बीएसटीसी (BSTC) के लिए बेस्ट बुक्स | Best Books for BSTC

इस आर्टिकल में हम बीएसटीसी की तैयारी के लिए उपलब्ध best books के बारे में बात करेंगे।

दोस्तों खास तौर पर राजस्थान राज्य मेंं bstc (इसे pre d.el.ed भी कहा जाता है) एक लोकप्रिय कोर्स है, जोकि प्राइमरी टीचर बनने के लिए विद्यार्थियों को करना होता है।

BSTC course में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसकी परीक्षा में बैठते हैं, इसीलिए इसमें सफल होने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि उन्हें इससे संबंधित सभी जानकारी हो।

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण सवाल जो शुरुआत में हर विद्यार्थी के मन में रहता ही है कि bstc के लिए best books कौन सी है?

best books for bstc? या बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?

बीएसटीसी (BSTC) के लिए बेस्ट बुक्स

इस लेख में हम मुख्यत: इसी की चर्चा करेंगे। हम bstc के जानकारों और इसकी परीक्षा में सफल होने वाले toper students द्वारा recommend किए जाने वाले best books को जानेंगे।

bstc के लिए market में उपलब्ध best books की बात करेंगे।

आज हम जानेंगे

BSTC के बारे में –

BSTC का पुरा नाम Basic School Teaching Certificate है। बीएसटीसी 12वीं के बाद किए जाने वाला दो साल की अवधि का एक certificate teaching course है।

BSTC कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

BSTC course पूरा होने के बाद आपको REET की परीक्षा पास करनी होती है, और फिर आप एक प्राइमरी टीचर के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं।

इस BSTC कोर्स के लिए Science, Commerce, Arts किसी भी वर्ग के विद्यार्थी eligible होते हैं।

BSTC में Admission के लिए हर साल bstc entrance exam आयोजित होता है, जिसके result के बाद काउन्सलिंग की जाती है, और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज मिलता है।

College से BSTC का कोर्स पूरा करने के बाद आप REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teacher) की परीक्षा पास करके आसानी से राजस्थान में एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। 

BSTC preparation के लिए best books –

अब हम राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की बात करते हैं।

BSTC ही नहीं बल्कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए best books की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

राजस्थान बीएसटीसी 2022 में appear होने की सोचने वाले उम्मीदवारों के लिए या जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है।

BSTC exam pattern  syllabus की जानकारी विद्यार्थी BSTC में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते हैं? यहां से ले सकते हैं।  

थोड़ा सा इसके subjects की बात करें तो राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में मुख्य रूप से चार खंड होते हैं।

मानसिक क्षमता (reasoning), राजस्थान की सामान्य जागरूकता (general awareness of Rajasthan), शिक्षण योग्यता (teaching aptitude) और भाषा क्षमता (language इसमें – हिंदी/अंग्रेजी और संस्कृत)।

BSTC की तैयारी के लिए बाजार में sufficient books available  हैं।

यह परीक्षा काफी प्रतिस्पर्धी होती है इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए।

यहां हम Rajasthan BSTC 2022 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की बात करते हैं।

 Rajasthan BSTC 2022 के लिए best books 

  • Rai publication Pre BSTC 2021 : Rajasthan BSTC 3 in 1 super set 2021 (Pre d.el.ed) (guide solved and model papers) 
  • Lakshya Pre BSTC 2021 (लक्ष्य प्री बीएसटीसी 2021)
  • Pre BSTC guide with free solved paper (फ्री सॉल्वड पेपर के साथ प्री बीएसटीसी गाइड)
  • Rajasthan BSTC Pre d.el.ed exam 10 model test paper (राजस्थान बीएसटीसी (प्री डी.ईएल.एड.) परीक्षा 10 मॉडल टेस्ट पेपर)
  • Sikhwal Ujjwal D. EI. Ad (BSTC) entrance exam 2022 general/Sanskrit 
  • Rajasthan BSTC Pre d.el.ed guide 2021 with free solved papers (राजस्थान बीएसटीसी (प्री डी.ईएल.एड।) गाइड 2021 मुफ्त हल किए गए पेपर के साथ 
  • Rajasthan general knowledge: An  Introduction (राजस्थान सामान्य ज्ञान: एक परिचय 
  • General intelligence (सामान्य बुद्धि)
  • Teaching aptitude and teaching attitude (टीचिंग एप्टीट्यूड और टीचिंग एटीट्यूड)
  • Lucent Rajasthan general knowledge (ल्यूसेंट राजस्थान सामान्य ज्ञान)
  • Lakshya Rajasthan 2020-21 part 2: Art and Culture of Rajasthan (लक्ष्य राजस्थान 2020-21 भाग 2 – राजस्थान की कला, संस्कृति व्यतिहास)

Subject wise best books for BSTC –

Reasoning

  • Reasoning test : verbal and nonverbal 
  • तार्किक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण   
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण
  • सामान्य बूढ़ी और तरक्षशक्ति परीक्षा    

Teaching Aptitude

  • Teaching aptitude and teaching attitude
  • Teaching aptitude (with MCQs) + Teaching aptitude and teaching attitude: for all teacher recruitment exams (old edition) (set of 2 books)    
  • Teaching aptitude (with MCQs) + B.ed entrance exam guide (popular master guide) + Teaching aptitude and teaching attitude:  for all teacher recruitment exams (old edition) (set of 3 books) 
  • Teaching aptitude and teaching attitude for entrance exam (old edition)

General Awareness 

  • Utkarsh Rajasthan current affairs September 2021. (Along with free Arihant Rajasthan political map book) 
  • Lucents राजस्थान सामान्य ज्ञान (सामनी ज्ञान) पुस्तक हिंदी में   
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान (सामनी ज्ञान) new edition 2021
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान – एक नज़र में   
  • दिशा राजस्थान जीके परीक्षा 2021 | 18th edition 2021

Hindi 

  • 2021 के लिए सामान्य हिंदी की पुस्तक (सिविल सेवा, टीईटी/टीजीटी/पीजीटी/नेट, राज्य स्तरीय पीसीएस और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए)   
  • व्याकरण – हिंदी
  • Lucents की संपूर्ण हिंदी व्याकरण और रचना

English

  • Wren and Martin High school English grammar and literature book (old edition) 
  • English grammar and literature for all competitive exams (अंग्रेजी व्याकरण और रचना सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए)   
  • Essential English for competitive exams – second edition (प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक अंग्रेजी – दूसरा संस्करण)
  • English for competitive exams

Sanskrit

  • राजस्थान बीएसटीसी (सामन्या)/बीएसटीसी (संस्कृत) प्रवेश परीक्षा    
  • राजस्थान बीएसटीसी (सान्या) / बीएसटीसी (संस्कृत) entrance exam solved papers
  • लक्ष्य प्री बीएसटीसी 2021 संस्कृत भाषा के साथ नवीनतम और पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ बीएसटीसी परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक
  • Agrawal India Sikhwal Ujjwal Rajasthan BSTC d.el.ed entrance exam general Sanskrit model paper sikhwal publications  (new edition) 2020
  • राजस्थान बीएसटीसी/एनटीटी/बीएसटीसी संस्कृत प्रवेश पूर्व शिक्षा विभाग group-1   
  • Sanjeev Rajasthan wonder 7 BSTC general Sanskrit (entrance Exam) 10 model paper 2 solved model papers

ऊपर बताए गए यह सारी किताबें BSTC की परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपलब्ध कुछ सबसे अच्छी किताबें हैं।

जो भी विद्यार्थी बीएसटीसी की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें निम्नलिखित किताब को पढ़ना चाहिए।

इसके अलावा बीएसटीसी से संबंधित दूसरी कुछ जानकारियां जैसे बीएसटीसी के लिए योग्यता?  इत्यादि की जानकारी विद्यार्थी यहां से ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीएसटीसी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बात की है।

यहां हमने बीएसटीसी का इंटरेस्ट एग्जाम की तैयारी के लिए मार्केट में उपलब्ध कुछ सबसे अच्छी किताबों के नाम जाने हैं।

परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन किताबों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *