षिप्त जानकारी

Full form से शुरु करें तो BSTC का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate होता है। 

यह खास तौर पर राजस्थान राज्य के लिए एक certificate course है, और इसे ही हम आज डीएलएड (d.el.ed – diploma in elementary education) के नाम से भी जानते हैं। 

BSTC course पूरा होने के बाद को उम्मीदवार को एक प्रमाण पत्र मिलता है जिससे वे प्राइमरी टीचर बन सकते हैं, हालांकि एक प्राइमरी टीचर बनाने के लिए सिर्फ इस कोर्स की डिग्री काफी नहीं है, इसके लिए उनका REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) क्वालीफाई करना जरूरी होता है। 

BSTC course 2 साल का है, जिसे सामान्यत: विद्यार्थी 12वीं के बाद ही करते हैं, 12वीं ही इसके लिए न्यूनतम जरुरी शैक्षणिक योग्यता है। 

इस BSTC कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। 

BSTC कोर्स के लिए 12वीं के बाद Science, Commerce, Arts या किसी भी stream के students apply कर सकते हैं।

BSTC में Admission के लिए हर साल bstc entrance exam लिया जाता है। 

प्रवेश परीक्षा के result के बाद merit list निकाला जाता है, फिर उसके आधार पर काउन्सलिंग की जाती है और मेरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों को BSTC करने के लिए कॉलेज मिलता है। 

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप REET की परीक्षा पास करके आप राजस्थान में एक primary teacher बन सकते हैं। 

BSTC entrance exam के लिए apply आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com से कर सकते हैं।

BSTC की तैयारी कैसे करें?

अब हम बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए जरूरी इन सभी बातों के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में पर अच्छे से समझ लेते हैं।

इसके syllabus को अच्छे से समझें 

BSTC entrance exam की सही से तैयारी के लिए सबसे पहला कदम इसके सिलेबस को अच्छे से समझना है। 

BSTC syllabus की विस्तार से जानकारी विद्यार्थी बीएसटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं, यहां से ले सकते हैं। 

Syllabus को अच्छे से समझने के बाद ही आपको आईडिया मिलेगा कि आपको इसमें कुल मिलाकर क्या-क्या चीजें पढ़नी हैं। 

इससे आप समझ पाएंगे कि आपने इसके सिलेबस में से कौन कौन से टॉपिक से पढ़े हुए हैं, और कौन-कौन सी चीजें आपको पढ़नी है, किनपर आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

Best Books का चुनाव करें

Syllabus को अच्छे से समझ जाने के बाद आपको पढ़ाई के लिए सबसे अच्छी किताबों का चुनाव करना होगा। 

BSTC entrance exam की तैयारी के लिए मार्केट में उपलब्ध इसकी सबसे अच्छी किताबे कौन सी हैं, इसकी जानकारी के लिए आप सबसे ज्यादा बिकने वाली या सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स द्वारा खरीदे जाने वाले books का चुनाव कर सकते हैं। 

BSTC खुद कोई official books जारी नहीं करता है लेकिन अलग-अलग प्रकाशन के इसके बहुत से books available हैं, इसके अलावा आप grammer आदि के लिए अलग से किताबें भी ले सकते हैं।

Previous year papers हल करें

BSTC entrance exam की किस तरह के प्रश्न आते हैं, परीक्षा के दौरान किस तरह से सही time maintain आदि किया जा सकता है, इसके लिए विद्यार्थियों को बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के Previous year papers यानी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए, इससे उन्हें एग्जाम पैटर्न परीक्षा के वातावरण आदि की सही समझ मिलती है। 

पढाई पूरी कर लेने के बाद एग्जाम से पहले ज्यादा से ज्यादा BSTC previous year papers को हल करना तैयारी में फायदेमंद होता है।

Regular study करें

BSTC entrance exam की तैयारी के दौरान इन सभी बातों का ध्यान रखने के साथ-साथ रेगुलर स्टडी यानी नियमित तौर पर पढ़ाई करना भी बहुत जरूरी होता है। 

कम समय में बहुत ज्यादा मेहनत ना करके यदि आप पर्याप्त समय से Regular study शुरू कर देते हैं तो आसानी से बिना किसी समस्या के आप बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर लेंगे। 

नियमित समय से पढ़ें, और revision भी करते रहें।

Online/Offline Classes कर सकते हैं

इसके entrance exam की better Preparation के लिए आप classes भी कर सकते हैं, कई सारी कोचिंग भी हैं, जो बीएसटीसी की तैयारी करवाती है। 

हालांकि बीएसटीसी कोई बहुत ज्यादा कठिन भी नहीं होती है जिसकी preparation के लिए आपको किसी coaching को ज्वाइन करने की आवश्यकता पड़े। 

लेकिन फिर भी यदि आपको जरूरत लगे तो आप Online भी घर बैठे बीएसटीसी के कई टॉपिक्स को पढ़ सकते हैं। 

इसके अलावा यूट्यूब पर भी इसकी बहुत सारी पाठ्य सामग्री उपलब्ध है।

Mock test दें

Previous year papers solve करने के साथ-साथ आपको परीक्षा से पहले Mock test भी देना चाहिए। 

आपको बहुत से पढ़ाई के apps मिल जाएंगे जहां आप BSTC entrance exam का mock test दे सकते हैं। 

इसमें free और paid दोनो apps होते हैं। Mock test में आप exam के जितने निर्धारित समय में ही exam जैसे ही प्रश्न हल करते हैं।

BSTC entrance exam की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को इन बातों का ही ध्यान रखना चाहिए। 

इस तरह विद्यार्थी BSTC की सही से तैयारी कर सकते हैं। 

इसके अलावा BSTC से संबंधित अन्य कुछ सवालों के लिए जैसे बीएसटीसी के लिए योग्यता? आदी की जानकारी उम्मीदवार यहां से ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीएसटीसी की तैयारी कैसे करें इस टॉपिक पर बात की है। 

यहां हमने BSTC entrance exam की अच्छे से प्रिपरेशन के लिए जो कुछ जरूरी बातें हैं, उनके बारे में चर्चा की है। 

इसके साथ-साथ हमने BSTC से संबंधित कुछ और जरूरी बातों को भी जाना है।

1 thought on “BSTC की तैयारी कैसे करें? | BSTC preparation kaise karein”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *