बीएसटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | BSTC exam subjects

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि बीएसटीसी में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं? 

BSTC में कौन-कौन से विषय होते हैं? bstc exam में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं? 

बीएसटीसी की परीक्षा में कौन-कौन से विषय रहते हैं? 

दोस्तों राजस्थान स्टेट में प्राइमरी टीचर यानी कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाला teacher बनने के लिए BSTC course करना जरूरी होता है। 

जो विद्यार्थी राजस्थान में प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं वे 12th के बाद bstc कोर्स के लिए ही जाते हैं। 

इसी कोर्स को हम अब d.el.ed के नाम से भी जानते हैं। 

राजस्थान में टीचिंग लाइन में बीएसटीसी एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है, बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कोर्स में दाखिला लेते हैं। 

दाखिले के लिए इसमें प्रवेश परीक्षा देनी होती है, और इससे संबंधित एक obvious सवाल जो विद्यार्थियों के मन में रहता है और काफी जरूरी भी है कि bstc में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यानी बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न रहते हैं?

बीएसटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इस लेख में हम इसी पर अच्छे से चर्चा करेंगे। 

जानेंगे कि बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम में किन किन विषयों से प्रश्न रहते हैं? 

BSTC एग्जाम के सारे विषयों और उनसे आने वाले topics के बारे में ही हम जानेंगे।

आज हम जानेंगे

BSTC exam के subjects

बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में –

  • Mental Ability
  • General Awareness of Rajasthan
  • Teaching Aptitude
  • Language (इसमें Hindi, English और Sanskrit)

इन विषयों से प्रश्न रहते हैं। 

Language में एक english रहता है, और एक हिंदी या संस्कृत में से कोई एक, आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं। 

Jobs

bstc कोर्स में दाखिले के लिए हर साल इसकी प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, और उस प्रवेश परीक्षा में ऊपर बताए गए चार विषयों से प्रश्न रहते हैं। 

BSTC एंट्रेंस एग्जाम के subjects और उनके सिलेबस के बारे में विस्तार से बात करने से पहले हम bstc कोर्स के बारे में सभी जरूरी जानकारी ले लेते हैं।

BSTC का पूरा नाम Basic School Teaching Certificate होता है। यह खास तौर पर राजस्थान राज्य के लिए एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है, और वर्तमान में इसे ही हम डीएलएड (d.el.ed) के नाम से भी जानते हैं। 

इसके लिए अप्लाई आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com से कर सकते हैं।

BSTC course पूरा होने के बाद candidates को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल वे प्राइमरी टीचर बनने के लिए कर सकते हैं, हालांकि प्राइमरी टीचर की नौकरी लेने के लिए उनका REET क्वालीफाई करना जरूरी होता है। 

BSTC दो साल की अवधि का कोर्स होता है, जिसे सामान्यत: विद्यार्थी 12वीं के बाद ही करते हैं, 12th इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है। 

इस BSTC कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं (1 से 5 तक) के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, यानी यह प्राइमरी टीचर का कोर्स है। 

इस BSTC कोर्स के लिए 12वीं के बाद Science, Commerce, Arts या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी अप्लाई कर सकता है। 

BSTC में Admission के लिए हर साल bstc entrance exam आयोजित होता है। 

Entrance Exam के result के बाद merit list निकलती है, फिर काउन्सलिंग की जाती है और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज मिलता है। 

College से यह BSTC का कोर्स पूरा करने के बाद आप REET की परीक्षा पास करके आप राजस्थान में एक primary teacher बन सकते हैं। 

BSTC entrance exam के subjects के बारे में

अब हम, बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा में जिन 4 विषयों से प्रश्न रहते हैं उनके topics या कहें कि BSTC entrance exam syllabus के बारे में जानकारी ले लेते हैं।

Mental Ability

  • Reasoning ( तार्किक योग्यता)
  • Analogy
  • Discrimination (विभेदीकरण)
  • Relationship (संबंधता)
  • Analysis
  • Logical Thinking

Mental Ability विषय से bstc entrance exam में इन topics से प्रश्न रहते हैं। 

General Awareness of Rajasthan

  • Rajasthan के Historical Aspect
  • Political Aspect
  • Art, Culture and Literature Aspect,
  • Economic Aspect
  • Geographical Aspect
  • Folklife, Social Aspect
  • Tourism Aspect
  • etc.

हिंदी में

  • राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक पहलू
  • राजनीतिक पहलू
  • कला संस्कृति और साहित्य पहलू
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक पहलू
  • लोक जीवन, सामाजिक पहलू
  • पर्यटन पहलू
  • आदि

General Awareness of Rajasthan के विषय से bstc entrance exam में इन topics से प्रश्न रहते हैं। 

Teaching Aptitude

  • Teaching Learning
  • Leadership Quality
  • Creativity
  • Continuous and comprehensive Evaluation
  • Communication skill
  • Professional Attitude
  • Social Sensitivity

हिंदी में

  • शिक्षण अधिगम
  • नेतृत्व गुण
  • सृजनात्मकता
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, सम्प्रेषण कौशल
  • व्यावसायिक अभिवृति
  • सामाजिक संवेदनशीलता

Teaching aptitude subject से bstc entrance exam में इन topics से प्रश्न रहते हैं। 

Language 

इसमें Hindi, English और Sanskrit से प्रश्न रहते हैं।

Hindi

  • शब्द ज्ञान – प्रयायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि और वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरें और कहावतें
  • संधि 
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

English

  • Comprehension 
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of sentences
  • Kinds of sentences
  • Sentence completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One World Substitution
  • Spelling Errors
  • etc.

Sanskrit

यह केवल BSTC संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए होता है।

  • स्वर
  • व्यंजन
  • उच्चारण स्थान
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोट्लकार, लंगलकार, विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग)
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु, एवं, कर्मधारय)
  • लिंग और वचन
  • विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

इन तीनों अलग अलग Languages में इनके निम्नलिखित topics से bstc entrance exam में प्रश्न रहते हैं। 

BSTC entrance exam paper में mental ability यानी मानसिक क्षमता से 150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं, राजस्थान की सामान्य जागरूकता से भी 150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं, फिर शिक्षण योग्यता से भी 150 अंक के 50 प्रश्न रहते हैं। 

Language या भाषा की क्षमता से अंग्रेजी से 60 अंक के 20 प्रश्न रहते हैं, और संस्कृत या हिंदी दोनों में से किसी एक से 90 अंक के 30 प्रश्न रहते हैं। 

अगर आप संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप इसका चुनाव करेंगे।

इस तरह कुल मिलाकर 50+50+50+20+30 = 200 प्रश्न रहते हैं। और प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक के हिसाब से कुल 600 अंकों की परीक्षा होती है। 

प्रश्न पत्र में 4 विषयों के 4 खंड होते हैं, समय अवधि 3 घंटे की होती है और कोई negative marking नहीं होती है। 

BSTC से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी जैसे BSTC के लिए योग्यता की जांच विद्यार्थी यहां से कर सकते हैं।

Conclusion

यहां दिए गए इस आर्टिकल में हमने BSTC में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं, इस बारे में जाना है। 

यहां हमने bstc entrance exam में जिन subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं उनके बारे में बात की है। 

हमने bstc entrance exam के subjects के syllabus की भी जानकारी ली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *